Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कफस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कफस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकफस का क्या मतलब है, hindi meaning of कफस, कफस के मालिक, कफस का meaning, कफस का अर्थ,

  • 10 Followers
  • 17 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

#sanjaysheoran #ritiksheora #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #कफस #yqdidi

read more
हम खुद को समाज के अंधविश्वासी और दकियानूसी कफस से आजाद करेंगें।
कोई चाहे कितनी कोशिश करे, पहरे लगा ले हम बाहर निकलने का प्रयास करेंगे।

अपने हौसलों के पंखों में उड़ान भरकर ,हम कफ़स की बेड़ियों को तोड़ेंगे।
ना हारेंगे, ना डरेंगे, हम अपनी जिंदगी को परतंत्रता के कफस में न छोड़ेंगे। #sanjaysheoran
#ritiksheora
#साहित्यिक सहायक
#अखंड आर्यावर्त
#कफस
#yqdidi

Shayar E Badnaam

हर रिश्ते को निभाने का एक दिवस मनाया है, 
धर्म के नाम पर जताने को हक कफस बनाया है..... #निभाने #जताने #कफस #धर्म #दिवस #रिश्ता

LOL

YQ पर पहला साल रहा बेमिसाल.. मुझे झेलने के लिए सभी का शुक्रिया बहुत आभार.. keep smiling keep loving keep hating keep writing etc💐💐 #शायर #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #yqbaba #कफस

read more
एक शायर कभी 
कैद नहीं हो सकता
कोई कफस जकड़ नहीं सकता उसे
वो..बंधी सोच की सलाखों को हर्फ़ों से पिघलाकर
दूर निकल जाता है कहीं
बैठकर माज़ी के कांधो पर
और अतीत के दुःखड़ों की आड़ में
करता है सवारी शेरों की
फिर कभी किसी नज्म को लबों पर रखकर
बांटता है नेमतें मोहब्बत की
और कभी रौबदार ग़जलों के जरिए
बात मुस्तक़बिल की भी करता है..
बैठे-बैठे किसी शहर के किसी वीरान कमरे में
बदल दिया करता है अक्सर पोशाकें वक़्त की
और उसे शर्म भी नहीं आती!
वो देखता है आसमां में समंदर सितारों का
उस पर लहराती अधूरे चाँद की कश्ती
खाती हिचकोले घटती बढ़ती
और हो जाती गायब अमावस की शब में..
कई दफा वो रिवायतें पलट देता है 
ज़िन्दगी का गिरेबां जोर से झटककर
छीन लेता है किरचियां कहकहों की झपटकर
वो कागज को बनाकर कलम का आश्ना
उड़ता रहता है इधर-उधर यहाँ-वहाँ
एक शायर कभी कैद नहीं हो सकता
वो आजाद है हमेशा.. हमेशा के लिए..
©KaushalAlmora YQ पर पहला साल रहा बेमिसाल..
मुझे झेलने के लिए सभी का शुक्रिया बहुत आभार.. keep smiling keep loving keep hating keep writing etc💐💐

#शायर
#रोजकाडोजwithkaushalalmora
#yqdidi
#yqbaba
#कफस

Neha Mohan

क़फ़स सोने की रखने वालों
लाख चुगने को तुम मोती डालो

नज़र में परिंदे के तुम सैयाद ही रहोगे
जाल भले ही नाम पर मोहब्बत के बिछा लो

©Neha Mohan #कफस #परिंदा 

#chains

जिंदा अहसास

कफस का मतलब पिंजरा होता है #MorningTea

read more
#कफस से छूट कर भी तुमसे मिल नहीं पाए,,,

हुआ था इश्क़ मगर दिल बदल नहीं पाए,,,,

हमारी राख से महबूब को लिपटना था,,,

भिंगे थे अश्को में ऐसे कि जल नहीं पाए,,,,

कजा से थी वफ़ा, करार सब निभाना था,,,

जीस्त जकड़ी रही हम साथ चल नहीं पाए

ये हाल देख मेरा #तपस्वी ,तुम्हे सम्हलना था,,,

हमारी भूल थी हम गिर कर सम्हल नहीं पाए,,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास कफस का मतलब पिंजरा होता है

#MorningTea

JD

क़फ़स में कैद करने को कोई सैयाद आया है
हमें बर्बाद करने को फिर कोई चांद आया है

चलो इक बार फिर से इश्क़ की राह चलते हैं
हमें लूटने फिर कोई बहुत दिन बाद आया है

***** #कफस

#ShiningInDark

Arzooo

#शिकास्ता हाल - हारे हुए हाल में #कफस- पिंजरा, रेहा- आज़ाद #शाबो रोज़- रोज़ रातों को #Struggle #Sanggharsh #संघर्ष #QandA

read more
शिकास्ता हाल ज़मी पर गिराई गई हूं मैं
राहे मोहब्बत में बोहत आज़माई गई हूं मैं ।।

ये आंखो से दरिया बेवजह नही बेहते
खुद नही रोती रुलाई गई हूं मैं ।।

आदत हुई कफस की तो कर दिया रेहा
तेरी दुनिया में कितना सताई गई हूं मैं ।।

शाबो रोज़ लिखे अपने बर्बादियों के किस्से
यूं ही नही शायर कहलाई गई हूं मैं ।। #शिकास्ता हाल - हारे हुए हाल में
 #कफस- पिंजरा, रेहा- आज़ाद
#शाबो रोज़- रोज़ रातों को
#Struggle #Sanggharsh #संघर्ष #QAndA

Md Adnan Rabbani

Adnan Rabbani's Shayari • हम वहां नहीं रहे तुम जहां नहीं रहे। #तुम #जहां नहीं रहे, गम #वहीं कहीं रहे।। #कुदरत की है #नुमाइश जिस #हुस्न के #बिना पे। कुछ नहीं रहे यहां बस वही #समा रहे।।

read more
हम वहां नहीं रहे तुम जहां नहीं रहे।
तुम जहां नहीं रहे, गम वहीं कहीं रहे।।

कुदरत की है नुमाइश जिस हुस्न के बिना पे।
कुछ नहीं रहे यहां बस वही समा रहे।।

दिल को तो है करार उसी जालिम के कफस में।
अब जां रहे या ना रहे, दिल वहीं फसा रहे।।

निगाहों में मस्ती, मिजाजों में सख्ती।
अय यार तू यूंही सदा सदा जवां रहे।। Adnan Rabbani's Shayari • हम वहां नहीं रहे तुम जहां नहीं रहे।

#तुम #जहां नहीं रहे, गम #वहीं कहीं रहे।।


#कुदरत की है #नुमाइश जिस #हुस्न के #बिना पे।

कुछ नहीं रहे यहां बस वही #समा रहे।।

Md Adnan Rabbani

Adnan Rabbani's Shayari • #कैद #हुस्न के #कफस में हूं #हालत #नहायत #पस्त है। #भूल कर #दिल #शर्म#सराफत, #सियासत में मस्त है।। #Kaid #Husn Ke #Kafs Me Hun #halat Nhayat Past Hai #bhool Kar Dil Sharm wa #sarafat, #siyasat Me Mast Hai contact - mdadnanrabbani@gmail.com

read more
कैद हुस्न के कफस में हूं हालत नहायत पस्त है।
भूल कर दिल शर्म व सराफत, सियासत में मस्त है।।

Kaid Husn Ke Kafs Me Hun Halat Nhayat Past Hai
Bhool Kar Dil Sharm wa Sarafat, Siyasat Me Mast Hai Adnan Rabbani's Shayari • #कैद #हुस्न के #कफस में हूं #हालत #नहायत #पस्त है।
#भूल कर #दिल #शर्म व #सराफत, #सियासत में मस्त है।।

#Kaid #Husn Ke #Kafs Me Hun #Halat Nhayat Past Hai
#Bhool Kar Dil Sharm wa #Sarafat, #Siyasat Me Mast Hai

contact - mdadnanrabbani@gmail.com

Rakesh Kumar Dogra

read more
तेरी मर्ज़ी का नहीं  न सही
उसकी मर्ज़ी का तो है,
घर न सही कफस ही सही
तय कोई माकूल* ठिकाना तो है।

*proper
कफस- कैद #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile