Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best eudaimonia17_11 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best eudaimonia17_11 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouteudaimonia meaning in marathi, eud quotes, eudaimonia meaning, eudaimonia machine, eudaimonia examples,

  • 1 Followers
  • 90 Stories

Mk131138

Aye dost! #eudaimonia17_11 #yqdidi #yqhindi poetry love #Friendship

read more
Aye dost!
 अब भूल गया मैं वो गिले सिकबे सारे,
और छोड दिया है, अब मैने वो गुरुर मेरा, तूने तो तब पहचान कर भी अनजाना कर दिया था हमें, चल आखिर अब तो बता दे,कि क्या था उस दिन कसूर मेरा।। Aye dost!



#eudaimonia17_11 
#yqdidi #yqhindi 
 #poetry #love 
#friendship

Mk131138

और फिर गायेंगे वो राग पुराने जिनमें जिन्दा कई किस्से हमारे अब जल्द ही हम मिलेंगे तुमसे।। #eudaimonia17_11 #yqdidi #yqhindi love .

read more
अब फिर से आस बंधा दी तुमने 
 अब जल्द ही हम मिलेंगे तुमसे
         तब सुनेंगे तुम्हारे हाल ये तुमसे
और फिर गायेंगे वो राग पुराने
             जिनमें जिन्दा कई किस्से हमारे
अब जल्द ही हम मिलेंगे तुमसे।।
             

     और फिर गायेंगे वो राग पुराने
             जिनमें जिन्दा कई किस्से हमारे
अब जल्द ही हम मिलेंगे तुमसे।।
             

#eudaimonia17_11
#yqdidi #yqhindi
#love .

Mk131138

मैं हूं एक अनजाना सा #मुसाफिर, मुझे मेरे सफर में गुमनाम ही रहने दो।। एक दिन दो गज जमीन के नीचे बनाना है, #आशियाना अपना , तो छीन लेना सब मुझसे बस मेरा घोंसला रहने दो।। #yqhindi #yourquotedidi #eudaimonia17_11

read more
मैं हूं एक मुसाफिर अंजान सा ,मुझे अनजान ही रहने दो,
खोया रहता हूं अपने सफर में ,तो तुम मुझे गुमनाम ही रहने दो।।

चला हूं जो कभी तन्हाई की तलाश में, 
तुम मेरी राहों को सुनसान ही रहने दो।।

हां,चुना है दर्द को हमसफर मैंने , 
तो तुम दूर रहो ना मुझसे, 
मुझे ही खुद सब सहने दो।।
 
अगर दिखूं तुम्हें फिर कभी मैं,
तो तुम भी मुस्कुराओ,और Please 
मुझे अपने आप में ही खुश रहने दो।

और एक दिन दो गज जमीन के नीचे बनाना है, 
आशियाना अपना , तो छीन लेना सब मुझसे
 बस मेरा घोंसला रहने दो।।

और तब फिर लोग सुनाएंगे किस्से मेरे,
तो वो उनका हक है, उन्हें तुम कुछ भी कहने दो।।

मैं हूं एक अनजाना सा मुसाफिर, 
मुझे मेरे सफर में गुमनाम ही रहने दो।।
- ©M.k.... मैं हूं एक अनजाना सा #मुसाफिर, 
मुझे मेरे सफर में गुमनाम ही रहने दो।।
एक दिन दो गज जमीन के नीचे बनाना है, 
#आशियाना अपना , तो छीन लेना सब मुझसे
 बस मेरा घोंसला रहने दो।।

#yqhindi #yourquotedidi
#eudaimonia17_11

Mk131138

मिलते और बिछड़ते है अक्सर लोग यहां , तो किसी #अनजाने से दिल का रिश्ता कैसा।। #eudaimonia17_11 #yqdidi

read more
जो हुआ ही नहीं कभी मेरा, तो उसे खोने का डर कैसा
और जो होना ही है आगे, तो उसके होने का डर कैसा।

उसे जाना ही था ना, कभी न कभी तो,
फिर उसके बिछड़ जाने का अब गम कैसा ।

मिलते और बिछड़ते है अक्सर लोग यहां ,तो किसी अनजाने से दिल का रिश्ता कैसा।।



    मिलते और बिछड़ते है अक्सर लोग यहां ,
तो किसी #अनजाने से दिल का रिश्ता कैसा।।

#eudaimonia17_11  #yqdidi

Mk131138

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए,
पर एक दिया जलाना हमारी दोस्ती के लिए
फुलझड़ी भी चलाना, पटाखे भी फोड़ना रातभर,
जो जले हमारी दोस्ती के लिए उम्रभर !!!

Happy diwali dear 😊
May this festival of lights bring
Joy, happiness & success in your life....

   

                                      -©M.k....

 Happy_#Deepawali


#diwali #happiness 
#smile #eudaimonia17_11 
#festival_of_#lights
#yqdidi

Mk131138

किनारे पे बैठ के मजा नहीं आयेगा। चलो न एक बार फिर समुद्र में उतरते है।। #Motivation #Inspiration #eudaimonia17_11 #yqdidi poetry #yqhindi

read more
आओ, 
चलो एक और कोशिश करते हैं।।

किनारे पे बैठ के मजा नहीं आयेगा।
चलो न एक बार फिर समुद्र में उतरते है।।

कोशिश की तो पता नहीं, कुछ होगा या नहीं होगा,और 
अगर कोशिश ही न की, तो पक्का ही कुछ नहीं होगा।।

यहां बार -बार, खुद को मौके देने पड़ते हैं,
तब जाके उम्मीद लगती है, 
हम भी कर सकते हैं।।

यहां ही हारना है ,और जीतना भी है। 
लेकिन, मैदान छोड़ के भागना नहीं है।।

और कहते भी हैं लगे रहने से सब हो जाता है।
आज का वो ड़र भी, एक दिन जरूर खो जाता है।।
- ©M.k....


     किनारे पे बैठ के मजा नहीं आयेगा।
चलो न एक बार फिर समुद्र में उतरते है।।

#motivation 
#inspiration 
#eudaimonia17_11 
#yqdidi #poetry 
#yqhindi

Mk131138

उतर जाऊं तेरी #रूह में, कोई #खुशबू सा बनकर.... अब तो बस, तेरी सांसो में घुलने का इरादा है।। #yqdidi #yqhindi #eudaimonia17_11 #lovequotes poetry

read more
 जरूरी है तु मुझे, अब जरूरत से ज्यादा है....
रहूं जिंदगी भर अब साथ तेरे, बस यही इरादा है।।

ना कभी छोडूंगा, अब साथ तेरा
यह मेरा अब तुमसे वादा है।।

अब उम्मीदें नहीं,तेरे साथ चलने की ख्वाहिशें ज्यादा है,
 मैं चलूं हर राह पर, तेरा हमसफर बनकर
अब तो, बस यही इरादा है।।

दिल करता है कभी, मै भी बस जाऊं तुझ में ही 
कहीं, और देखूं नजर भर तुझे दिन रात,
क्यूंकी इस दिल को तेरे सिवा,अब कहां 
किसी और का मुखडा भाता है।।

उतर जाऊं तेरी रूह में, कोई खुशबू सा बनकर.... 
अब तो बस, तेरी सांसो में घुलने का इरादा है।।

- ©M.k.....
 उतर जाऊं तेरी #रूह में, कोई #खुशबू सा बनकर.... 
अब तो बस, तेरी सांसो में घुलने का इरादा है।।

#yqdidi #yqhindi 
#eudaimonia17_11
#lovequotes
#poetry

Mk131138

और कभी चाहे हो जाऊं #खफा, तुमसे कितना भी लेकिन यार! #दिल से तुम्हें चाहता बहुत हूं।। poetry love #yqhindi #yqdidi #eudaimonia17_11 #yqquotes

read more
सुनो!
तुम कस कर हाथ थाम के रखना मेरा,
कभी कभी मैं, लड़खड़ाता बहुत हूं ।।

यदि रूठ भी जाऊं कभी तो 
मना लिया करना मुझे ,
अकेलेपन मे रोता भी, अब खूब हूं।।

तुम तो जानती हो न, ये आदत मेरी,
चाहे भीतर छुपाया हो समंदर अपने,
फिर भी मैं मुस्कुराता बहुत हूं।।

तुम खुद ही पूछ लिया करना,हाल चाल मेरा,
तुमसे दु:ख तक़लीफें, मैं छुपाता बहुत हूं।।

और कभी चाहे हो जाऊं खफा, तुमसे कितना भी
लेकिन यार! दिल से तुम्हें चाहता बहुत हूं।।
- ©M.k....



 



 और कभी चाहे हो जाऊं #खफा, तुमसे कितना भी
लेकिन यार! #दिल से तुम्हें चाहता बहुत हूं।।


#poetry #love 
#yqhindi #yqdidi
#eudaimonia17_11 
#yqquotes

Mk131138

Dear INDIANS,
घर ,Dp ,दुकान‌, छत पर तिरंगा लगाओ या न लगाओ 
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
 लेकिन यदि कहीं जमीन पर तिरंगा गिरा दिख जाए तो उठा जरुर लेना ।।
🙏🌹जय हिन्द 🌹🙏
🇮🇳🇮🇳 
Happy 
     Independence 
                   day 🇮🇳🇮🇳 #independenceday 
#eudaimonia17_11 
#india #yqhindi
#love #yqhindi 
#poetry

Mk131138

#भाई_बहन के #रिश्ते बड़े खास होते हैं #yqdidi poetry #rakshabandhan #eudaimonia17_11 #yqhindi #Collab

read more
भाई -बहन (एक रिश्ता पावन सा) 🥰

माना की सब रिश्ते अपने आप में खास होते है
लेकिन भाई बहन के रिश्ते के एक अनोखे अंदाज होते हैं।।

कभी लडना झगडना, फिर एक साथ खेलना 
तभी वो एक दूसरे के लिए बड़े खास होते है।

चाहे भले वो दूर हो एक दूजे से, फिर भी 
पास होने का एक अहसास रहता है,
और  खुद हो मुसीबत में भले, 
लेकिन भाई - बहन को एक दूजे ख्याल रहता है।।

बहन छोटी हो या बड़ी वो कभी मां की तरह 
प्यार से दुलारती है,तो कभी डांटकर समझाती है
वो नन्ही सी जान, 
बचपन से ही न जाने कितने किरदार निभाती है।।

💝 💝 💝
- ©M.k.....
     #भाई_बहन के #रिश्ते बड़े खास होते हैं

#yqdidi #poetry 
#rakshabandhan 
#eudaimonia17_11 
#yqhindi #collab
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile