Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सबला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सबला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसबला योजना क्या है, सबला नारी का अर्थ, सबला meaning in english, सबला मीनिंग इन हिंदी, सबला meaning,

  • 5 Followers
  • 30 Stories

Anupam Mishra

#नारी #मान #हिंसा #अत्याचार #शक्ति #सबला #सशक्त #ऊर्जा जब तू ही है जगत का आधार, तुझसे ही फलता फूलता संसार, तू ही जननी, तू ही है पालनहार, बिन तेरे सर्वस्व हो जाये बेकार; फिर किसका कर रही है तू इंतजार, कौन कृष्ण सुनेगा तेरा यहाँ चित्कार,

read more

Vijay tomar

Happy womens day नारी है वो,शक्ति है वो। दुर्गा है वो ,काली है वो। अपने जीवन से संघर्ष करती स्त्री है वो। कोन कहता है ससक्त नही वो ? जो एक नई जिंदगी को जन्म दे दे। ऐसी सक्षम महिला है वो।।

read more
  Happy womens day
नारी है वो,शक्ति है वो।
दुर्गा है वो ,काली है वो।

अपने जीवन से संघर्ष करती स्त्री है वो।
कोन कहता है ससक्त नही वो ?
जो एक नई जिंदगी को जन्म दे दे।
ऐसी सक्षम महिला है वो।।

Ajay Keshari

read more
#आज_तेरी_बातें जानें,
दिल को है कचोटती.!
तुमनें तो सच ही कहा था,
मैनें ही मुंह मोड़ ली.!
दामन अपना साफ़ रखा,
मलीन किया तेरा दामन.!
लगता जो मैं काम किया,
काम किया हूँ कायर का.!
अबला तू और सबला मैं हूं,
फिर भी तुमको दाग़ दिया.!
सबला होकर भी मैने,
कायर जैसा काम किया.!
#अजय57
 #NojotoQuote

Ishwari Deshmukh

*एक लड़की!* 
हा मै एक लड़की हू, 
मेरे पापा की छोटीसी गुड़िया हू, 
माँ दुर्गा अवतार हू, 
आज की नई पहचान हू... 
लोक मुझे कहते है,"मै सिर्फ लड़की हू |",
हा मै मानती हू के ,मै एक लड़की हू ,
पर हा मै सिर्फ एक लड़की नहीं हू,
मै किसी लड़के से कम नहीं हू ...
तेरे अस्तित्व की वजह हू मै,  
इस विश्व का आरंभ हू मै , 
आज किसी की बेटी हू मै, 
शायद कल किसी की बहू हू मै... 
क्यूँ ईस समाज में गलत हू मै ??
क्यूँ प्रतिदिन साबित करू ,सही हू मै? 
आज भी कुछ नहीं बदला है, 
आज भी समाज का सच वही है... 
क्यूँ समाज ये मानता है? 
एक लड़का कुल का दीपक है, 
और एक लड़की कुच नहीं है, 
पर हा लडकी उस दीपक की जलती ज्योत है... 
क्यूँ तू मेरा अस्तित्व मिटाना चाहता है ?
तू परिवर्तन कर तेरी सोच मे ,
मुझे आने दे ईस संसार मे,
क्यूँकी आज नहीं तो कल तुझे मेरी जरूरत है... #NojotoQuote लड़की 
#लड़की #नारी #अबला #सबला #दुर्गा #अवतार #जिंदगी #पहचान

Praveen Saini

jokes.hindi

read more
महिलाओं को अबला और सबला  क्यों  कहते हैं 
एक शादीशुदा व्यक्ति ने इसकी सुंदर व्याख्या की है. 

पहले महिलाओं को अबला इसलिए कहते थे, 
जब पैसे खत्म हो जाते थे तो बस ज़रूरत भर रकम के लिए 
पति से कहती थी "अब ला"

आज कल की तेज तर्रार महिलाओं को सबला कहते है !
पति का वेतन मिलते ही बोलती है 
"सब ला"
🙏🤔🙏 jokes.hindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile