Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शॉप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शॉप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove शॉप, शॉप्स नियर में, mohabbat शॉपिंग, शुभ मुहूर्त फॉर धनतेरस शॉपिंग, शुभ मुहूर्त फॉर न्यू शॉप ओपनिंग,

  • 4 Followers
  • 9 Stories

Sk

#शॉप की खेती

read more

Pravin Kumar

read more
मासूम  "एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर चढ़ती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ?

जी बेटा बोलो क्या काम है ?

अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही मम्मी पापा के पास है, में आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी।

शॉप कीपर की आंखे नम हो जाती बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत किया करो। 

जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है कि भगवान ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्ते चढ़ गई तो 

शिक्षको से गुजारिश है  अगर बच्चे कोई कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैराह नही ला पाते तो जानने की कोशिश कीजिये के कही उसकी गुरबत उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की पढ़ाई के खातिर आप शिक्षक लोग मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्के संवार भी सकती है।🙇🙇🙏🙏

writer_jitendra_Rathore

*आखरी मुलाकात*

दोस्तो मोहहबत शब्द सुनने में जितना  हसीन लगता है।  उतना ही कठिन है इसे निभा पाना ।


आज चार साल बीत गए थे मुझे तुम्हारे साथ पर  लगता है जैसे कल की है बात है ,अब याद करने जाऊ भी तो याद केवल वह मुलाकात आती है जो आखरी साबित हुई ।कहने को वो मुलाकात थी पर मिलने की जगह बिछड़ने का दस्तूर साथ लाई थी
याद आती है तो तुम्हारी वह छवि झुकी नजरें और बहुत मुश्किलों से जुटाई गई हिम्मत के बाद तुम्हारी होठों से निकले वह शब्द *कि अब खत्म करते हैं ना*
यह बात आज भी मेरे जेहन में एक ताबूत बनाए हुए हैं कि यह सवाल था या फिर तुम्हारा फैसला मर्जी दोनों की थी क्योंकि *आज इस मोड़ पर हमारा यह रिश्ता धोई हुई उस आसमानी कमीज की तरह था जो साफ तो थी लेकिन उसमें पड़ी सिलवटें उसके पुराने होने का एहसास हर पल दे रही थी*
मेरे जाने की वजह तुम्हारे उस वक्त बताने का दिल नहीं किया आज सोचा खुद से ही  कह दू शायद तुम ही भी सुन लो कि मेरी खुशियां मुझे तुम तक ले आई और अब तुम्हारी मुझे तुमसे दूर लेकर जा रही हैं हेलो हाय और कैसे हो के बाद ही वो खामोशी इसे तोड़ने की हिम्मत ना हो और ना ही उसमें बहके  खामोश रहने की बस इंतजार था तेरे मुंह सेकुछ शब्द निकलने का ताकि मैं भी अपने दिल की बात खुलकर कह सको इतने में तूने बोल ही दिया कि कुछ लाए नहीं मेरे लिए।
 मेरा सब कुछ तो तू ही थी और तू खुद को ही लेकर जा रही थी इस के बदले में रुखसती की अदायगी मांग रही थी इतने में तुम फिर बोली कि आज तो समय पर आते और मेरा वही पुराना बहाना ऑटो नहीं मिल रहा था वहां पहुंचकर तुमको इतना गौर से देखने के बाद इन आंखों को समझा लिया था कि थे तुम ही हो पर यह दिल तो हकीकत जानता ही था *कि यह तुम वह तुम नहीं जो तुम हुआ करती थी और  तुम ये तुम होकर मेरे दिल को  सुकून कभी नहीं। से सकती*।
वहां उस काफी शॉप के इतने शोर के  होने के बावजूद उस शोर को सुनने के बजाय मेरे कानों को तेरी खामोशी सुनाई दे रही थी फिर तुमको इतना गोर से देखने के बाद तुम्हारे सामने मुझे यह समझ आया कि वह लड़के तू कितना आगे  बढ़ आया है वह भी इस वक्त जब मेरे मन में उठ रहे सवालों को परे कर हिम्मत जुटा र कर तुझे तेरे सारे सवालों के जवाब दे रहा था इतने में तेरा सवाल आया कि कोई क्या कोई वजह बची है साथ रहने 

की क्या तुझे सिर्फ तू होने की वजह से प्यार करना काफी नहीं । *सभी पुराने किस्से उठाकर मेरी गलतियों की लिस्ट ले तो आई थी दहेज में पर सुन रिवाज बढ़ाते हुए मैहर में एक लिस्ट मेरी भी कबूल कर*।
 और बस इल्ज़ामात  का सिलसिला शुरू हो गया


*" अच्छा चल यह बात बता दे वह निशान भी लेकर जाएगी क्या जो तेरे लैक्मे वाले काजल ने तेरी नाम आंखों के आंसुओ के साथ मिलकर मेरी मेहरून कमीज की सीधी हाथ की बाजू पर लगाया था* क्योंकि वह निशान काफी है मुझे वापस उस दुनिया में ले जाने के लिए जहां से बड़ी हिम्मत जुटाने के बाद भाग पाया हूं आज शब्दों से ज्यादा बातें खामोशियां कर रही थी चलो इसी बहाने जिंदगी भर साथ रहने की एक झूठी चाह मर रही थी
 *तुम वहां बैठी अपनी आंखों के सामने रखी कॉफी को नमकीन किए जा रही थी ।अरे बुद्धू लड़की अगर इतना ही गम था, तो मुझे छोड़कर क्यों जा रही थी*
 आज तुम्हें जाने से एक बार भी नहीं रोका क्योंकि आज
*मैं रेगिस्तान में पल रहे उस नागफनी की तरह था जिसे बारिश का इंतजार तो रहता है पर उसके ना होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता*
तभी देर हो रही थी मैं चला चलती हूं का बहाना देख कर तुम उठने लगी सोचा तुम्हें घर तक छोड़ दूं तो जवाब मिला अब किस हाथ में कॉफी शॉप से बाहर निकल कर रूखसती की रस्में अदा कर रही थी कि यह  बेरहम मौसम  ओर उसकी बेपरवाह बारिश।

*बारिश आज भी वही थी बस फर्क इतना था कि हर बार तेरे साथ भीगते  थे लेकिन आज तेरे पास भीग रहे हैं*


*फिर मिलते हैं का झूठ को लेकर तुम उन कदमों को मुझसे दूर बढ़ा चुकी हो जो कदम तुम शायद बहुत पहले उठा चुकी थी ।*
वहां से निकल कर तुम दांए और मैं बाय   चल दिया कुछ पल को ठहरा हमारा वक्त अब फिर चल दिया ।
 उस वक्त मन में    एक बात रह गई  कि *वाह लड़की कितनी आसानी से संसार की रस्मो को जूठला रही हो मेरे हिस्सा का मै तो पहले ही ले जा चुकी थी ,अब मेरे हिस्से की तुम भी लेके जा रहीं हों।*
आज कहने को हमेशा की तरह तू मेरे साथ थी पर गम इसी बात का है कि यह हमारी आखिरी मुलाकात थी। to #thestorytellingshow1

खामोशी और दस्तक

पूरे एक महीने के बाद वो मिले .....एक कॉफी शॉप मेंं ...राज अपने दोस्तों के साथ ek frnd का B'day injoy कर रहा था , वहां archu vihu के साथ आई , खुले बाल, हल्की लिपस्टिक , ब्लेक सूट, हल्का काजल , bhut सिम्पल पर ख़ूबसूरत और उसकी मुस्कान लबों पर , किसी को तलाशती आँखे और एक बेचैनी भी सबकी घूरती निगाहों से, राज काफ़ी waqt से था वहां , archu , vihu के साथ शॉप मेंं आई पर उस वक्त full थी jgh वो दोनो ढूंढ़ने लगे जगह तभी राज के दोस्त की नज़रे vihu से टकरा गई B' day boy था । sir उसने आवाज़ लगाई और vihu के पा

read more
ishq है तुम से   7  #NojotoQuote पूरे एक महीने के बाद वो मिले .....एक कॉफी शॉप मेंं ...राज अपने दोस्तों के साथ ek frnd का B'day injoy कर रहा था , वहां archu vihu के साथ आई , खुले बाल, हल्की लिपस्टिक , ब्लेक सूट, हल्का काजल , bhut सिम्पल पर ख़ूबसूरत और उसकी मुस्कान लबों पर , किसी को तलाशती आँखे और एक बेचैनी भी सबकी घूरती निगाहों से,  राज काफ़ी waqt से था वहां , archu , vihu के साथ शॉप मेंं आई पर उस वक्त full थी jgh वो दोनो ढूंढ़ने लगे जगह तभी राज के दोस्त की नज़रे vihu से टकरा गई B' day boy था । 
sir  उसने आवाज़ लगाई और vihu के पा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile