Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वायदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वायदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवायदा क्या होता है, जिंस वायदा बाजार,

  • 11 Followers
  • 13 Stories

Ghumnam Gautam

न पेंच-ओ-ख़म कोई इसमें,कहूँ मैं सीधी-सच्ची बात―
निभाया वायदा जिसने भी वो हर शख़्स टूटा है


#प्रोमिस_डे 
#promiseday

©Ghumnam Gautam #happypromiseday #पेंच #सीधी 
#सच्ची #बात #वायदा

Ghumnam Gautam

किसी के दिन नहीं चलते, किसी पे रात भारी  है
नवोढ़ा के लिए प्रियतम बिना बरसात भारी है
बुलाना वायदा करके मिलन का, और नहीं आना
कुँआरे उर पे सचमुच ये कुठाराघात भारी है

©Ghumnam Gautam #blindinglights #कुठाराघात 
#वायदा #मिलन 
#ghumnamgautam

अदनासा-

Nandini Rastogi

PRIYANKA GUPTA (gudiya)

#वायदा #किया #हीं #नहीं 😊😊 #good_morning #sad_feeling Prashant Shakun "कातिब" Mohitrock F44 (बोलो दिल से Nojoto) pramodini mohapatra Rajat Bhardwaj Kanak Tiwari

read more

Bazirao Ashish

शायद वो नाराज़ हैं। या तो दगाबाज़ हैं। उन्होंने कहा था रिश्ते निभायेंगे। गर हमसफ़र न बन सके फिर भी दोस्त तो कहलायेंगे। ◆आशीष०द्विवेदी◆

read more
शायद वो नाराज़ हैं।
या तो दगाबाज़ हैं।
उन्होंने कहा था रिश्ते निभायेंगे।
गर हमसफ़र न बन सके
फिर भी दोस्त तो कहलायेंगे।

◆आशीष०द्विवेदी◆

©Bazirao Ashish शायद वो नाराज़ हैं।
या तो दगाबाज़ हैं।
उन्होंने कहा था रिश्ते निभायेंगे।
गर हमसफ़र न बन सके
फिर भी दोस्त तो कहलायेंगे।

◆आशीष०द्विवेदी◆

niharika nilam singh

#वायदा #वादा love for #nojotolucknow #Joker 's in my life

read more
मेरे कदम लड़खड़ा सकते हैं माना लेकिन,
रुक नही सकते इसका वायदा है 
करती हूँ सब पर भरोसा अपने आप पर भी 
लेकिन तुम पर भरोसा खुद से ज़्यादा है 
चाहती हूँ उड़ना मैं आकाश में आज़ाद लेकिन 
इस ज़मी से उड़ने न देना यह भी इनका कायदा है
रख देते हैं हमेशा मेरे रास्तों में लाके पत्थर 
जानते हैं कि इसमें ना ही मेरा न ही उनका कोई फायदा है
फिर भी लगे हैं तोड़ने झझकोरने में मुझे 
लेकिन मैं टूटूंगी नहीं मेरा ये तुमसे वायदा है...

©niharika nilam singh #वायदा #वादा #love for #Nojoto #nojotolucknow 

#Joker 's in my life

Ashraफ Ali (اشرف علی)

जा कह दिया,तेरे बाद, कोई नही होगा 
तो नही होगा...
पर ये ख्याल रहे, मेरे बाद, तेरा भी इश्क़ 
आखरी होगा...



✍Ashraf #वायदा

the forging words

#Love सात वायदे तुम्हे याद है वो पहली पहली मुलाकातें जब मैं अतीत के सवालों में उलझा रहता, और तुम बस एक मुस्कान से सब सुलझा देते यह था तुम्हारा पहला वायदा

read more
सात वायदे


तुम्हें याद है वो समुद्र किनारे के सपने
जब मैं रेत के आलीशान मकान की खवाहिश करता
और तुम अपनी खनकती आवाज से उसे घर बना देते
यह था तुम्हारा छठा वायदा

तुम्हें याद है वो अपने आखिरी दिनों की बातें
जब मैं तुम्हारे दर्द देख अकसर रो जाया करता
और तुम बस मुस्कुरा कर कहते, साथ चलते हैं
यह था तुम्हारा आखिरी सातवा वायदा
©theforgingwords


read full piece in caption #Love 
सात वायदे

तुम्हे याद है वो पहली पहली मुलाकातें
जब मैं अतीत के सवालों में उलझा रहता, 
और तुम बस एक मुस्कान से सब सुलझा देते
यह था तुम्हारा पहला वायदा

कवि धीरज मिश्रा अजनबी

read more
कविता
बाते न करो हँसकर, हम अर्थ लगा लेंगे!
नजरें न मिला हमसे, हम दिल में बसा लेंगे!
शर्माती नजर तेरी, कुछ पूछती है हमसे!
मजबूर किया तो फिर हर बात बता देंगे!
छत से छुपकर तुम यूँ, कंकर न हमे मारो!
लहराया मुहःबत तो, तुझे अपना बना लेंगे!!
पलको को न झपका ओ, कहीं शाम न हो जाए!
नजरें भर देखो तुम, न होने खता देंगे!!
तेरे माथे की बिंदी, मेरा चैन चुराती है!
हम आए जो अपनी पर तेरा होश उड़ा देंगे!!
मुमकिन है मुहःबत में, कुछ शिकवा शिकायत हो!
जो भी हो पर लेकिन, हम सच तो बता देंगे!!
देखो न अदा से तुम, धड़कन बढ़ जाती है!
हम जब भी बुलाएं तुझे, मिलने को आया करो!!
न पार करेंगे हद को तुमसे मेरा वायदा है!
अपने छांव में जुल्फों की, बस मुझको सुलाया करो!!
तकदीर हो तुम मेरी, तुम मानो याकविता
बाते न करो हँसकर, हम अर्थ लगा लेंगे!
नजरें न मिला हमसे, हम दिल में बसा लेंगे!
शर्माती नजर तेरी, कुछ पूछती है हमसे!
मजबूर किया तो फिर हर बात बता देंगे!
छत से छुपकर तुम यूँ, कंकर न हमे मारो!
लहराया मुहःबत तो, तुझे अपना बना लेंगे!!
पलको को न झपका ओ, कहीं शाम न हो जाए!
नजरें भर देखो तुम, न होने खता देंगे!!
तेरे माथे की बिंदी, मेरा चैन चुराती है!
हम आए जो अपनी पर तेरा होश उड़ा देंगे!!
मुमकिन है मुहःबत में, कुछ शिकवा शिकायत हो!
जो भी हो पर लेकिन, हम सच तो बता देंगे!!
देखो न अदा से तुम, धड़कन बढ़ जाती है!
हम जब भी बुलाएं तुझे, मिलने को आया करो!!
न पार करेंगे हद को तुमसे मेरा वायदा है!
अपने छांव में जुल्फों की, बस मुझको सुलाया करो!!
तकदीर हो तुम मेरी, तुम मानो या न मानो!
आओ मेरे संग में तुम, गीत प्यार के गाया करो!!!!!!

कवि धीरज मिश्रा अजनबी न मानो!
आओ मेरे संग में तुम, गीत प्यार के गाया करो!!!!!!

कवि धीरज मिश्रा अजनबी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile