Find the Best aakrosh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutaakrosh movie, saudebaazi aakrosh lyrics, aakrosh jeet, aakrosh film, aakrosh 1980,
True Voice
#आक्रोश #aakrosh #यूथ_यूनिटी_4_इंडिया believe _in _ur_self #NaaHaarenge #मनमीत #manmeet
read morePriyanka P
#yourquote #yourquotedidi #aakrosh #Bharat
#yourquote #yourquotedidi #aakrosh #bharat
read morePriyanka P
हे भारतभूमि, तू राम कृष्ण बुद्ध की धरा कही जाती है जहां 'जिन' का अहिंसा पाठ, वाणी नानक की गाई जाती है ऐसी ऋषिभूमि तू योगभूमि आम्भी जयचंद्रो की भेंट चढ़ी घनानंदों के अहं स्वार्थ तले हे पुण्यधरा क्यों कुचली गई सभ्यता के दमनचक्र में मंदिर संस्कृति का ध्वस्त किया मदांधों की तलवारों ने गिद्धों को मृत्यु भोज दिया मातृभूमि के वीरों से उन्मत गजों को जो ललकार मिला तो रेत के तूफानों को उनकी सीमा में रहना सिखा दिया तिमिर धुंधलका छटा ही था कि विपदा का पहाड़ कुछ यूं टूटा जैसे घायल गौ की रक्त सुगंध ले भूखा भेड़िया जा पहुंचा प्रारंभ हुआ धन का नर्तन मान हरण और यश मर्दन लालच की नई रीत चल पड़ी और खंडित हिंदुस्तान हुआ परिवर्तन आह! परिवर्तन कितनों का मांगे है जीवन क्यों निष्ठुर कठोर तू मौन खड़ा, क्या मिला है खोकर तन मन धन स्वाधीन हुआ भारत का जन,पर विचारशक्ति पराधीन हुई आधुनिकता की धुन में वो भूल गया जीवन दर्शन राजपाटों का रूप नया पर सोच में लालच समा गया जयचंद्रों आम्भीकुमारों ने अब नया मुखौटा लगा लिया मूल्यों का फिर ह्रास हुआ विखंडित भारत समाज हुआ सत्ता की आकुलता ने उन्हें क्या देशद्रोह भी सिखा दिया उठो वीर धरा की संतानों कर्तव्यों को अपने जानो ना भ्रम में पड़ो सत पहचानो क्या हुआ है समझो नादानों जो अर्जुन 'चन्द्र'हुए उनकी ही गाथाऐं गाई जाती हैं मत भूलो भारत,राम कृष्ण बुद्ध की धरा कही जाती है #yourquotedidi #yourquote #aakrosh #bharat
#yourquotedidi #yourquote #aakrosh #bharat
read moreDurgesh Mehar
Date 17/9/17 आक्रोष...... धरा- गगन सब हिल उठे ऐसे तु कदम उठा मुर्दों की इस नगरी मे आज फिर तांडव कर जा जाग उठे ये जग वाले ऐसा कोई गीत सुना अपनी ही मेहनत से तु एक नया इतिहास बना जग पीरो का दरीया है फिर भी दिया - तले अधेरा है, जग पापों का भी दरीया है फिर भी रेल - बसेरा है 'पीर का अन्त नहीं इस जग में ऐसा तु केतु बन जा जो भव-सागर को पार लगाये ऐखा तु सेतु बन जा ये दुआ करे कलम मेरी तु जग का रूख बन जा सदीयो तक याद रहे तू जग को ऐसी कोई गाथा बन जा कहने को तो सब जिन्दा है पर जान किसमें है, यहां सब मरते है, जग मे पर आज जिन्दा कौन यहाँ? ©Durgesh Mehar आक्रोष....….. #poem #motivate #world #aakrosh #selflove #vichar #Life #true
insta@words from heart99
#army #IndependenceDay #August152021 #mehnat #aakrosh #HINDUSTANI jai_hind_🇮🇳 Jai_Bharat🇮🇳 #Jai_Hindustan #AzaadKalakaar dnyaneshwari gulewad Advocate Suraj Pal Singh Aariya uikeey avi sing Majnoo Bihari
read moreAakrosh pal
तेरे होने और न होने से अब फर्क नहीं पड़ता मुझे बस खुशी और गम का फासला ही तो हैं ना हवा चलना बन्द हुआ, ना ये जहाँ चलना बन्द हुआ सिर्फ मेरे न चलने से कुछ बिगड़ थोड़ी ना जायेगा तुम मस्त रहो, खुश रहो अपने ही दुनिया में घर मेरे जला आँच तुम तक थोड़ी ना जायेगा बात जब होगी मरे दर्द-ए-हाल का, तो तुम भी हस लेना इस बात का जिक्र मेरे कानों तक थोड़ी ना जायेगा कि बड़े उम्मीद से बैठा रहा एक भिखारी "1"आने की आश में पर तुम करोड़ो कही और लुटा आओ, ये उस तक थोड़ी ना जायेगा मेरे बिन चैन से सोना, जला कर दीप रातों को पर मुझको नींद दवा बिन थोड़ी ना आयेगा मतलबी बन कर ही रहना एै लोगों, तभी तुम खुश रह पाओगें मुझ जैसा दिलदार न बनना, वरना मुझ जैसा तन्हा रह जाओगें -कुमार आक्रोश #aakroshpal #aakroshkumarpal #aakrosh #akrosh #sadsayary #poetry
Aakrosh pal
तेरे आने और जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता , मुझे बस खुशी और गम का फासला ही तो हैं -कुमार आक्रोश #aakroshpal #pal #aakrosh #akrosh
#aakroshpal #pal #aakrosh #akrosh
read moreAakrosh pal
तुझे पाने की कोशिशें बन्द कर दिया हैं मैंने पर ये दिल अब भी आश लगाये बैठा हैं 😞😞😞 - कुमार आक्रोश #aakroshpal #aakrosh #pal #sayary #akrosh
#aakroshpal #aakrosh #pal #sayary #akrosh
read more