Find the Best नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Dil Shayar badnaam
पानी सा अस्तित्व है नारी, जिस सांचे में डालो वैसी ही हो जाती है, ठंडी शीतल हवा के जैसी, हर रिश्ते को प्यार से सहलाती है, मां,बहन,प्रेयसी बनकर घर को महकाती है, समय आए तो चंडी,काली बन जाए, फिर भी समाज के ठेकेदारों से डर जाती है। ©Tanu #Women #Nari #नारीशक्ति #नारी_सम्मान #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति #नारीवाद
Unconditiona L💓ve😉
देखा मैंने, रसोई के किंवाड़ से चुपके से उसकी देह से मसालों की गंध आ रही थी, आंखों से प्याज का रस टपक रहा था। भादों की उमस में वो सावन के गीत गाती, रसोई में व्यंजन पका रही थी। उसकी इतनी बड़ी आंख से एक उतना ही बड़ा आंसू गिरा और बिजली सा जाकर उसके आँचल में छिप गया। Mythical💘 Writer😉 Pic:- Pinterest 🌿 =============================== 🌿HAPPY M0THER'S DAY ALL OF U ❤️☺️_ ================================ देखा मैंने,
Mythical💘 Writer😉 Pic:- Pinterest 🌿 =============================== 🌿HAPPY M0THER'S DAY ALL OF U ❤️☺️_ ================================ देखा मैंने,
read moreUnconditiona L💓ve😉
स्त्रियां सदैव उठाती है एक बोझ समझौते का । स्वाभिमान को मार अपनाती है एक बोझ अदृश्य बेड़ियों का । परिवार, समाज की खातिर चुपचाप पी जाती हैं अपमान की घुट दो बूँदी आँसू समझ , तभी तो सीता की उपाधि पाती है? और अंत तक देती है अग्नि परीक्षा अपने वजूद की तलाश में सिसकियों में जीवन व्यतीत कर, हे स्त्री, तुम पुरुष कभी न बन पाओगी // IN CAPTION // Love from ❤️...Mythical💘 Writer😉 ----------------------------------------------------- स्त्री तुम पुरुष न बन पाओगी अपने प्रिय को भूल, दूजा न अपना पाओगी। तुम अंतर्द्वद्व में फंसी
Love from ❤️...Mythical💘 Writer😉 ----------------------------------------------------- स्त्री तुम पुरुष न बन पाओगी अपने प्रिय को भूल, दूजा न अपना पाओगी। तुम अंतर्द्वद्व में फंसी
read moreUnconditiona L💓ve😉
स्त्री तेरी कहानी... 🌿 [ Factorial in CAPTION* ] // कमजोर दिल वाले नीचे ना जाएँ, नहीं तों ऊपर चले जायेंगे 🙏...// #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति ..................................... मैं स्त्री हूँ.... और जब मैं स्त्री हूँ
#नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति ..................................... मैं स्त्री हूँ.... और जब मैं स्त्री हूँ
read moreUnconditiona L💓ve😉
"क्या तुम मुझसे प्यार करोगे..?" मेरा चेहरा न ही सेंडल सी महक लिए है मेरे केश काली घटाओं- जैसे नहीं हैं न आँखें मछलियों-सी चमकीली न चाँद जैसी उजली हूँ न फूलों जैसी नाजुक, मेरे हाथ खुरदुरे और मजबूत हैं धूप में काम करने से स्याह पड़ गया है मेरा साँवला रंग जुटा लेती हूँ अपनी दो वक्त की रोटी खुद अपनी ही हाड़-तोड़ मेहनत से नहीं गड़ाती दूसरों के धन पर आँख मेरी देह से फूटती है एक आदिम गंध क्या तुम मुझसे प्यार करोगे..? .... वो स्त्री पूछ रही है जवाब दो... क्या तुम उससे प्यार करोगे..??? ! ! ! ! ! 💔 ❣️ "ज़िंदगी में ऐसे लोगों को पसंद कीजिये जिनका दिल चेहरे से भी ज्यादा खूबसूरत हो तभी वह प्यार के लिए आपके दिल पे ध्यान देंगे ना कि चेहरा बनाने पे!!"
.... वो स्त्री पूछ रही है जवाब दो... क्या तुम उससे प्यार करोगे..??? ! ! ! ! ! 💔 ❣️ "ज़िंदगी में ऐसे लोगों को पसंद कीजिये जिनका दिल चेहरे से भी ज्यादा खूबसूरत हो तभी वह प्यार के लिए आपके दिल पे ध्यान देंगे ना कि चेहरा बनाने पे!!"
read moreUnconditiona L💓ve😉
"रहो अखंड सौभाग्यवती " ____________________ Part - 2.🌀 [ "दुआएँ "अनुशीर्षक *में देखिये 😉 ] #रहो_अखंड_सौभाग्यवती -2💌 मैं तेरी, बाबूल की आँगन, और आंगन के बीच में, स्तम्भित.....,,
#रहो_अखंड_सौभाग्यवती -2💌 मैं तेरी, बाबूल की आँगन, और आंगन के बीच में, स्तम्भित.....,,
read moreUnconditiona L💓ve😉
(\___/) (◔‿◔) ! ! ( ❤️ ) #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे LONG PEOTRY S, PHEW PEOPLES DON'T SCROLLED THIS PAGE!! चलते फिरते लोग इस पोस्ट से दूर रहें 🙏🙏🙂🙂 ≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤ कितनी मोटी हो गई हो तुम
#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे LONG PEOTRY S, PHEW PEOPLES DON'T SCROLLED THIS PAGE!! चलते फिरते लोग इस पोस्ट से दूर रहें 🙏🙏🙂🙂 ≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤≤ कितनी मोटी हो गई हो तुम
read moreUnconditiona L💓ve😉
🌠रंग भेद 🌠 सुनो!! तुम्हें मेरे साँवले रंग से एतराज़ है न...मीरा मेरे। तो तुम हर रोज उस साँवले कृष्ण की मंदिर जाकर ये पूजा-अर्चना करने की ढोंग बंद कर दो! "क्योंकि" जब तुम्हें उनके ही बनाये रंगों से ही "रंगभेद" हो! तो अपनी स्वार्थ की प्रेम रंगों में, तुम्हें निश्छल ह्रदय और सादगी का रंग कँहा नज़र आएगी। [ रंगभेद* : पूर्ण लेख अनुशीर्षक में पढ़े ] HELLO MYTHHII..DEAR FD❤❤🙏🙏... ✨️✨️How are all off u??✨️✨️I know u will be ☺️☺️💝💝🤗🤗👌👌 ________________🌺जय माँ गौरी 🌺______________________ मुद्दा ::-»
HELLO MYTHHII..DEAR FD❤❤🙏🙏... ✨️✨️How are all off u??✨️✨️I know u will be ☺️☺️💝💝🤗🤗👌👌 ________________🌺जय माँ गौरी 🌺______________________ मुद्दा ::-»
read moreUnconditiona L💓ve😉
🌠सुंदरता का बलिदान🌠 सुंदर से सुंदर महिलाएं भी अपनी सुंदरता को कम करती है और इस दुनिया को सुंदरता देती है वह अपनी "सुंदरता का बलिदान" करती है ताकि संसार में एक सुन्दर शिशु को जन्म दे सके जो प्रकृति सी सुंदर हो मन और विचार से सुन्दर हो इसलिए कभी भी अपने जन्म को नहीं भूलिए और नहीं भूलिए अपनी सृजन कर्ता को उनके असहनीय पीड़ा और सँघर्षो को महिलाओं को ह्रदय से सम्मान दीजिये उनके कोमल मन और भावों को समझने की कोशिश कीजिये इनके छोटे और बड़े हर रूपों का पावन मन से आदर कीजिये 🌺❤नमन🙏 🌺वंदन 🙏🌺प्रणाम 🌺🙏😔😔 ज़्यादा कुछ नहीं है इस अचेत अबोध बालमन में ..🙂 बस इतना है कि किसी स्त्री ने आपको असहनीय पीड़ा सहकर, अपने बदन को निचोड़कर ऊपजायाँ हैं, तो कभी भी उनकी सुंदरता का बलिदान, बेकार न होने दे,,, कभी भी उनके सम्मान, मान प्रतिष्ठा कम न होने दे,, और सतत अच्छे कर्म करते हुये, सभी में प्रेम और खुशियों बांटते हुये अपने कर्तव्य पथ पे निरंतर आगे बढ़े..::और ख़ुद के इस प्रकृति में पैदा होने का उत्तम उपहार...इस प्रकृति को दे !!!🌹🌹💖💖🌼🌼🌺🌺 •••♪•••••••• किसी भी रिश्तें को कितना ही मजबूती से क
🌺❤नमन🙏 🌺वंदन 🙏🌺प्रणाम 🌺🙏😔😔 ज़्यादा कुछ नहीं है इस अचेत अबोध बालमन में ..🙂 बस इतना है कि किसी स्त्री ने आपको असहनीय पीड़ा सहकर, अपने बदन को निचोड़कर ऊपजायाँ हैं, तो कभी भी उनकी सुंदरता का बलिदान, बेकार न होने दे,,, कभी भी उनके सम्मान, मान प्रतिष्ठा कम न होने दे,, और सतत अच्छे कर्म करते हुये, सभी में प्रेम और खुशियों बांटते हुये अपने कर्तव्य पथ पे निरंतर आगे बढ़े..::और ख़ुद के इस प्रकृति में पैदा होने का उत्तम उपहार...इस प्रकृति को दे !!!🌹🌹💖💖🌼🌼🌺🌺 •••♪•••••••• किसी भी रिश्तें को कितना ही मजबूती से क
read moreUnconditiona L💓ve😉
मईया..मेरो 😘👸 ऐसा आँचल बुनिये, किसी को नज़र न आऊं! इन कृष्ण दीवानियों के चोटी खींच, मैं तेरीआँचल में छुप जाऊं..❤🙈🙈 मईया मोरी...आपकी रानी परी का पैगाम मिला है. हम आपका ख़्याल नहीं रखते, ऐसा इंजाम मिला है. _____________❤😔_______________________ अपनी प्यारी मैया से बोले ये नटखट लाला
मईया मोरी...आपकी रानी परी का पैगाम मिला है. हम आपका ख़्याल नहीं रखते, ऐसा इंजाम मिला है. _____________❤😔_______________________ अपनी प्यारी मैया से बोले ये नटखट लाला
read more