Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति❤🙏 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति❤🙏 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 6 Stories

Unconditiona L💓ve😉

🌺आज भी ऐसे भोली प्यारी 👸👸 बहुत सी कलियाँ मिल जाती है 😇जो किसी ऐसे ही तितली 🦋🌷 और भौरे 🐝 की बाहरी सुंदरता से आकर्षित होकर,, अपने पराग प्रेम चुगाने को भुल कर बैठती है, और फलस्वरूप अपने सुगंधित पुष्प 🌺जैसे जीवन को मुरझा लेती है 😊🙏 तो हे नारी!! जागो अब😇✨️✨️ अपने अधिकारों,, सम्मान को जानो 🔥🔥🔥 दुष्टों का दमन करो ✨️✨️🤟🤟🤟 🌺यह रचना "सावित्री बाई फुले " को समर्पित करता हूँ 🙏🌺🌺 🌹नमन आपका 🌹,, और आप सभी yq के आल रेस्पेक्टेड राइटर और रीडर को भी मेरा सादर नमन, वंदन 🙏😇💝💝

read more
" तितली "
आकाश में उड़ रही है अपने सुंदर पंख लिए-
तितलियां रंग-बिरंगी मन भावन
उनकी आंखे दिलकश सतरंगी, हंसमुख
पंख मुड़े किन्तु भरे उड़ान आकाश में
उनका रंग रूप मनभावन
तितली की मनभावन अदा को देख
एक कली अपने पास बुलाने की भूल कर बैठी
उड़कर पहुंची तितलियां फूलों के पास
इकट्ठा कर शहद पी डाला
मुरझा गई कलियां
अपने पराग चुगने को बुलायी थी कालियाँ 
फूलों कलियों का रस चखकर
वह तितली ढूंढा कहीं ओर ठिकाना 
रीत है यही दुनिया की
जरूरत और पल भर के हैं रिश्ते-नाते
देख दुनिया की रीत हो जाती चकित मैं!
 🌺आज भी ऐसे भोली प्यारी 👸👸 बहुत सी कलियाँ  मिल जाती है 😇जो किसी ऐसे ही तितली 🦋🌷 और भौरे 🐝 की  बाहरी सुंदरता से आकर्षित होकर,, अपने पराग प्रेम चुगाने को भुल कर  बैठती है, और फलस्वरूप अपने सुगंधित पुष्प 🌺जैसे  जीवन को मुरझा लेती है 😊🙏
तो  हे नारी!! जागो अब😇✨️✨️
अपने अधिकारों,, सम्मान को जानो 🔥🔥🔥
दुष्टों का दमन करो ✨️✨️🤟🤟🤟

🌺यह रचना "सावित्री बाई फुले " को समर्पित करता हूँ 🙏🌺🌺

🌹नमन आपका 🌹,, और आप सभी yq के आल रेस्पेक्टेड राइटर और रीडर को भी मेरा सादर नमन, वंदन 🙏😇💝💝

Unconditiona L💓ve😉

🌺क्योंकि माँ, रोटी की तरह पूरी गोल.. भूगोल भी बनाती है हमारे जीवन की 💕😊 🌺 और हम एक छोटा सा नक्शा...☺️ 🌺 उसनें मुझे भी गोल बनाया है 🥰🥰, परन्तु माँ तो माँ होती है, चाहे उनकी हाँथो से बनी रोटी और बेलन कितनी भी खा ले,, तब भी हमसे भूगोल नहीं बनने वाले "निशा "😁😁... ऐसी मेरी माँ कहती है 😋😋💝💕😎😎 🌺🌺 अच्छा कैसा रहा ये, थिसिस 😊, i hope you're enjoyed this 😊👍👍🌺🌺

read more
" रोटी "

उनकी नाज़ुक हाँथों की थपकी से
बनी रोटी भी मुझे इस दुनिया में सबसे अजीज़ हैं
मग़र फिर भी.... मग़र फिर भी
मैं इसलिए भी फ़रमाइश नहीं करता
कि कहीं उनकी उँगलियाँ तवे से जल न जाये
मैं ख़ुद बनाकर खिला लेता हूँ
बड़े प्यार से उसे
मुझे पता है माँ, तू हँसती हैं मेरे बेडौल 'रोटी' देखके
मेरी हाँथों की रोटियां जो आपके जितनी गोल नहीं बनती
बनती है तो किसी देश का नक्शा
तब समझ पता हूँ कि माँ दुनिया क्यों होती है


 🌺क्योंकि माँ, रोटी की तरह पूरी गोल.. भूगोल भी बनाती है हमारे जीवन की 💕😊
🌺 और हम एक छोटा सा नक्शा...☺️
🌺 उसनें मुझे भी गोल बनाया है 🥰🥰, परन्तु माँ तो माँ होती है, चाहे उनकी हाँथो से बनी रोटी और बेलन कितनी भी खा ले,, तब भी हमसे भूगोल नहीं बनने वाले "निशा "😁😁... ऐसी मेरी माँ कहती है 😋😋💝💕😎😎


🌺🌺 अच्छा कैसा रहा ये, थिसिस 😊, i hope you're enjoyed this 😊👍👍🌺🌺

Unconditiona L💓ve😉

🌺कृष्णभक्ति -कृष्ण प्रेम में डूबी, जिनसे मेरी जीवन में भक्ति की सौग़ात हुई आज इन 👇👇👇राधे कृष्ण दीवानीयों की आपसे मुलाक़ात हुई .😊❤🌺✨️ 🍎 ।।गोपिका।। 💝 🍎 preeti maurya💝 🍎 Avantika verma💝

read more
राधे.. राधे.. 🌺कृष्णभक्ति -कृष्ण प्रेम में डूबी, जिनसे मेरी जीवन में भक्ति की सौग़ात हुई 
आज इन  👇👇👇राधे कृष्ण दीवानीयों की आपसे मुलाक़ात हुई .😊❤🌺✨️
              🍎 ।।गोपिका।। 💝
               
               🍎 preeti maurya💝

               🍎 Avantika verma💝

Unconditiona L💓ve😉

Dedicating a #testimonial to ।।गोपिका।। राधे राधे मेरी प्यारी बहना 🌺🌺🙏🙏🍫🍫🍫💝💝💝👸👸👸,,, मुझे पता है आप रूठें हुए है हमसे,,,, कोई नहीं, हम मना लेंगे आपको ☺️☺️☺️ ये लीजिये बहना मेरी..☺️☺️👉🍫🍫🍧🍧🍧🍧🍭🍭🍭🍭🍬🍬🍬🍬🍬🍡🍡🍡🍡😊 ❤तो कहाँ से शुरू करूँ 😊 कुछ समझ नहीं आ रहा 😅 😄 😀

read more

अपने कान्हा के प्रेम में बाँवली, जो जग से अंजानी 
भोली सी प्यारी सी हैं वो एक सलोनी कृष्णदीवानी!

मेरी प्यारी कभी रोना नहीं, कृष्ण है तेरी आँखों का पानी!
यूँ बेवज़ह कभी मोती खोना नहीं, तू ही है अब मेरी कहानी!! Dedicating a #testimonial to ।।गोपिका।। राधे राधे मेरी प्यारी बहना 🌺🌺🙏🙏🍫🍫🍫💝💝💝👸👸👸,,, मुझे पता है आप रूठें हुए है हमसे,,,, कोई नहीं, हम मना लेंगे आपको ☺️☺️☺️

ये लीजिये बहना मेरी..☺️☺️👉🍫🍫🍧🍧🍧🍧🍭🍭🍭🍭🍬🍬🍬🍬🍬🍡🍡🍡🍡😊

❤तो कहाँ से शुरू करूँ 😊 कुछ समझ नहीं आ रहा 😅
😄

😀

Unconditiona L💓ve😉

Hello !! Everyone ✨️🐣🐣 Today is a big day, all of you 😇 And especially for this my post 💞💞 all respected women's personality 🙏🙏😊😊 and some here beautiful womens empowerment 🤟🤟💁‍👩‍🎤👩‍🎤⚡️⚡️🌟⛈️🔥🔥😉😉👇👇👇 🍎 ।।गोपिका।। 💞 🍎 Sunita Barnwal💞 🍎 preeti maurya💞 🍎 Avantika verma💞

read more
पुरुष भाई किसी लड़की से प्रेम करेंगे 
मग़र वह शादी परिवार की मर्जी से करेंगे !
जब तुमपे परिवार वालों की मर्जी का बंधन था 
तो तुम्हारा प्रेम भी तो उस लड़की के लिए धोखा कहेँगे !
वो लड़की संस्कारी नहीं, क्योंकि प्रेम किया जो तुमसे !
और दुनिया के नज़रो में पुरुष भाई से संस्कारी कोई और नहीं !
सब जानता है ये पुरुष, ऐसे पुरुष से कुटिल कोई और नहीं !!
जब पुरुष भाई को गर्लफ्रेंड से मन भर जाता है 
तो झगड़ा कर उसे मारा और पीटा जाता है !
तब भी वो स्त्री सब सहकर, उसे छोड़कर नहीं जाता है !
फिर पुरुष भाई, उससे छुटकारा पाने के लिए, 
अपना अमोघ अस्त्र, उसके चरित्र पर लाँछन लगाता है !
उस स्त्री को बेहया, बदजलन यहाँ तक की उसकी परिवार को भी कोसा जाता है !
इस प्रकार उस स्त्री के लिए कुआँ और खाई खोदा जाता है !
तब भी पुरुष भाई सज्जन, महान और इससे संस्कारी और कोई नहीं !!
सब जानता है ये पुरुष, ऐसे पुरुष से कुटिलता कोई और नहीं !! Hello !! Everyone ✨️🐣🐣
Today is a big day, all of you 😇
And especially for this my post 💞💞
all respected women's personality 🙏🙏😊😊 and some here beautiful womens  empowerment 🤟🤟💁‍👩‍🎤👩‍🎤⚡️⚡️🌟⛈️🔥🔥😉😉👇👇👇
🍎 ।।गोपिका।। 💞
🍎 Sunita Barnwal💞
🍎 preeti maurya💞
🍎 Avantika verma💞

Unconditiona L💓ve😉

🌺बेटी थी, बेटी हूँ और बेटी रहूँगी 🌺यहाँ हर किसी की क़यामत मैं क्यों सहूँगी...? 🤕🤕🤕 पहले ♂️पैदा होने ♂️के लिए मरुँ फिर दुनिया देखने के लिए मरुँ और फिर पैदा {♉️♉️♉️}हो के दुनिया में अपने हिंसाब से जीने के लिए मरूँ अपनी वज़ूद के लिए, इस दुनिया से अब मैं लड़ूँगी |

read more
बेटी थी, बेटी हूँ और बेटी रहूँगी 
यहाँ हर किसी की क़यामत मैं क्यों सहूँगी.? 
पहले ♂️पैदा होने ♂️के लिए मरुँ 
फिर दुनिया देखने के लिए मरुँ 
और फिर पैदा {♉️♉️♉️}हो के दुनिया में 
अपने हिंसाब से जीने के लिए मरूँ 
अपनी वज़ूद के लिए, 
इस दुनिया से अब मैं लड़ूँगी |
यहाँ हर किसी की क़यामत मैं क्यों सहूँगी..? 
कुछ बछर बीते, 
बन गयी मेरी विवाह की फीते 
मैं ख़ंजर घोप दूँ ऐसे लोगों पे 
जिसने अतीत में बनाई है ये जो रीते 
दुलहन बनेंगे समय आने पे, अभी तो मैं ख़ूब पढूँगी !
नारी की सम्मान, अधिकार किस पद को देता है ये ज़माना 
उस हर पद पे अपनी आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से चढूँगी 
हर मुश्किलों से लड़ूँगी, ख़ुद की मुक़ाम एक गढ़ूँगी | 
यहाँ हर किसी की क़यामत अब मैं क्यों सहूँगी...?? 
तुम औरत हो सर में पल्लू डालकर चला कर 
बाहर क्या नौकरी करेगी..? बस घर में ही पला कर 
क्या अपनी पत्नी की कमाई खाऊँ, 
या फिर लोगों की बाते सुनूँ.. 
तो मत सुन...वैसे भी ये घर नहीं जेलखाना है 
और कैदी की भला कँहा सुनता ये ज़माना है 
मुझे न पति ने समझा,और परिवार तो बेगाना है 
बस उसके नियम में अपनी ज़िंदगी 
भजीये की तरह तलते जाना है 
अब जो नारी की उपेक्षा करें, उसे ही गर्म तेल से तलुंगी | 
यहाँ हर किसी की क़यामत अब मैं क्यों सहूँगी..??? 🌺बेटी थी, बेटी हूँ और बेटी रहूँगी 
🌺यहाँ हर किसी की क़यामत मैं क्यों सहूँगी...? 🤕🤕🤕
पहले ♂️पैदा होने ♂️के लिए मरुँ 
फिर दुनिया देखने के लिए मरुँ 
और फिर पैदा {♉️♉️♉️}हो के दुनिया में 
अपने हिंसाब से जीने के लिए मरूँ 
अपनी वज़ूद के लिए, 
इस दुनिया से अब मैं लड़ूँगी |

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile