Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हरण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हरण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंशों का हरण क्या है, धर्मपाल की नौटंकी इंदल हरण, रावण ने सीता का हरण किया, 'रामायण में सीता हरण', रावण ने सीता का हरण,

  • 9 Followers
  • 73 Stories

Ghumnam Gautam

KAVI RAMDAS GURJAR

#चीर#हरण सरकार से मेरी मांग अगर उचित लगे तो समर्थन करें।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

read more
सरकार के लिए संदेश

लोक लाज अब बीमार पडी है, मानवता का मरण हुआ।
दिन दहाड़े चौराहों पर,द्रोपदी का चीरहरण हुआ।।

कहीं रौब कहीं गालियाँ,कहीअपहरण हो रहे हैं।
हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं,गहरी नींद में सो रहे हैं।।
हाय तौबा मच जाता है जब जले कृषक की पराली है।
मौन तोडकर कुछ तो  बोलो,आज जली एक  लाली है।।
मात पिता का मान गया, कब होगा आभास  तुम्हें।
जायेगी इज्जत जब निज सुता की ,क्या  तब होगा अहसास तुम्हें।।
मौन व्रत क्यों लिया है,अब तो इसका अंत करो।
माँ बहनों की रक्षा कुछ प्रबंध करो।।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को,  करके सिद्ध दिखलादो तुम।
महाभारत नहीं कर सकते तो एक दो को फांसी पर लटका दो तुम।।
कवि रामदास गुर्जर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #चीर#हरण
सरकार से मेरी मांग 
अगर उचित लगे तो समर्थन करें।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

J O K E R S A Y S

Take knowledge from lines and other timekeep smiling 😉

read more
सीता के रखवाले राम थे,
जब हरण हुआ,तो कोई नही।
द्रौपती के पांच पांडव थे,
जब चिर हरण हुआ,तो कोई नही।
दशरथ के चार दुलारे थे,
जब मृत्यू हुई,तो कोई नही।
अभीमन्यु भी राज दुराले थे,
जब चक्रव्यूह मे थे,तो कोई नही।
सच यही है,दुनीया वालो,
मुसीबत का सामना खुद ही करना पड़ता है,
साथ देने वाला कोई नही।। Take knowledge from lines and other time#keep smiling 😉

@nil J@in R@J

हनुमान चालीसा से होते हैं सभी दुखों का नाश

read more
🌹"श्री हनुमान चालीसा 
से दूर होते है संसय और भ्रम🌹 

विद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ॥
(हनुमान चालीसा से)
एक होता है विद्वान और एक विद्यावान। दोनों में  बहुत अन्तर है। रावण विद्वान है और हनुमान जी विद्यावान हैं।

रावण के दस सिर हैं। वह चारों वेद और छहों शास्त्रों का ज्ञाता है। रावण वास्तव में विद्वान है। विद्वान वह है जिसे विशेष ज्ञान प्राप्त हो।
लेकिन विडम्बना क्या है? सीता जी का हरण करके ले आया । 

कईं बार विद्वान लोग अपनी विद्वता के कारण दूसरों को शान्ति से नहीं रहने देते। उनका अभिमान दूसरों की सीता रुपी शान्ति का हरण कर लेता है और हनुमान जी उसी खोई हुई 
सीता रुपी शान्ति को वापिस भगवान से मिला देते हैं ।
 यही विद्वान और विद्यावान में अन्तर है ।

हनुमान जी गये रावण को समझाने। यही विद्वान और विद्यावान का मिलन है। हनुमान जी ने कहा --
विनती करउँ जोरि कर रावन ।सुनहु मान तजि मोर सिखा #NojotoQuote हनुमान चालीसा से होते हैं सभी दुखों का नाश

Shweta Sinha

ओ मानव तू क्या हो गया दौलत -शौहरत की चाह में, ओ मानव तू क्या हो गया। दिल में बसी दया का सागर कैसे थम गया,

read more
ओ मानव तू क्या हो गया
दौलत -शौहरत की चाह में,

ओ मानव तू क्या हो गया।

दिल में बसी दया का 

सागर कैसे थम गया,

Vaani_Shiva

read more
वो अवाज़ जो ज़ख्मी है पर सारगर्भित है
वो असहाए पीड़ा जो हर पल खुशी से वान्छित है
वो जो सार्वभौमिक सत्य सा सूर्यवंशी है
वो जो निज हृदय कुंज मे सृष्टिकर्ता को आन्शित है
वो जो नभ के तारे निशा मे सर्व व्यापित हैं 
वो जो द्विजराज त्रियामा मे सदा द्योतित है 

 वो जो नयन पुलकित अश्रुओं से चिर प्रवाहित हैं

समय सीमा तय है जहान सृजन के अंत मे
जहां कयी महारानी बनी इस भूखंड के खंड मे
एक टूटा हुआ पहिया लिये मृत्युंजयी तत्व है
जिन  महारथियों के लिये निहत्थे पर वार करने का महत्व है
आज इस सभा मे दुर्योधन का दुस्साहस प्रबल है 
आज श्री कृष्ण का साथ भी जहाँ निश्फल है

ऐसे कलयुग मे पधारे हैं हम हे मनुष्य

जहाँ द्रौपदी का चीर हरण नही किंतु मान हरण है
और इस पूरे साम्राज्य मे स्थित त्राहि त्राहि का रुदन है
आज कोई उन पंखुडियों को भी थोड़ा बल दे
उन कोमल कलियों को हे ईश्वर तु ही फल दे
जिन के देह पर दानवों का निर्मम आक्रमण है
जिन कोढीत दूषित जीवन मे केवल संक्रमण है

हे कृष्णा मैने पुकारा है फिर से वो आँचल लहराने दो
कयी द्रौपदियों के हरण को हरने अपना कोई कल तो आने दो 
बस तुम पर मेरी निष्ठा है मेरा संपूर्ण चिंतन मनन है
कालिख के सौदगर, सुदर्शन चक्र के हों, ये मेरा आवाहन है।

VIBING_SOLITUDE

#justiceforasifa #Nojoto #nojotohindi #kavishala #hindipoetry क्या राम राज है आया देखो राम के घर मे रावण देखो और रावण पक्ष में खड़े आज तुम राम सैनानी देखो सीता हरण में आज देखो नारा जय श्री राम का है और चिर हरण में द्रोपदी के आज तुम हाथ स्वयं द्रोण के देखो।

read more
#justiceforasifa #nojoto #nojotohindi #kavishala #hindipoetry

क्या राम राज है आया देखो राम के घर मे रावण देखो
और रावण पक्ष में खड़े आज तुम राम सैनानी देखो

सीता हरण में आज देखो नारा जय श्री राम का है
और चिर हरण में द्रोपदी के आज तुम हाथ स्वयं द्रोण के देखो।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile