Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best munasif_life Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best munasif_life Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmunasif meaning in hindi, munasif meaning in urdu, munasif meaning, munasif, hindi love shayari for life partner,

  • 1 Followers
  • 129 Stories

Sanskar Singh Kunwar

वो शाम सी खूबसूरत थी ,
मैं भोर सा काला,
उसके बाद रात थी मेरे बाद सुबह।।— % & #nightthoughts #love #munasif_e_mirza #munasif_life #munasiflove #sanchal #yqastheticthoughts

Sanskar Singh Kunwar

सफर तो हर जगह का होता है ,
पर कोई अपना नही होता है।।
मुसाफिर आते है कि खुशी से लगता है अपने हो जाएंगे, 
फिर उनके उम्मीदों की रेल आते ही  
वो अपने रास्तो पर निकल जाते है।।
कई हमराही मिलते है,कई अपने जैसे लगते है,
जब यकीन हो कि वो साथ देंगे 
तबतक वो भी निकल जाते है।।
परीक्षक भी मिलते है जाचने नापने के लिए,
गलती होतो सुधारते है और 
सही हो तो मुस्कुरा कर निकल जाते है।।
ठहरता तो कोई नही फिर भी 
हम हर गाड़ी की खुशी पहले जैसी ही दिखते है।।
क्या पता कभी हमको भी मिल जाएगा हमसफर 
साथ देने वाला मिल जाएगी 
एक गाड़ी हमारे रास्तो की भी हम भी निकल जाएंगे 
उसको पकड़कर हो जाएंगे हम भी किसी रास्ते के और 
पहुच जाएंगे अपनी मंज़िल पर।।— % & #munasif_e_mirza #munasif_life #life

Sanskar Singh Kunwar

गुनेहगार था अपनी खुशियों का इसलिए दगा दिया सबने,
उनकी खुशियों का होता तो आज भी पूज रहे होते सब।। #hindi #munasif_e_mirza #munasif_life

Sanskar Singh Kunwar

मिल जाते है हर रोज़ कुछ चेहरे मुस्कुराते हुए,
ना खामोशी के बादल,ना कोई शिकवा लिए हुए,
युही अफसोस रहता था चेहरे पर हर रोज़ कभी,
आज मुस्कराने लगे हम भी उन्हें देखते हुए।।
उम्मीद न थी यू निकलने की वहाँ से 
साज़िशें जो कुछ लोग थे लगाए हुए,
हमारी खामोशी को कमज़ोरी समझकर 
लोग हारने की उम्मीद थे लगाए हुए,
बस फिर युही आज़ाद हो गए हम भी 
चुप्पी भी चुप सी हो गयी हमारी,
हँस दिया जोर से महफ़िल में फिर 
उनके खुशियों पर देखा यू मरहम लगते हुए।।

 कुछ लोग मिल गए.......



#हिंदी #योरकोट_हिंदी #munasif_e_mirza #munasif_life #lifequotes #lifestory

Sanskar Singh Kunwar

सालो ज़िन्दगी अंधेरो में बताई थी, 
कोई युही भगवान नही बन जाता है। जय हो🙏
#हिन्दू #भगवान #ईश्वर #munasif_e_mirza #munasif_life

Sanskar Singh Kunwar

खुदसे ही हारता हु हर पल, 
किसी रोज़ जीत भी जाऊंगा,
पत्थरो पर चलते चलते,
अब रास्ता भी बनाऊंगा।।
तुम साथ दो या दूर रहो,
अब कोई उम्मीद न तुमसे पाऊंगा,
बहुत देखे अपने मैने,
कभी तुम्हारे लिए कौन? बन जाऊँगा।।
तुम भी तो थे उस रात वहां,
जहाँ बोला था जीत के आऊंगा,
तुम अब रातो पर ध्यान रखो,
मैं खुद सवेरा बन जाऊँगा।।
माना संघर्ष बहुत है अब भी,
उसको भी हरा कर दिखाऊंगा,
चाहे अब हो जाये कुछ,
जो मेरा है वो पाउँगा।। #motivationalquotes #munasif_e_mirza #munasif_life #astheticthoughts #motivation #inspirationalquotes

Sanskar Singh Kunwar

समंदर भी जीत लू  जहाँ भी पा लू, 
गीरकर सीखा है जिंदगी जीना,
अब चाह दु तो आसमा भी झुका लू।। #motivation #motivationalquotes #munasif_e_mirza #munasif_life #yqbaba #yqastheticthoughts #nightthoughts

Sanskar Singh Kunwar

आ गया उन गलियों से जिसमे बदनामी झेली थी,
क्या पता था फिर से भागने की जरूरत बन जाएंगी वो....... #हिंदी #munasif_e_mirza #munasif_life #lifequotes #yqquotes #sanskarquotes

Sanskar Singh Kunwar

तुम्हारी शांति ही तो खूबसूरती है,
वरना हँसी तो यू बाजरो में भी मिलती है।। #munasif_life #munasif_e_mirza #munasiflove #lovequotes

Sanskar Singh Kunwar

कभी इन मेलों में दुनिया मिलती थी हमारी , 
ना दाम से मतलब था न उसकी गुणवत्ता से,
लेकिन अब ख्वाहिशें बाज़रू सी हो गयी है।। #बाजारू #हिंदी #munasif_e_mirza #munasif_life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile