Find the Best कपास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Aniket Sen
तू अगर है परिक्षा, तो मैं अभ्यास बन जाऊँगा, माँ, तू गुरु है, तो मैं तेरा दास बन जाऊँगा। तू चाँद है अगर, तो मैं अमृत की प्यास बन जाऊँगा, माँ, तू मेरी तकदीर लिख दे, मैं तेरा उपन्यास बन जाऊंगा। तू अगर हाथों से ना खिलाये, तो मैं उपवास बन जाऊँगा, माँ, तू ना मुस्कुराएगी, तो मैं उदास बन जाऊँगा। तू फूल है अगर, तो मैं महकता एहसास बन जाऊँगा, माँ, तू मद्धम हवा, तो मैं हौले से उड़ता कपास बन जाऊँगा। तेरी हर एक बात से मैंने सीखा है बहुत कुछ, माँ, तू ख़ामोश रहेगी, तो मैं तेरी आवाज़ बन जाऊँगा। इस छोटी सी दुनीयाँ में भी कोई वजूद नहीं मेरा, माँ, तू मुझे बेटा बुला और मैं ख़ास बन जाऊँगा। एक तुझ ही से तो यह मेरा सारा जीवन है, माँ, तू ना रहेगी, तो मैं ज़िंदा लाश बन जाऊँगा। #माँ #गुरु #कपास #ज़िंदालाश #एहसास #mother #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow
Prerna Singh
मुझ से न पूछो मोहब्बत के किस्से , वो नाजूक रेश्मी धागे बरसों पहले कपास में बदल गये हैं .... ©Prerna Singh मुझ से न पूछो मोहब्बत के किस्से , वो नाजूक #रेश्मी धागे बरसों पहले #कपास में बदल गये हैं ....
Mo k sh K an
मैं कपास के खेतों में खड़ा हो कर देखता हूँ जिंदगी कैसे उड़ी जा रही है हवाओं की तासीर भी कितनी बेपरवाह होती है उलझ जाए तो बवंडर बन जाती है सुलह जाए तो पतंग कपास कैसे धीर धरे वो आसमानों में तैरते बादलों को देख कर अक़्सर ख़्वाब संजो लेती है और धर देती है पैर हवाओं की हथेली पर वो बिजली के तारों से उलझी उलझी बेताल सी लटकी हसरतें कपास के खेतों से कहाँ नज़र आती हैं मैं कपास के खेतों में खड़ा हो कर देखता हूँ जिंदगी कैसे उड़ी जा रही है #कपास #kapas #mera_aks_paraya_tha #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #meethashona
RAKESH SINGH (Drishti Coaching Nandganj)
जन्मदिवस पर विशेष दृष्टि कोचिंग क्लासेज नन्दगंज गाजीपुर पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited