Find the Best कश्मकश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकश्मकश का अर्थ हिंदी में, कश्मकश meaning in hindi, कश्मकश ज़िंदगी की धारावाहिक, कश्मकश ज़िंदगी की, कश्मकश का पर्यायवाची,
विध्वंस
मै फिराक में हूं निकलने की एक कश्मकश से और कश्मकश है कि मुझमें घर चाहती हैं ©Basdillachchahai #kinaara मै फिराक में हूं निकलने की एक कश्मकश से और कश्मकश है कि मुझमें घर चाहती हैं #कश्मकश खतरनाक लव स्टोरी शायरी शायरी दर्द शायरी लव 'दर्द भरी शायरी'
Ramnik
White अश्क भरे पड़े है किनारे तक पर छलका नही सकते। दिल रोना चाहे जार जार पर चिला नही सकते। जिंदगी निकल रही है इसी कश्मकश में और मुस्कराने के लिए खुद को मना नही सकते। ©Ramnik #कश्मकश
SarkaR
White मोहब्बत की तलाश में हमने अपने सपने खो दिये, इसी कशमकश में तुमने हमसे बोहोत कुछ छीन लिया। ©SarkaR #कश्मकश
Lovely Love
White किसी को न पा सकना और दिल दिमाग पर उसी का कब्जा होना कितना तकलीफ देता है न, गर नसीब में वो न हो ये गर हमे मालूम हो फिर भी उसी को चाहना कितना अजीब होता है न। ©Lovely Love #कश्मकश
Manish Raaj
कश्मकश ----------- माफ़ कर गुनेहगार को आज़ाद कर दिया पस्चाताप की कैद से हर दर्द से गुज़र कर खामोश हूँ अब और वो इस खामोशी से उबर नहीं पा रहा मनीष राज ©Manish Raaj #कश्मकश
Prince Kumar
#कश्मकश# छूट ना जाये तुम्हारा हाथ मेरे हाथो से ये डर हमेशा ही मुझे लगा रहता है पता नही क्यू पर ये ख्वाफ़ मेरे जहन में हर वक्त ही दस्तक देते रहता है मैं नहीं जानता उसके दिल में मेरे लिए क्या है पर ये सोच -सोचकर मेरा दिल तड़पता रहता है पूछना चाहता हूं उससे पर पूछ नही पाता कि तेरा दिल भी मेरी ही तरह तड़पता रहता है बहुत सारे सवाल है जिसका जवाब मुझे नहीं मिल पाता बस यही सवालों ज़बाब में मेरा मन उलझता रहता है क्या है जो मुझे चैन से सोने भी नही देता आंखे बंद करूं भी तो नींद नहीं आता बार -बार मेरे मन में एक बुरा ख्याल आता है फिर वही ख्याल हर पल मुझे बैचेन करता रहता है तुझे हर बार ही मेरा दिल माफ कर देता है फिर अंदर ही अंदर दिल बहुत रोता है बहुत कुछ जान के अंजान बनना पड़ता है तेरी यही गलती हर बार मुझे सताता रहता है क्या करूं मैं तुझे कुछ कह भी तो नहीं सकता प्यार समझकर मेरा दिल तेरी हर बात को सहता रहता है।। ©Prince Kumar #Affection #कश्मकश#कश्मकश
Santosh Verma
अजीब कशमकश है इस जिंदगी में मुस्कुराऊं या रो दू? लाख मिन्नते करने के बाद भी ऐ जिंदगी तू जाती क्यो नही? ©Santosh Verma #कश्मकश
Amit Singhal "Aseemit"
कश्मकश ए ज़िंदगी को सुलझाना आसान नहीं, क्या पता था इस तरह मुश्किल इसको जीना होगा। उलझनें तो ऐसी हैं कि एक सिरे का भी भान नहीं, एक मुस्कान के लिए भी ज़हर का घूंट पीना होगा। ©Amit Singhal "Aseemit" #कश्मकश #ए #ज़िंदगी
Geet
अज़ीब सी! कशमकश है ना छुपाए ही छुपती... ना बताए ही बनती... ©Geet #Yaatra#कश्मकश#love#life