Find the Best रामराज्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरामराज्य की, रामराज्य,
Vicky Yadav
White चुनाव RESULTS 2024 आरंभ है प्रचंड कल भगवा सूरज इठलाएगा, भारत का जर्रा जर्रा कल वंदे मातरम गाएगा, देखकर जीत सनातन की दुश्मन भी थर्राएगा, घर–घर घी के दीप जलेंगे, राम राज्य हीं आएगा। विक्की यादव (शौर्य) ©Vicky Yadav #election_results #लोकतंत्र #जय_श्री_राम #नया_भारत #lokshabhaElection2024 #आरंभ_है_प्रचंड #भारत_माता_की_जय #मोदी_सरकार_फिर_से #राममंदिर #रामराज्य
Yudhishther Pipalwa Rahi
ram lala ayodhya mandir सम्पूर्ण हुई सदियों की प्रतीक्षा, खत्म हुआ वनवास...!! अवध के सिंहासन पर विराजे, आज फिर #श्री_रामचन्द्र भगवान...!! #रामराज्य #rAAhi ©Yudhishther Pipalwa Rahi #ramlalaayodhyamandir #jai #SHRI #Ram #ishq #tum #or #Hum #gaalib❤️ #rAAhi✍️✍️
Archana Chaudhary"Abhimaan"
राम मिलकियत चंद लोगो की नही हो सकते। कहने से सिर्फ राम हमारे नही हो सकते। गर पाना हो राम को तो सुपुत्र बनना होगा त्याग कर साम्राज्य का सरल जीवन जीना होगा। हर स्त्री को सम्मान देना होगा। नारे लगाने से, राम हमारे नही हो सकते। बेर मानवता दिखा कर खाना होगा। अहिल्या को जुल्मों से मुक्ति दिलाना होगा। मनुष्य के साथ बानरो को भी अपनाना होगा। कहने से सिर्फ राम हमारे नही हो सकते। अंगना सजाने से राम हमारे नही हो सकते। हर घर ज्योत जलाकर खुशियां मनाना होगा। भाई बहनों को हमेशा हृदय में बसाना होगा। झूठ कपट का डंका रुकवाना होगा। अन्याय के खिलाफ़ शस्त्र उठाना होगा। सबसे स्नेह बढ़ाना होगा। तभी राम हमारे होंगे हम सबके प्यारे होंगे। ©Archana Chaudhary"Abhimaan" #रामराज्य
Nidhi Pant
राम से मुक्ति पाना ही प्रारब्ध था रावण की बुद्धि भ्रष्ट होने का। लंका जलकर ख़ाक होना संकेत था उसके विनाश का। ये उसके दंभ का पर्दा था जो टिकाए ना टिका। राम राम कहते अस्त हुआ एक योद्धा के काल का। अहम-आदर्श के द्वंद्व का वो दौर था।जीत होती राम की, शुरुआत थी रामराज्य की। इतिहास दोहराता हुआ हर काल सिखलाता यही, राम के आदर्श स्थापित हों हर युग में यूं ही।हर काल के रावण के विरुद्ध एक राम हो तो बात है, आदि हो या अंत जीत सच की हो यही एक आस है। #रामराज्य #२००वेंकोट 🏹
Akshit Ojha
" रामायण का सार " लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी निडरता और कौशल्या सा दुलार निषाद सा प्रेम , हनुमान सी सक्ति सबरी सी उदारता, अंगद सी शक्ति परशुराम सा क्रोध , श्रीराम सी धीरता विभीषण सा घरभेदी , लवकुश सी वीरता गुरुजनों की दीक्षा ,सीता की परीक्षा उर्मिला सा विरह, जनक सा लाचार शूपणखा सी चपला, मंदोदरी सा प्यार ऋषि मुनियों का आश्रम वानरों का परिश्रम श्री राम सा राजा अयोध्यावासियों सी प्रजा सुसैन वैद्य सा ज्ञान बाली सा योध्या महान समाज में कुरीतियों और बुराइयों का नाश और कड़-कड़ में श्रीराम का वास जिससे सीखे समस्त परिवार कुछ ऐसा है रामायण का सार कुछ ऐसा ही रामायण है लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी तैयारी, कौशल्या सा दुलार रामायण सा ज्ञान
कुछ ऐसा ही रामायण है लछमन सा भाई ,विभीषण सा आग कैकेयी सा मोह और राम ,दशरथ ,सीता भरत सा त्याग सुगीव सी यारी ,राम सीता सा प्यार रावण सी तैयारी, कौशल्या सा दुलार रामायण सा ज्ञान
read moreNeetish Patel
हजारों की भीड मे वो अकेला खडा है मारने की खातिर उसको मेला लगा है पर हर बरस तो उसका वध होता है फिर कैसे ये रावण उठ खडा होता है ।। किसी को ये सोचने की फुर्सत कहां है राम जी करेंगे वध बस इतना ही पता है शायद अब रस्म बदलने की जरूरत है राम जितनी ही अब रावण की जरूरत है ।। #दशानन #विजयादशमी #बदलाव #रामराज्य #रावण_राज्य #yqbaba #yqhindi
#दशानन #विजयादशमी #बदलाव #रामराज्य #रावण_राज्य #yqbaba #yqhindi
read moreसाहस
और उस कुंभ के संचालक आप होते, तो जलकुंभी ही बन जाते। #भगवान #भगवान् #राम #राममंदिर #श्रीराम #रामराज्य #raammandir #YourQuoteAndMine Collaborating with Atul Verma
#भगवान #भगवान् #राम #राममंदिर #श्रीराम #रामराज्य #raammandir #YourQuoteAndMine Collaborating with Atul Verma
read moreDr Jayanti Pandey
राम राज्य नहीं आया अबतक, कहकर सरकार को कोसेंगे दो सौ रुपए की छूट मिल जाए तो ताहिर हुसैन को पोसेंगे। सबसे लम्बी कतार में लगकर भी ,चचा हर सुविधा को ले लेंगे मुफ्त का राशन और धन पाकर, देश को हर दिन लानत भेजेंगे। नेता भ्रष्ट हैं कहते हैं और खुद पांच पांच सौ में बिक जाते हैं जाति धर्म और मज़हब के ठेकेदारों, गुंडों को भी जितवाते हैं। फिर संविधान की शपथ ले लेकर , ये देश में नफ़रत फैलाते हैं बाबा साहेब की सौगंध खाकर भी, ये जिन्ना जैसे बन जाते हैं। आजादी जो मिली है तुमको, जाने कितने ही बलिदानों से सब मिट्टी में मिला रहे हैं, बिजली और प्याज के दामों पर। #रामराज्य .. #jayakikalamse #hkkhindipoetry #yqdidi
#रामराज्य .. #jayakikalamse #hkkhindipoetry #yqdidi
read moreभुवनेश शर्मा
रामायण का उद्देश्य अब पूर्ण हुआ शिक्षा तुम ग्रहण करो हम सब तो देव थे फिर भी निर्वहन जीवन के सिद्धांतों का हमने किया संयम, समर्पण और व्यावहारिकता सदा मन में बनाए रखना मैं कोई भगवान नहीं हर प्राणी में परमात्मा की दिव्यज्योत प्रकाशित है हर भाई लक्ष्मण और भरत के समान है यदि तुम राम बन सको हर नारी सीता है तुम उसकी पवित्रता का सदा सम्मान करना 🌹राम सिया राम सिया राम जय जय राम 🌹 ❣️❣️❣️ रामानंद सागर जी की इस दिव्य और अलौकिक रामायण को देखकर हम सब धन्य हो गए हैं जैसे साक्षात ईश्वर के दर्शन हमें हुए ❣️❣️अब हमारा उद्देश्य है समस्त रामायण के गुणों को अपने जीवन में उतारना ताकि जीवन को नई दिशा मिल सके😊😊😊 जय सियाराम जी ❣️🌹🍯🏹🏹😊😊👏👏👏 #रामायण #राम #सीता #जीवन #सीख #प्रेम