Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Pharma Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Pharma Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlife zone pharma, m life pharma equipments, life zest pharma, trump on pharma, mhra full form in pharma,

  • 7 Followers
  • 14 Stories

Ashok Mangal

जब रिश्वत देना लेना दोनों जुर्म है,
तो दवा कंपनियों पे रिश्वत देने का 
जुर्म क्यूँ लागू नहीं ?
( हांलाकि चिकित्सक पे 
रिश्वत लेने पे लागू है )
कानून सबके लिये बराबर 
ये पढ़ा सुना हम सभी ने,
यहाँ कानून सबके लिये 
बराबर वाली बात ही न रही !!!

हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat #pharma

Nir@j

#Pharma

read more
तेरा मेरा Combination कितना सुपर बनेगा 
Love Story का ये क़िस्सा भी डुपर बनेगा
तुम Sample की जगह मेरे Emotions Inject कर  देना
और देखना मेरा Love ग्राफ सबसे उपर बनेगा #pharma

Nir@j

काश QC जाने की Permission ना होती
तो बेशक़ मेरे Work में Addition ना होती
जिसका Successful Result ये होता कि
मन में आस दिल में Deviation ना होती #pharma #pharmacist

Nir@j

चाहता हूँ तेरे Heart में Admission करवाना
हे ईश्वर मुझे इसके लिए Permission दिलवाना
अपनी क़ातिल निग़ाहों से हरदम क़त्ल करती हो
तुम्हारा तो काम है दिल में Deviation करवाना #pharmalife #pharmacist #pharma #pharmapoet

Nir@j

अपनी तरफ़ से यार सारी Awareness दे दूँगा...
एक साल का छोटा सा वो Experience दे दूँगा..
अपनी Instrument को यारा B-Type रखना...
मैं आऊँगा और आकर Line Clearance दे दूँगा... #pharma #pharmacist

Nir@j

तुम इश्क़ हो सनम तेरा सब ऐब ले लूँ मैं....
तेरी ख़ुशियों की जिम्मेदारी सदैव ले लूँ मैं...
QA हूँ वास्ता है सिर्फ़ Quality से मेरी जान...
तेरे जिस्म के सारे लोकेशन्स से स्वैब ले लूँ मैं... #pharma #pharmacist

Nir@j

#Hindi #drug #Pharma

read more
अगर जनवरी हूँ मैं तो तुम रजाई हो मेरी!
अगर गीत हूँ मैं तो तुम शहनाई हो मेरी!
तुम्हारी ज़रूरत इससे ज़्यादा क्या होगी,
EXCIPIENT के बीच तुम API हो मेरी! #hindi #drug #pharma

Nir@j

Cleanliness का ध्यान हमेशा Area में रखना है।
इसके बग़ैर तो कार्य कदापि ही नहीं कुछ करना है।

DP, RH, RT तथा और भी Points Many है।
ये हों अगर Out of Limit तो LC रोक देनी है।

MPR में सारे Data सोच समझ कर भरनी है।
W/H के रिसीविंग बिना FGTN नहीं करनी है।

हमेशा रखें ध्यान इसका कि, आगे में चक्रव्यूह है।
Doubt होते कभी न करना MPR Review है।

हमेशा अपडेट ही रहें Packing चाहे Core हो।
हमें Clue, fault खोजनी है इशारा उसी ओर हो।

हम QA वाले कंपनी में इसी बात पर जोर करें।
100% से उठकर Quality को Assure करें।

ये बात Common है कि दवा हमें बनानी है।
शपथ लेकर कार्य करें कि जान हमें बचानी है। #yqdidi #yqbaba #qa #qualityassurance #pharmacist #pharma

Nir@j

आप ज़िंदगी के रुपये को दीनार कर रहे हो?
या ख़ुद ही इसको मछुआ बाज़ार कर रहे हो!

नाजुक वक़्त में ख़ुद का परवाह नहीं आपको,
लगता है अब मौत का कारोबार कर रहे हो!

आप कौन सा अमृत पिये हो ए बद्दी वालो,
कि संकट में भी जॉब लगातार कर रहे हो!

क्या रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी मजबूत है?
कि आकर रोज़ कंपनी का दीदार कर रहे हो!

हाँ आज पैसों की ज़रूरत है सभी इंसान को,
पर आप अपने लिए बुरा समाचार कर रहे हो!

पता है आपको महामारी की जंग नहीं आसान'
पर ख़ुद ही पैर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर रहे हो!

आज परेशान है दुनिया कोविड-19 चांडाल से,
और आप भी ख़राब अपना क़िरदार कर रहे हो! #yqdidi #yqbaba #unichem
#pharma #baddi #covid19

Karina Yadav

Doctor is actor ...
But Pharmacist is director..🤓
if there is no pharmacist
there is no medicines..
If there is no medicines 
there is nothing...
we are the life of future..
proud to be Pharmacist 🩺💊💉🧪

©Karina Yadav #pharmacist 
#Pharma 
#booklover
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile