Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रंजिशें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रंजिशें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरंजिशें meaning,

  • 11 Followers
  • 12 Stories

Gautam_Anand

स्याह रातों से उबर कर जगमगाना चाहता हूँ;
मैं ज़िन्दगी के सफ़हे से तल्खी मिटाना चाहता हूँ।

ऊब जाता हूँ अपनी रंजिशों से अक्सर बहुत;
अब दर्द का हिस्सा बहुत कुछ भूल जाना चाहता हूँ।

कुछ बेरंग सी होती जा रही है ज़िन्दगी इनमें;
अब ज़िन्दगी में कुछ रंग नए आज़माना चाहता हूँ।

ख़ुद का दामन भी दाग़दार कर बैठा हूँ मैं;
किसी और के गुनाह से ख़ुद को बचाना चाहता हूँ।

दिखने लगी हैं खामियाँ ख़ुद अपने अक़्स में मुझको;
भूल कर ये रंज-ओ-ग़म फिर ख़ुद को पाना चाहता हूँ। #अभिशप्त_वरदान #yqbaba #yqdidi 
#रंजिशें

शिवानन्द

वक्त की रंजिशों को👉जड़ से उखाड़ो तुम।
जिंदगी है तुम्हारी,उसको हौसलो से उड़ाओ तुम। #जिदंगी #हौसले #रंजिशें 
#नमस्ते_इंडिया
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #hindi

Aamir Qais AnZar

Nafrato ke daur mein                     नफरतों के दौर में 
Mohabbat namak sa hai              मोहब्बत नमक सा है। 
Ranjisho se bhari hai dunia       रंजिशो से भरी है दुनिया 
per swad apne-pann sa hai         पर स्वाद अपने-पन सा है।  YourQuote Didi YourQuote Baba Best YQ Hindi Quotes  #नफरत़ #रंजिशें #दुनियाँ #स्वाद #नमक #अपनापन #हिन्दू_मुस्लिम #HinduMuslimUnity

Aamir Qais AnZar

Evil & Good has been co-existing since ages! You have to pick your side and make a mark of it. #रंजिशें #भेदभाव #नफ़रतें #यकिन #आपसीसंवाद #मौजूद #मर्जी #EnlightenAQUA

read more
रंजिशें, मलाल, भेद-भाव और नफ़रतें
जब से ऐसी;  इंसान को आपस मे अलग 
करने वाली चीज़ें हैं यकिन मानिये तब से 
आपसी मोहब्बत, भाई-चारा, अपनापन 
और इंसानियत भी मौजूद है  
मर्जी आपकी, आप क्या पसंद करते हैं;
क्या अपनाते हैं  Evil & Good has been co-existing since ages!  
You have to pick your side and make a mark of it.
#रंजिशें #भेदभाव #नफ़रतें #यकिन #आपसीसंवाद #मौजूद #मर्जी #EnlightenAQua

UNSOLVED PARADOX

कागज ये प्यार का तूने खुदगर्जी में फाड़ दिया
शायर था जो तेरी मोहब्बत में उसे रंजिशो का क्यों बना दिया।

©UNSOLVED PARADOX #रंजिशें #अधूरी_मोहब्बत 

#Dark

OMG INDIA WORLD

तुझसे बिछड़ कर टूट सा गया हूं. अब इस #जिंदगी से रूठ सा गया हूं. यकीन ना हो तो आकर देख मुझे. इस दुनिया की भीड़ में छूट सा गया हूं.!! सब ने तो मुझे तोड़ा था. एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था. तेरे बिना खुद से अब रूठ सा गया हूं.

read more
तुझसे #बिछड़ कर #टूट सा गया हूं.
अब इस #जिंदगी से #रूठ सा गया हूं.
यकीन ना हो तो आकर देख मुझे.
इस दुनिया की भीड़ में #छूट सा गया हूं.!!

सब ने तो मुझे #तोड़ा था.
एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था.
तेरे बिना खुद से अब #रूठ सा गया हूं.
वक्त के हाथों में भी तो #पत्थर है.
और मैं सीसे जैसा #फुट सा गया हूं.!!

सोना मुझे तेरी #जरूरत है हर पल.
हर वक्त तेरा ही #ख्याल है.
बस #मौत ही बाकी रह गई है मुझको.
क्योंकि तेरे बिना बहुत बुरा #हाल है.!!

 
तुझे देखकर #ख्यालों में खुश रहता था मैं.
सारे #दर्दो ग़म हंसकर सहता था मैं.
थी दिल में लाख #रंजिशें पर.
पूछे जाने पर #मजे में हूं कहता था मैं.!!

कैसे कह दूं कि मैं तुझसे #इश्क नहीं करता.
हर पल तेरी ही #आरजू होती है.
तू नहीं है तो इस जहां में भी #सूनापन सा है.
अब दिल को सिर्फ तेरी #जुस्तजू होती है.!!

चल माना हो गई #गलती मुझसे.
तू #जिद तो करती मेरे पास आने की.
तू वजह तो बनती मेरे #मुस्कुराने की.
अब भी #लौट आ मेरे यार #सोना.

तेरी यादों में टूट सा गया हूं.
हो सके तो #पुरा कर देना मुझे.
क्योंकि कोरे कागज की तरह छूट सा गया हूं.!!

©OMG INDIA WORLD तुझसे  बिछड़ कर टूट सा गया हूं.
अब इस #जिंदगी से रूठ सा गया हूं.
यकीन ना हो तो आकर देख मुझे.
इस दुनिया की भीड़ में छूट सा गया हूं.!!

सब ने तो मुझे तोड़ा था.
एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था.
तेरे बिना खुद से अब रूठ सा गया हूं.

Anant Nag Chandan

#अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, #रंजिशें थीं बहुत बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी बिछड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी

read more
अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं बहुत
बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी

बिछड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल
ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी #अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, #रंजिशें थीं बहुत
बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी

बिछड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल
ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी

Yudhishther Pipalwa Rahi

मसला कुछ था ही नहीं,
बेवजह रंजिशें पाल बैठे..!!
जाने कब कहां किस से,
क्या-क्या सुन रुठ बैठे..!!

और जब-जब तोड़ने गया,
मैं नफरत कि दिवारें ..!!
हर-बार वो,
एक ईंट और लगा बैठे..!!
#rAAhi #Barrier #रंजिशें #दिवार #ishq #rAAhi✍️✍️

Priyanshi Mehta

आज  वो मुझसे तेरा  नाम पूछ रहा था,
सायद वो भी  तेरे लिए पढ़े मेरे हर दुआओ  को चुपके से  पढ़ रहा था ,
एक पल् ऐसा लगा  मानो उसने भी रंजिशें करली है तुझसे, तभी तो वो मेरे सामने होते हुए भी 
वो सिर्फ तेरी बात कर रहा था,
और इसी तरह वो मेरे इश्क़ को बदनाम कर रहा था... #रंजिशें

Srmili💘

read more
*#मिली हैं #रूहें तो, #रस्मों की #बंदिशें क्या हैं,,,,,,!*

        *#यह ,,#जिस्म तो #ख़ाक हो जाना है फिर #रंजिशें क्या हैं,*,,,!!

* #छोटी सी है #ज़िन्दगी, फिर #तकरारें_ऐ_दिल किस लिए,*,,,!!!

          *#रहो,,हर दम एक दूसरे के #दिलों में यह #दीवारें_ऐ_मंजिल किस लिए,,,,,,*!!!
          *#खुशी के #फूल उन्हीं के #दिलों में खिलते हैं,*,,,!!!!
         *#जो यकीनन्,,,#आदमी की तरह #आदमी से मिलते हैं,*,,,,!#राज!!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile