Find the Best kvnv Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about4uhk-kvnt,
ख्वाहिश _writes
वक्त बेवक्त हर बार तेरी यादें, मेरे दिल की दहलीज़ पर आ जाती हैं, ये भी नहीं देखती हैं कि, अभी तो रो कर हटी हूं तुझे याद करते करते, एक ही प्याला चाय का लिए बैठी हूं सोचते हुए तुझे, खाली ही नहीं हो रहा भरते भरते..!! ©ख्वाहिश _writes #chai #kvnv #kv20nv
ख्वाहिश _writes
नीचे ज़मीन है और ऊपर आसमां है, आज जिनका जन्मदिन है, वो भी एक "मां" ❤️🧿 हैं, ईश्वर उनका दामन खुशियों से भर दे, आज भी और उनका भविष्य भी खुशहाल कर दे, ज़िंदगी में इनके बिना हर राह सुनसान होती है, "मां" की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है, सभी मानते हैं कि ये घर की जान होती हैं, मां ही है जो हर परेशानी में समाधान होती हैं, ऊपर वाले का दिया हुआ तोहफा होती है मां, हर संतान के लिए फरिश्ता होती है मां, कभी फिक्र करती है, कभी प्यार बरसाती है, कभी सिखाती है, तो कभी कुछ समझाती है, ख़ामोशी के पीछे का हर दर्द वो पहचान लेती हैं, ना जाने कैसे, कुछ कहे बिना वो सब कुछ जान लेती हैं, मां के पैरों में ही वो जन्नत होती है, जहां पूरी हर मन्नत होती है, ख्याल रहता है मां को, चाहे उनकी संतान कितनी दूर रहती हो, सब समझ जाती हैं वो, चाहे ज़ुबान से वो कुछ ना कहती हों, "शशि" जैसी हैं उनकी सुंदरता, श्वेत किरणों सा जिनका प्रकाश, जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं दे रहे हैं मिलके, ये धरा, ये पर्वत, ये झरने और ये आकाश..!! आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मां..!!! ❤️🎂 ©ख्वाहिश _writes #मां #happy 🎂❤️ #blessings #kvnv
#मां #Happy 🎂❤️ #blessings #kvnv
read moreख्वाहिश _writes
तुम्हारे साथ जो बीते, वो पल अच्छा लगता है, तुम्हारे साथ हर बात पे हंसना अच्छा लगता है, जान कर अनजान बन जाती हूं तुम्हारी बातों पर, हां तुम्हारे सामने बुद्धु बन जाना अच्छा लगता है, कहते हो कि मज़ाक नहीं करता मैं, पर हर मज़ाक के बाद तुम्हारा चुप हो जाना, और मेरा हंसना अच्छा लगता है, तुमसे मिलने की खुशी में, मैं हमेशा वक्त को भूल जाती हूं, जान बूझ कर घड़ी घर पर, भूल जाना अच्छा लगता है..!! ©ख्वाहिश _writes #merikHushi #poem #blessings #love #feeling #kvnv #शायरी
#merikHushi #poem #blessings love #Feeling #kvnv #शायरी
read moreख्वाहिश _writes
हम भी कुछ ना बोले और वो भी ख़ामोश, रहे, आंखों आंखों में वो बहुत कुछ कह गए, जाने का मन नहीं था किसी का भी, एक दूसरे की आंखों में ही हम बह गए..!!! ©ख्वाहिश _writes #eternallove ❤️🧿 #love #happiness #kvnv
#eternallove ❤️🧿 love #Happiness #kvnv
read moreख्वाहिश _writes
मेरे ख्वाबों में "उसका आना", बस यही लम्हा खास बन जाता है, टूट के एक पत्ता शाख से, ज़िंदगी का एक और दिन कम कर जाता है, ढूंढती है नज़र जिसे, वही इन आंखों के लिए ख़ास बन जाता है, तेरे मेरे बीच कोई बात ना भी हो, तो भी बीते दिन हुई बात का, एक एक लम्हा याद बन जाता है, दिल तो हर कोई देने को बैठा है, पर ना जाने क्यों, मेरा दिल तुझ ही को चाहता है, सोचो मत इतना हुज़ूर, ये रिश्ता है, अपने आप बन जाता है..!! ©ख्वाहिश _writes #Parchhai #शायरी #kvnv #love #feeling
ख्वाहिश _writes
आज एक नई खुशी मिली, जो तूने मुझसे "इज़हार" किया, मेरे साथ हर राह पर चलने के लिए "इकरार" किया, वादा करो मुझसे, ना जाओगे मेरी ज़िंदगी से कभी, नाराज़ हो जाऊंगी, अगर तुमने "इनकार" किया, कुछ दिन पहले ही तो मिले थे तुम, तुमने आ कर बंजर सी ज़िंदगी को "बहार" किया, ना भूलूंगी तुमसे पहले दिन की बात, उसी बात ने तो मेरे दिल को "गुलज़ार" किया..!! ©ख्वाहिश _writes #woaurmain #romantic #love #vibes #feeling #kvnv #blessings
#woaurmain #Romantic love #vibes #Feeling #kvnv #blessings
read moreख्वाहिश _writes
"रानी पद्मावती" के जैसा कोई नहीं, "महारावल रतन सिंह" की संगिनी रही, निडर भी और बुलंद इरादों से भी भरी, हर मुश्किल से अपने राज्य की रक्षा भी करी, डाली जब "खिलजी" ने बुरी नज़र, "खिलजी" के इरादों को नाकाम कर दिया, तब भी वो ना डरी, फिर एक ऐसा काम कर दिया, न आने दी आंच अपने दामन पर, ख़ुद के जीवन को अग्नि के नाम कर दिया..!! ©ख्वाहिश _writes #RajaRaani #story #kvnv #poet
ख्वाहिश _writes
अफ़सोस नहीं मुझे इस बात का, कि तुम मेरे सामने नहीं हो, मुझे "कला" आती है ये भी कि तुम्हारा ज़िक्र मैं सिर्फ़ खुद से ही करूं ..!! ©ख्वाहिश _writes #Qala #blessing #kvnv
ख्वाहिश _writes
सपनों में मेरे वो आने लगे हैं, धीरे धीरे प्यार हमसे जताने लगे हैं, मन की व्यथा हमसे कही ना जाए, कोशिश करके वो हमें समझाने लगे हैं, पास बैठे हैं वो मेरे, अब तो हाथ पकड़ के "हक" जताने लगे हैं, ठहर जाए बस ये पल, जिस पल में हम आपके करीब आने लगे हैं, "बेहद प्यार" करते हैं वो मुझसे, आ कर मेरे कानों में वो बताने लगे हैं, दिल तो अपने कायदे से सही धड़क रहा था, पर वो तो मेरी धड़कनें और बढ़ाने लगे हैं, यादों में बातों में, ख्यालों में तो आप थे ही हमेशा, पर हकीकत में भी हम पास आने लगे हैं..!! ©ख्वाहिश _writes #JodhaAkbar #love #लव #शायरी #kvnv
#JodhaAkbar love #लव #शायरी #kvnv
read more