Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पत्नियां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पत्नियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Andy Mann

अर्पिता

कवि मनोज कुमार मंजू

जब मिलता है ससुराल में प्यार भरपूर
तो मायके वालों में पैदा हो जाता है फितूर
                 न अनजान होती हैं न बच्ची होती हैं
                 पत्नियां कान की कच्ची होती हैं
न घर में कमी है न दामाद में कुसूर है
सासू माँ खुद में मगरूर है
                बेशक रोता है पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करता है
                पति जीवन में सबसे खास होता है
न शराबी है न जुआरी है
पति फिर भी कबाड़ी है
                न मां का बिगड़ेगा न बाप का बिगड़ेगा
                परिवार तो आपका बिगड़ेगा
सुखी जीवन, पति का प्यार जिन्हें रास नहीं आता है
ऐसी औरतों का भला कौन साथ निभाता है #पत्नियां 
#manojkumarmanju 
#manju 
#hindipoetry 
#hindiquotes 
#hindiwriters 
#hindipoem

कवि मनोज कुमार मंजू

जब मिलता है ससुराल में प्यार भरपूर
तो मायके वालों में पैदा हो जाता है फितूर
           न अनजान होती हैं न बच्ची होती हैं
            पत्नियां कान की कच्ची होती हैं
न घर में कमी है न दामाद में कुसूर है
सासू माँ खुद में मगरूर है
           बेशक रोता है पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करता है
            पति जीवन में सबसे खास होता है
न शराबी है न जुआरी है
पति फिर भी कबाड़ी है
            न मां का बिगड़ेगा न बाप का बिगड़ेगा
            परिवार तो आपका बिगड़ेगा
सुखी जीवन, पति का प्यार जिन्हें रास नहीं आता है
ऐसी औरतों का भला कौन साथ निभाता है #पत्नियां 
#manojkumarmanju 
#Manju 
#hindi_poetry 
#hindi_poem 

#allalone

Birjesh Singh

Prinal Royal 💐H@n$ik@💐 Pari aggarwal

read more
अगर
पत्नियां बुरी होती है
तो लोग शादी क्यों करते हैं ?
अक्सर शादी शुदा लोग कहते हैं कि हम शादी करके फंस गए हैं, तू मत फंसना.
पत्नियां बुरी होती हैं, बेकार होती हैं, पति पर शक करती हैं, बात बात पर टोकती है.
पड़ोसी से बात तक नहीं करने देती.
अगर ऐसा है तो फिर बाकि लोग शादी क्यों करते हैं,
पत्नियां बुरी होती है, ये जानने के बाद भी.
कई लोग पत्नी की comparison लड्डू से करते हैं, खाओ तो गलत, न खाओ तो भी गलत.
कहते हैं जो खाये वो पछताए
जो न खाए वो भी पछताए
पत्नी की compare लड्डू से, बेवकुफ कहीं के,
शायद उन्हें ज़रा भी अक्कल नहीं है कि आखिर ये पत्नी है क्या, पत्नी की अहमियत क्या है ?
क्या पत्नी के बिना आपका घर संसार है क्या ?
एक लड़की, एक बेटी, अपना घर छोड़कर आपके घर आपकी पत्नी, घर की बहु बनकर आती है, और आप उन्हें बुरी कहते हो ?
बेशर्म कहीं के.
पूरा घर सम्भालती है आपका
आपके एक एक चीज का ध्यान रखती है
हर चीज गलत जगह से उठाकर, सही जगह रखती है
सम्पूर्ण जीवन आपके नाम तक कर देती हैं,
आपको बेटी/बेटे की सौगात देकर, आपका घर रोशन करती है.
आपको हर गलत कार्य करने से रोकती है.
अगर आप अकेले हो तो आपको पत्नी होने के बावजूद, आपको बहन भाभी माँ के जैसा प्यार देती है.
आपकी salary कम हो, तो भी वो चूं तक नहीं करती.
आपके बुरे वक़्त में, दुःख दर्द में साथ देती हैं
बीमार होने पर आपको बच्चे से भी बढ़कर प्यार देती हैं.
आपका पूरा घर परिवार सम्भालती है.
फिर भी कई बेशर्म लोग कहते हैं कि पत्नी बुरी होती है, गलत होती है, टोकती है
अरे, अगर आप
गलत काम करोगे तो आपको टोकेगी ही न ?
इसमें बुरा क्या है ?
इसमें फायदा किसका है?
आपका ही न ?
फिर आपकी पत्नी गलत या बुरी क्यों ?
पत्नी कोई लड्डू नहीं है पर
खुदा की वो नहिमत है, खुदा की वो अनमोल देन है, जो नसीब वालों को ही मिलती है
अगर आप शादी शुदा हैं
तो खुद को खुशकिस्मत समझिए, भाग्यवान समझिए
कि कोई तो आपकी care करने वाला है.
कोई तो आपका साथ देता है
वरना आपके mom dad
के बाद, आपको कौन पूछेगा
भाई, हिसांब कीजिये, कितने घर के भाई आज कल एक साथ रहते हैं,
आपकी बहन, जो शादी के बाद, ससुराल चली जायेगी
पत्नी नहीं तो अकेले ही रहोगे, पागल हो जाओगे, 
खुद के बाल नोचने लगोगे.
बीमार होंगे, bed पर होंगे तो कोई पूछने नहीं आएगा.
इसलिए हमेशा
पत्नी की respect करें, 
पत्नी को हर ख़ुशी दें
पत्नी बुरी नहीं बहुत ही भोली होती हैं, आपका हमसफ़र
आपकी जीवनसाथी
आपके दुःख सुख का साथी.
उम्मीद करते हैं
शादी शुदा लोग खुद को भाग्यवान समझेंगें, और अपनी पत्नी से कभी भी गलत बात या गलत व्यवहार नहीं करेंगें
पत्नी को लड्डू नहीं कहेंगें
क्योंकि पत्नी के सिवा
आपका घर नहीं संसार नहीं
और आप पत्नी के साथ के बिना, कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
( Today's very very
long topic
कामयाब / खुशकिस्मत
पति पत्नी के लिए.
      Indian army Prinal Royal 💐H@n$ik@💐 Pari aggarwal

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile