Find the Best शिक्षकों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशिक्षकों की कहानी, शिक्षकों की भर्ती, शिक्षकों की, शिक्षकों के व्यावसायिक विकास, शिक्षकों को खोलो,
Shaheed Saifi
शिक्षकों ने सिखाया है हमें उंगली पकड़ के चलना वक्त के तूफानों में आंधी में अपने पथ पर अड़े रहना एक पेड़ के कर्ज को हम जैसे नन्हे परिंदे क्या चुकाएंगे इनका एहसान ना भूले ख़ुदा हम में इतनी समझ रखना राष्ट्र के भविष्य निर्माण में लगे सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ #Happy_teachers_Day #शिक्षक_दिवस
#Happy_Teachers_Day #शिक्षक_दिवस
read moreShivam Veer
आज मेरे सभी आदरणीय व प्रिय शिक्षकों को आज के दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं , आज मैं जो भी हूं जहां भी हूं जैसा भी हूं उन्हीं के वजह से हूं , मेरे जीवन के हर हिस्से में उनका अहम योगदान रहा है व बचपन से आज तक जो कुछ भी शिक्षा ली या जो भी सीखा उन्हीं के साथ प्रेम स्नेह से सीखा , मेरे बचपन से जीवन की अंतिम सफर तक उन्हीं से सीखता रहूंगा , मैं सभी शिक्षकों को चांद पंक्तियों के द्वारा सम्मान देना चाहूंगा । शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं सर। भटका हुआ हो मस्तिष्क तब जो मार्गदर्शन प्रशित करे जब हौसले घिस कर नीचे गिर रहे तब जो मनोबल समुचित करे सामने हो कठोर पल तब जो आसान राहे दिखाकर लटकी हार की तलवार को अपनी सोच से शापित करे हो कितनी मुश्किलें कितने भी ठोकर मगर जो सब को किनारे रख , जीतने की इच्छा पर अड़ें सह कर कुपित शब्द निकलते सभी के कंठ से जो खुद जलता रहे मगर औरों के लिए लड़े हमारी मस्तिष्क व जीवन की व्यथाएं सुनता और उन्हें सुलझाने के लिए जो रहता हर पल खड़े हो कितनी मुश्किलें कितने भी ठोकर मगर जो सब को किनारे रख , जीतने की इच्छा पर अड़ें जो मार्ग हमें प्रशित करे जो मनोबल मन की समुचित करे उन्हें भेंट में मिली खुशियों के हर कण उन गुरु को सत सत नमन सत सत नमन #सत_सत_नमन #गुरु_जी #शिक्षक_दिवस
#सत_सत_नमन #गुरु_जी #शिक्षक_दिवस
read moreदेवेंद्र धर
मेरे जीवन में सच्ची राह दिखाने वाले उन तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं जिन्होंने मुझे काबिल बनाया । प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने तक बहुत सारे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहा। मेरे उन विद्यार्थियों को भी हार्दिक बधाई जो शिक्षण कार्य किये या कर रहें है।एक बार विश्व के तमाम शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं जो परोक्ष अपरोक्ष रूप से शिक्षा बांटने का कार्य कर रहें हो। happy teachers day
happy teachers day
read morePriya Gour
मुझे अपने टीचर से कहना है कि शिक्षक दिवस के मौके पर मैं अपने सभी शिक्षकों को प्रणाम करती हूं और हार्दिक आभार देती हूँ क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूँ उन्हीं की वजह से...मेरे सभी शिक्षकों का क्रमश आभार इस प्रकार...मेरी पहली शिक्षक मेरी मां है और दूसरे शिक्षक मुझे पढ़ाने वाले गुरुजन हैं।...मैं उन सबको भी आभार देना चाहूँगी जिन्होंने मुझे जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी मोड़ पर कोई अच्छी शिक्षा दी है,मुझ पर मेरी काबिलियत पर भरोसा किया हैं।और जिन्होंने मेरी निंदा की उन लोगों को भी मैं अपना शिक्षक मानती हूँ(पत्थर कभी हीरा ना बन पाता अगर उसे तराशा ना जाता) कभी-कभी नेगेटिव बोलने वालों को पता भी नहीं होता और वो हमारा भला कर जाते है तो वह हुए ना हमारे शिक्षक...और अब मैं दुनिया के सबसे अच्छे और महान शिक्षक को आभार देना चाहूंगी...‘वक्त’। जी हाँ वक्त ये हमें बहुत कुछ सिखाता हैं उससे अच्छा शिक्षक कोई नहीं है। #MyTeacher #CTL #Nojoto #Nojotohindi शिक्षक दिवस की संपूर्ण नोजोटो परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...
#myteacher #CTL #nojotohindi शिक्षक दिवस की संपूर्ण नोजोटो परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं...
read moreSunit Sana
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार. पूरी खबर कुछ देर में.
Manju (Queen)
मेरे मोहल्ले की कहानी ***सच्चा गुरू *** सच्ची घटना # प्रेरणात्मक # एक अमीर पिता की बिगडी , बदतमिज और अभद्र भाषा का उपयोग करनेवाली संतान ,एक कक्षा में दो साल उसके लिए मामूली बात थी ऐसी कोई बुरी लत न थी ज़िससे वह अछूता रहा हो सारे शिक्षकगण परेशान थे की इस ........ . #NojotoQuote ***सच्चा गुरू *** सच्ची घटना # प्रेरणात्मक # एक अमीर पिता की बिगडी , बदतमिज और अभद्र भाषा का उपयोग करनेवाली संतान ,एक कक्षा में दो साल उसके लिए मामूली बात थी ऐसी कोई बुरी लत न थी ज़िससे वह अछूता रहा हो सारे शिक्षकगण परेशान थे की इस परिस्थिति से कैसे निपटा जाये स्कूल के फादर को दिल्ली से निर्णय लेने के लिए बुलाया गया और सारे 35 शिक्षकों को उस बच्चे को स्कूल में न रखने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया इसी बीच वह बच्चा स्टाफ रूम के बाहर खडा फैसले का इंताजार कर रहा था सारे शि
***सच्चा गुरू *** सच्ची घटना # प्रेरणात्मक # एक अमीर पिता की बिगडी , बदतमिज और अभद्र भाषा का उपयोग करनेवाली संतान ,एक कक्षा में दो साल उसके लिए मामूली बात थी ऐसी कोई बुरी लत न थी ज़िससे वह अछूता रहा हो सारे शिक्षकगण परेशान थे की इस परिस्थिति से कैसे निपटा जाये स्कूल के फादर को दिल्ली से निर्णय लेने के लिए बुलाया गया और सारे 35 शिक्षकों को उस बच्चे को स्कूल में न रखने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया इसी बीच वह बच्चा स्टाफ रूम के बाहर खडा फैसले का इंताजार कर रहा था सारे शि
read moreरोली रस्तोगी | ~a_girl_inkings_her_emotions
सबकुछ बहुत याद आ रहा कभी सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वक्त बीत जाएगा और बस मीठी यादें रह जाएंगी इतने नेकदिल वाले अच्छे दोस्त पाऊंगी कभी सोचा नहीं था की मैं हर शिक्षकों से इतना स्नेह व अपनापन पाऊंगी दिल अंदर ही अंदर आज भी खिल उठता है जब भी याद आ जाते हैं मुझे स्कूल के वो पुराने खुशनुमा दिन ..! -रोली रस्तोगी | ©roli_1312 "स्कूल के दिन" आज याद आ रहें हैं मुझे, स्कूल के वो पुराने खुशनुमा दिन.. जब जिंदगी बस किताबों में, सिमटी हुई सी रहती थी.. आज याद आ रहें हैं मुझे,
"स्कूल के दिन" आज याद आ रहें हैं मुझे, स्कूल के वो पुराने खुशनुमा दिन.. जब जिंदगी बस किताबों में, सिमटी हुई सी रहती थी.. आज याद आ रहें हैं मुझे,
read moreChiranjeelal Sharma
पसंद आये तो एक स्माइल दीजियेगा 💮यह नदियों का मुल्क है, पानी भी भरपूर है। बोतल में बिकता है, पन्द्रह रू शुल्क है।
पसंद आये तो एक स्माइल दीजियेगा 💮यह नदियों का मुल्क है, पानी भी भरपूर है। बोतल में बिकता है, पन्द्रह रू शुल्क है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited