Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जन्मदिनमहाप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जन्मदिनमहाप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 7 Stories

Neha Pathak

*आवारा सपनें*

आजकल  जल्दी ही सो  जाया करती हूँ! 
थक जाती हूँ तो रात को ही चैन पाती हूँ! 
कुछ ख्वाहिशों को पूरा करने रोज निकलती हूँ! 
आवारा सपनें है उन्हीं को सच करना चाहती हूँ! 

ख़ुद को पाती लोगों की भीड़ में, 
मैं भी उस भीड़ में  खो जाती हूँ! 
मूँद कर पलकों को रात भर जागा करती हूँ! 
बाते करती  अँधेरों से पर  ख़ामोश रहती हूँ! 

इच्छाओं का अंत तो नहीं होता,
मग़र शौक़ बहुत कम रखती हूँ! 
चाहिए मुझे बस इतना की गुजारा हो जाए, 
मैं अपना नहीं अपनों के लिए जीना चाहती हूँ! 

मुक्त रखूं अपनों को हर चिंता से, 
उनके लिए ही कमाना चाहती हूँ!
 
ऐ ख़ुदा मेरी इतनी सी दुआ कुबूल कर दे। 
मेरे अपनों के दामन खुशियाँ भरपूर करदे। 
बना सहारा मुझे की मैं कुछ काम आ सकूँ, 
मेरी माँ मुस्काते रहे,पिता का सिर गर्व से उठे। #kkआवारासपने
#कोराकाग़ज़
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba #yqdidi #हवा

Rimjhimシ︎

इस नन्हें दिल की एक ही ख्वाहिश 
दिन की पहली प्रार्थना में आपका दीदार शामिल हो❤ Hayyee mere kabhi na pure hone wale spne😂😂
Luv uh falane🤣🤣🤣

#kkपहलीप्रार्थना 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

Rimjhimシ︎

कोशिश बहुत करी रोकने की 
लेकिन उसने एक ना सुनी 
पकड़ कर रखी तारिख 
लेकिन उसने खिसका दिया पन्ना 
डाँटा बहुत गुस्से में 
उसने भी अपनी अकड़ दिखाई 
समझाया उसे जी जान लगाकर 
लेकिन वो ढीठ था 
सबके पसीने छूट गए 
लेकिन वो ना रुका ना थमा 
बहती नदी सा बहता चला गया 
कोई कर भी क्या सकता था 
आखिर वो समय था  #kkबहतीनदीसावक़्त 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़
#rzwotm 
#rzwotm_oct 
#deewani03

Rimjhimシ︎

कुछ पल का साथ देकर 
वो खामोशी के साये में छोड़ गया 
ज़ज्बातों के बाज़ार में 
वो मेरी रूह का व्यापार कर गया 
मुस्कान की वज़ह बनकर 
वो आँसुओं का कारन बन गया 
सहारा बनकर हर मुसीबत में 
वो मुझे बेबस कर गया 
तुम्हारा, हाँ तुम्हारा, 
तुम्हारा कुछ पल का साथ 
मुझे पल पल के लिए मोहताज़ कर गया  #kkकुछपलकासाथ#जन्मदिनकोराकाग़ज़#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता#collabwithकोराकाग़ज़#कोराकागज़ #rzwotm #rzwotm_oct #deewani03


Dated: 01/10

Collaborating with Dilse Collab

💞Seema Yadav💞

*तुम्हें मेरी कसम*
हाथ तो थाम लिया है
क्या साथ चल पाओगे
ये रिश्ता कुछ दिन का नहीं
क्या उम्र भर निभा पाओगे
हो जाए कभी गर गलती
तो क्या मुझे माफ़ कर पाओगे
खुल जाए कभी मेरे अतीत के पन्ने
तो क्या तुम मुझे गले लगा पाओगे
तुम्हें मेरी कसम है सच सच बतलाना
इतना सुनने के बाद भी मुझे अपनाओगे #kkतुम्हेंमेरीक़सम 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता

💞Seema Yadav💞

**पहली प्रार्थना**
हे! ईश्वर मेरी पहली प्रार्थना स्वीकार करना
मेरे माँ - बाप को हमेशा स्वस्थ रखना
हे! ईश्वर मेरी दूसरी प्रार्थना स्वीकार करना
मेरे माँ - बाप जैसे सास - ससुर देना
हे ! ईश्वर मेरी तीसरी प्रार्थना स्वीकार करना
लिख नहीं सकती बस आप समझ लेना
 🙈🙈🙈🙏🙏🙏🏼🙏🏼 #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#kkपहलीप्रार्थना

💞Seema Yadav💞

कब तक रहोगे पत्थर दिल, हमसफ़र 
जान के सच्चाई तुम पिघल ही जाओगे
जब होगी ही नहीं मेरी कोई गलती इसमें
यकीनन ख़ुद ही आके मुझसे माफ़ी मांगोगे #collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकागज
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
 #जन्मदिनकोराकाग़ज़    
#kkपत्थरदिलहमसफ़र

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile