Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिली  Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिली  Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज लड़की को:- घर छोड़ा, ससुराल मिला.. भाई छोड़ा, देवर मिला.. बहन छोड़ी, ननद मिली.. मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले.. पर ऐसा क्या छोड़ा जो पति मिला? कुछ भी नहीं. मुफ्त में मिला तो कदर कहां से à¤, 'दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा options तो बहुत हैं पर decision सिर्फ तुम ही हो', मिली नहीं है, नहीं मिली है, खुशखबरी ऐसी मिली है,

  • 2 Followers
  • 23 Stories

Rakesh Kumar Dogra

read more
ये मीना कुमारी जी की गज़ल है

टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली
जिसका जितना आँचल था, उतनी ही सौगात मिली 

रिमझिम-रिमझिम बूँदों में, ज़हर भी है और अमृत भी
आँखें हँस दीं दिल रोया, यह अच्छी बरसात मिली 

जब चाहा दिल को समझें, हँसने की आवाज़ सुनी
जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली 

मातें कैसी घातें क्या, चलते रहना आठ पहर
दिल-सा साथी जब पाया, बेचैनी भी साथ मिली 

होंठों तक आते आते, जाने कितने रूप भरे
जलती-बुझती आँखों में, सादा-सी जो बात मिली

Neil Sharma

Ek din mere gaon me.....

read more
एक  दिन  मेरे  गॉव  में ,कुछ  शैतानियां  मिली  थी  मुझको ।

जो न  चाहकर भी  बड़ी  हो  गई ,वो कुछ  परछाइयां  मिली  थी  मुझको ।

वो  सांथ मेरे  झगड़ती  सी ,गली  की  वीरानियाँ  मिली  थी  मुझको ।

कुछ  तड़पती  सी ,कुछ  कहती  सी ,नानी  की कहानियां  मिली थी मुहको ।

एक  दिन  मेरे  गॉव  में .............................................................!

 

                                                         शर्मा नील (छोटे शायर )


 Ek din mere gaon me.....

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile