Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पड़ोसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पड़ोसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 52 Stories

Ansh Rajora

Anil Ameta sir से प्रेरित💐💐 #yqdidi #yqbaba #yqbhaijan #सियासी #इंसान #दीवार #पड़ोसी #HUmanity

read more
अपने घर की छत को बचाकर रखना
अपने पड़ोसी की दिवार को बचाकर रखना
सियासी हैं तुम्हें भी धर्म का ठेकेदार बना देंगे
अपने अंदर के इंसान को बचाकर रखना💗 Anil Ameta sir से प्रेरित💐💐
#yqdidi #yqbaba #yqbhaijan #सियासी #इंसान #दीवार #पड़ोसी #humanity

Shahab

ये सोच कर कटवा दिया कमबख़्त ने वो पेड़

कि आंगन में मेरे होकर पड़ोसी को छांव देता है !! #पड़ोसी

Aniruddha Soni

#RDV19

read more
तू   कपटी  है   मन   से   ही  तू  ही  कंस  सा  मामा  है
और  मुझे  पता  है  तेरे  अंदर  भी  एक  अश्वत्थामा  है

धर्म-कर्म का  ज्ञान  तो  है  पर  प्रश्न  यही  उलझाता  है
कि पता नही किस मद में तू कौरव का साथ निभाता है
धर्मों   में   आग   लगाई   है  कुर्सी  पाने  के  लालच  में
रे कितना गिरा दिया खुदको तूने अपनी  इस  आदत में
सबको   पता    नही    तूने    ही   करवाया   हंगामा  है
पर  मुझे   पता  है  तेरे  अंदर भी   एक   अश्वत्थामा  है

नारायण  अस्त्रों   से   तूने  पांडव  सेना  पर  वार  किए 
रे तूने तो छल के बल पर  अर्जुन के  सैनिक  मार  दिए
पांडव   पुत्रों   को   तूने    मृत्यु   के   घाट    उतारा   है
रे  ऐसा  लगता  है  जैसे  कृष्णा  को  ही  ललकारा   है
जानता हूँ  कि  तू  है  छल  तू  ही  काल  की  यामा   है
पर  मुझे  पता है  तेरे  अंदर   भी   एक  अश्वत्थामा   है

'अश्वत्थामा  नही   रहा' रे  इसी  छल   का  दाग  था   तू
छल ने मारा जिसको उस पिता द्रोणा  का  भाग  था  तू
तू अमरता पाकर भी  अब  किसी  काम  का  नही   रहा
रे नाम तेरा बदनाम ही है तू  किसी  नाम  का  नही  रहा
चल माना कलयुग में चलता अब  तेरा  ही  पंचनामा  है
पर  मुझे  पता  है  तेरे   अंदर  भी   एक   अश्वत्थामा  है

इस देश मे रहना चाहता है गुणगान  पड़ोसी  का  करता
तू कुर्सी यहां की चाहता है  सम्मान  पड़ोसी  का  करता
तू   पाकिस्तान    परस्ती   है  या  महबूबा  सी  हस्ती  है
रे   तेरे   कारण  कश्मीरी   पंडित  की  जलती  बस्ती  है
खूब  ओढ़ रहा है  देश  प्रेम  का  ये  जो  झूठा  जामा  है

मुझे   पता   है   तेरे   अंदर   भी   एक   अश्वत्थामा   है
मुझे   पता   है   तेरे   अंदर   भी   एक   अश्वत्थामा   है #RDV19

Prahalad

read more
पड़ोसी पड़ोसी से है बे-ख़बर यहाँ
साहब.....
मगर सब के हाथों में  अखबार है !


Unknown_

Mohini Mishra

#पड़ोसी #my shayri nojoto hindi

read more
तरस रही है उसकी जनता नोन तेल तरकारी को,
लिए कटोरा अकड़ रहा कहिए क्या इस भिखारी को।
अक्ल गई है मारी जिसकी गीदड़ है समझे खुद शेर,
पाक पड़ोसी हवा दे रहा नफरत की चिंगारी को। #पड़ोसी
#my shayri
#nojoto hindi

🥀BrokenAngel

Soni Singh

read more
आँख मार कर गया पड़ोसी।
*
*
दिल को हार कर गया पड़ोसी।
😊👍😊
💘 #NojotoQuote

कुँ. सचिन सिंह सैन्धव

read more
*कभी पड़ोसी भी घर का हिस्सा हुआ करते थे,।*

*आज एक ही घर में ना जाने कितने पड़ोसी हैं ....।।*

Krishnakant Borse

पड़ोसी Share, and tell me if u also hvng such neighbors... #पड़ोसी #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Quotes #Poetry

read more
#पड़ोसी

थोड़ी कुछ ख़बर रहती है मुझे खुद की
बाकी पड़ोसियों से पता कर लेता हूँ।। पड़ोसी
Share, and tell me if u also hvng such neighbors...
#पड़ोसी #nojoto #nojotohindi #hindi #quotes #poetry

अशोक द्विवेदी "दिव्य"

क्रांतिकारी की दरकार सबको है 
पर खुद के नही पड़ोसी के घर मे। #क्रांतिकारी #घर #पड़ोसी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile