Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साथी_साथ_निभाना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साथी_साथ_निभाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 8 Stories

Khubsurat Safar

हम धरती के राजा
 तू रानी नील गगन की 
        हम साथी जनम जनम के
 हम साथी जनम जनम के 
तू मेरे दिल की धड़कन 
मेरा जीवन तुझे समर्पण
आपके सांसो की  खुसबु से 
है महका पूरा मेरा जीवन
बागों  में लगे फूल  सब आपके नाम का
हम भँवरा बहके तू बन जुगनी सहा की
मैं हूँ प्यासी धरती तुम बरखा सावन की
हम साथी जनम जनम के 
हम साथी जनम जनम के.!!

-पहरेदार हमसफ़र💞

 #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथी
#साथी_का_पहरेदार_पिया  
#साथी_साथ_निभाना 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_मेरा_कोहिनूर_सा 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है

Khubsurat Safar

"साथी"अंजान रास्ते है अंजान है हर डगर 
मगर साथ तेरे हाथ थाम तो 
चल रहा है तेरा हमसफ़र है
क्यूं डर गये तुम क्यूं सहम गये हो "साथी"
छाया की तरह तुझमें
और तेरी सांसों में समाया हूँ मैं— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_साथ_निभाना 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा 
#साथी_का_प्यार_भरा_एहसास

Khubsurat Safar

"साथी" बिन तेरे अब इस जीवन की
 मेरी कोई कल्पना नही
"साथी" बिन तेरे एहसास के इन 
सांसों की भी मुझे जरूरत नही,

                जुदा मत कर देना ए "साथी" कभी 
                 मुझे ख्वाबो़ं में भी
                  नाजुक सा बडा़ दिल रखा हूँ जीते
                  जी मर जाऊंगा मैं तेरे जुदा होने से..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#साथी_का_दर्द_साथी_को 
#साथी_साथ_निभाना 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_तेरे_नाम_की_महक

V PANDA

साथी वो नहीं जो मतलब से साथ दे
साथी वो है जो मुसीबत को थाम ले

©V PANDA #साथी_साथ_निभाना 

#Love

S C Joshi

कोरोना  महामारी
शासन/प्रशासन की  चूक और हमारा गैर जिम्मेवार व्यवहार।

मौजूदा बिगड़ते हालात के लिए सरकारों की चूक के साथ
 साथ  हमारी लापरवाही भी जिम्मेवार है।
इस महामारी को बार बार बढ़ने से रोकने के लिये हम सबको अनुशासित होना बहुत जरूरी है।
शासन की तैयारियों पर शायद हमारा नियंत्रण न हो किन्तु  जिम्मेवार आचरण हमारे हाथों में है।
विनम्र निवेदन है कि हालात सुधरने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन लंबे समय तक करें।
हमारे प्रयासों से यह बुरा वक़्त भी टल जाएगा।
शुभकामनाओं सहित
🙏

©S C Joshi #साथी_साथ_निभाना 🙂

#lockdown2021

Raviraj Sharma

Ajay Keshari

read more
जिंदगी की राह में,
हम चल दिए है साथ में.!
हो डगर कितनी कठीन,
छोड़ेंगे ना हाथ हम.!
मैं रूठूँ तो तुम मनाओ,
तुम रूठो तो मैं.!
जिंदगी जी लेंगें हम,
बस साथ रहो तुम.!
#साथी_साथ_निभाना 
#अजय57

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile