Find the Best आलोचक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुरानी यादों आलोचक,
Anupama Jha
🙏एक युग का अंत🙏 आप जैसे आलोचकों की बहुत जरूरत है आप जैसे लोगों से ये साहित्य खूबसूरत है #नामवरसिंह #आलोचक #yqdidi
Vidhi
"हर्श्व, दीर्घ और प्लुत से वाणी जन्म लेती कभी मधुर ध्वनि बन कर, तो कभी कर्कश शोर बन कर्ण और अंतर्मन से, अपनी चुहलबाजियां करतीं मग़र कवि उनसे बड़ी ज़्यादती करता शोर और ध्वनि को परे हटा कर ख़ामोशी को गुंजायमान करता रचना, सृजन और कृति को, सन्नाटे के पहर में ही बुलाता वाणी फ़िर नाराज़ हो जाती उसके मुख से निकल कर फ़िसल जाती कविता को अर्थ से अनर्थ पे ले जाती आलोचक के गले में घुसकर, उसकी कलम को रफ़्तार देती कविता की हर पंक्ति को तीव्र सुर में नकार देती" #ध्वनि #वाणी #शोर #सन्नाटा #ख़ामोशी #कवि #आलोचक #YQdidi #YQbaba
Rakesh Jaiswal
आलोचक का काम ही होता है ये बताना की लोचा कहाँ है ! #आलोचक #yqbaba
Shikha Mishra
आलोचक बनो तारीफ नहीं, करो मेरी आलोचना क्योंकि मैं जो हूं वही चाहती हूं सुनना. #yqbaba #yqdidi #smquote #criticism #आलोचक #तारीफ #आलोचना - आलोचना या समालोचना (Criticism) किसी वस्तु/विषय की, उसके लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, उसके गुण-दोषों एवं उपयुक्ततता का विवेचन करने वालि साहित्यिक विधा है। हिंदी आलोचना की शुरुआत १९वीं सदी के उत्तरार्ध में भारतेन्दु युग से ही मानी जाती है। 'समालोचना' का शाब्दिक अर्थ है - 'अच्छी तरह देखना'। Source of definition :- Wikipedia
#yqbaba #yqdidi #smquote #criticism #आलोचक #तारीफ #आलोचना - आलोचना या समालोचना (Criticism) किसी वस्तु/विषय की, उसके लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, उसके गुण-दोषों एवं उपयुक्ततता का विवेचन करने वालि साहित्यिक विधा है। हिंदी आलोचना की शुरुआत १९वीं सदी के उत्तरार्ध में भारतेन्दु युग से ही मानी जाती है। 'समालोचना' का शाब्दिक अर्थ है - 'अच्छी तरह देखना'। Source of definition :- Wikipedia
read moreShivshankar pathak
"सुविचार" आलोचक एक एक्सरे-मशीन की भाँति है ,जो हमारे अन्दर मौजूद बुराईयों को निकालकर हमारे सामने प्रस्तुत कर देता है...! शिवशंकर पाठक 'शिवसागर' ©Shivshankar pathak #सुविचार #आलोचक #शिवशंकरपाठक_शिवसागर
#सुविचार #आलोचक #शिवशंकरपाठक_शिवसागर
read moreAbundance
#आलोचक कुत्ते भौकेंगे नहीं तो काटेंगे कुत्ते अपनी गली को छोड़ दूसरी गली में भौकने आते है जो पहली बार रइश बनते है वो ब्रांडेड कपड़े को टैग लगा हुआ पहनते है.. ताकि लोग उसकी कीमत जान पाए.... कुछ लोग अपनी नीचता दूसरे पर थोपते है.... किसी को कुछ भी बोल दो..... अपनी पशुता इंसानी रूप में दिखाना ठीक नहीं है.... ©MALLIKA
Fahiza
आलोचक हमारी ज़िन्दगी में बहुत महत्त्व रखते हैं आलोचना से ही व्यक्ति को कुछ करने का जज़्बा हासिल होता है ©Fahiza #आलोचना #आलोचक
CalmKrishna
मुझसे मिल के या तो मेरे घनिष्ठ मित्र हो सकते हो, या मेरे घोर आलोचक। इसके मध्य में कोई चुनाव नहीं है। #मित्र #आलोचक #व्यक्तित्व #चुनाव #personality #Night
#मित्र #आलोचक #व्यक्तित्व #चुनाव #personality #Night
read morePawanDubey_a_writer
भारत यह क्रिकेट मैच हार गया। जी हाँ, आपने कुछ नया नही सुना, प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल भी यही ब्रेकिंग न्यूज़ चला रहे है। . दुःख तो तब हुआ, जब देखा कि एक नामी न्यूज़ चैनल भी "विराट-शर्मा-राहुल" की 1 रन वाले फ़ोटो दिखा कर उन्हें हर का विलेन बता रहे थे। . आलोचक यह क्यों नही देख पा रहे कि आधा मैच हो चुका था, बारिश के कारण आज बाकी मैच शुरू हुआ। Batting Conditions में बदलाव आना स्वभाविक है। गेंदबाजी में पिच की नमी का फायदा मिलना लाज़मी है।
भारत यह क्रिकेट मैच हार गया। जी हाँ, आपने कुछ नया नही सुना, प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल भी यही ब्रेकिंग न्यूज़ चला रहे है। . दुःख तो तब हुआ, जब देखा कि एक नामी न्यूज़ चैनल भी "विराट-शर्मा-राहुल" की 1 रन वाले फ़ोटो दिखा कर उन्हें हर का विलेन बता रहे थे। . आलोचक यह क्यों नही देख पा रहे कि आधा मैच हो चुका था, बारिश के कारण आज बाकी मैच शुरू हुआ। Batting Conditions में बदलाव आना स्वभाविक है। गेंदबाजी में पिच की नमी का फायदा मिलना लाज़मी है।
read more