Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समोसे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समोसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमोसे वाले की सफलता, समोसे बनाने की विधि, ठंडी रोटी के समोसे, कीमे के समोसे बनाना, ठग्गू के समोसे,

  • 9 Followers
  • 64 Stories

Er.Shivampandit

#मोहब्बत #मौसम #समय #समोसे #nojotohindi #Love #thought #sayari #poem #Quotes #story Song Love Upadhyay 🥰minaक्षी goyaल😇 shivani som Sneha Mishra SHIVAM PANDEY Mahi

read more
अर्ज़ किया है....
चाय अब एक से दो कप होगी...
धूप में बैठकर अब गपशप होगी...
समोसो और पकोड़ो  से महफिले लपालप  होगी...
आज बादलों ने घोषणा  करदी  है...
आने वाली मौसम अब सर्दी है...
☕☕😜🤪😜🤪 #मोहब्बत #मौसम #समय #समोसे
#Nojoto #Nojotohindi #Love #Thought #Sayari #Poem #Quotes #Story #Song  Love Upadhyay 🥰minaक्षी goyaल😇 shivani som Sneha Mishra SHIVAM PANDEY Mahi

Dhanesh Maurya

read more
यादों का क़िस्सा खोलूँ  तो कुछ लोग बहुत याद आतें हैं। 
 मै हँसते -हँसते रो लू  तो  कुछ लोग बहुत याद आते हैं। 
घर के दहलीज के बाहर के ,जब वो किस्से याद आते है। 
 दिल में हिचकोले उठते हैं  ,और आंखे  नम हो जाते है। 
वो कॉलेज में कैंटीन के समोसे भी अच्छे लगते थे।  
जब  एक समोसे के ऊपर चारो  दोस्त लड़ने लगते थें ।
यादों का क़िस्सा खोलूँ  तो कुछ लोग बहुत याद आतें हैं।  
मै हँसते -हँसते रो लू  तो  कुछ लोग बहुत याद आते हैं। 

© धनेश मौर्य

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -2 भाग -"ख" नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे। आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं। शायद आपको अच्छा लगे। मैं बस मुस्कुरा दी। मैं मीठा खाके इतनी तंग हो चुकी थी । मैने दोनों समोसे खा लिये, फिर मुझे याद आया मैने नकुल से तो पूछा ही नहीं।

read more
"विवाह की रस्में"
अंक -2  भाग -"ख"

 नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे।
आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं।
शायद आपको अच्छा लगे। मैं बस मुस्कुरा दी।
 मैं मीठा खाके इतनी तंग हो चुकी थी ।
मैने दोनों समोसे खा लिये, फिर मुझे याद आया मैने नकुल से तो पूछा ही नहीं।
मैने गर्दन उठाकर ऊपर देखा नकुल मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे।
मुझे खुदपे इत्ता गुस्सा आया कि 
मैं तहजीब भूल चुकी थी न उनसे पूछा ओर जल्दी से खाते हुए
 कितनी अजीब लग रही होऊंगी उनके सामने।
 नकुल एक ग्लास पानी लाये ओर हाथ मे कुछ था
उनके आपके सर में भी दर्द हो गया होगा ये लीजिये दवा
 समोसे के चक्कर मे सरदर्द भूल चुकी थी।
पर अभी याद आया दर्द तो अब भी हैं
 मैने दवा ली।
मुझे दवा से ज्यादा असर नकुल की मेरे लिए
 परवाह को देखकर लग रहा था।
 अब मुझे काफी कंफर्टेबल लग रहा था। "विवाह की रस्में"
अंक -2  भाग -"ख"

 नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे।
आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं।
शायद आपको अच्छा लगे। मैं बस मुस्कुरा दी।
 मैं मीठा खाके इतनी तंग हो चुकी थी ।
मैने दोनों समोसे खा लिये, फिर मुझे याद आया मैने नकुल से तो पूछा ही नहीं।

Aru ❣️

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry दी ये मेरी बेस्ट फ्रेंड है 👩‍❤️‍👩 में री बेस्ट फ्रेंड ने मुझे अपनी दी से इन्टरोड्यूज कराते वक्त कहा था। बेस्ट फ्रेंड उन हजारों में एक ऐसा दोस्त जिसके सामने आप खुली किताब की तरह अपना हर सुख दुःख बांट लेते हो बिना किसी झिझक के क्योंकि आपको उस पर विश्वास होता है भरोसा होता है किवोआपको  सबसे बेहतर समझता है। फिर आज वो भरोसा वो विश्वास कहां गया, तुम रो रही थी और रोने की वज़ह मुझे बताना तक जरुरी नहीं समझा तुम्हारी तकलीफ़ को देख मुझे भी तकलीफ़ हो रही थी। हजारों दफा पुछा पर तुमने नहीं बताया कुछ दिनो से तुमहारा बदला स्वभाव मुझे परेशान कर रहा था । फिर जब मुझे पता चला कि तुम्हें एक शख्स ने रुलाया तो मैंने गुस्से में आकर उसे एक जोर का थप्पड़ लगाया आफ्टरऑल उसने मेरी बेस्ट फ्रेंड को रूलाया। फिर तुमने मुझसे आकर कहा कि ये क्या किया तूने तेरी हिम्मत कैसे हुई इसे थप्पड़ मारने की ठिक उसी वक्त मेरे ज़हन में भी एक सवाल आया कि आखिर कौन है शख्स जिसके आगे तुझे मेरा प्यार नहीं नज़र आया और उसके लाल पड़े गाल ने तुझे ज्यादा रूलाया फिर मैंने अपने दिल को समझाया कि शायद तू प्यार करती है उससे इसलिए उसकी तकलीफ़ ने तुझे परेशान किया।
कितना अजीब होता है ना ये प्यार भी सालों से चली आ रही दोस्ती को इसने एक पल में तोड़ दिया।
अब पता चला मुझे कि मेरी सिम्पलीसिटी अचानक से तुझे बोरिंग क्यो लगने लगी थी, चौराहे के राजू भाई के समोसे वर्ल्ड के बेस्ट समोसे खाकर तु मेरे साथ मजे से खाया करती थी एकदम से वो तुझे ऑयली और बुरे  क्यो लगने लगे क्योंकि तू उसके रंग में डलने लगी थी।
उसके बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तुने उसे बड़े ही ग्रैंड अंदाज में उसे Happy Birthday Dear विश किया।
और मैं पागल अपने बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तक तेरा इंतज़ार करती रही कि मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरा बर्थडे मुझे विश तो जरूर करेगी, पर तुझे तो मेरा बर्थडे भी भुल गया।
मैंने बुरा नहीं माना, दिल पर नहीं लिया मुझे लगा शायद busy होगी तू।
और तेरे बर्थडे पर exactly 12 AM मैंने ग्रैंड अंदाज में तुझे Happy Birthday 🎂 My Dear Friend विश किया।
फिर एक दिन मुझे तेरा अचानक से Call आया और तूने मुझसे रोते हुए कहा कि यार 😩 उसने मुझे धोखा दिया मैंने कहा तु रो मत चुप हो जा शायद वो तेरा बेस्ट फ्रेंड नहीं बन पाया। #OpenPoetry

सिद्धांत

***समोसे*** #Love #oneliner #Hindi #urdu #Samose

read more
"अरे! खा के तो देखो , तुम तो पहले ही मुँह बना लेते हो," 
इंकार की हदों तक पहुंच पाता इससे पहले उसके होठों से दो बार फूँक से ठंडा किया गया वो समोसे का कौर मेरे मुँह में था , उसने अपनी चमकीली आँखों को मुझ पे टिकाया और अपनी भोएं ऊपर नीचे कर,हल्की मुस्कराहट के साथ प्रश्न किया  , "क्यों कैसे बने हैं ?" पसंद आने लाज़मी थे वो समोसे जिन्हे तेल में तल के प्रेम से निलहाया गया था... ***समोसे***
#love #oneliner #hindi #urdu #samose

Nitish Sagar

#Nojoto #nojotohindi #story #Childhood #kalakaksh #Comedy #Memes 😊😊😊😊 आप सब भी अपनी बचपन की बातें बताईए।

read more
बचपन की बात

पापा ने सबके लिए समोसे लाए थे। 
बड़ो के लिए दो और छोटे बच्चो के लिए एक समोसा,
मै खेलने के लिए बाहर गया हुआ था,
जब मै घर लौटा तो सिर्फ एक ही समोसा बचा था,मेरे लिए,
मैने भी कहा मुझे भी दो समोसा चाहिए,चाहिए तो चाहिए,
सबने कहा नही है अब खत्म हो गया।
मै रोने लगा, फिर क्या
पापा ने एक छड़ी उठाई और कर दी मेरी पिटाई।
बहुत पिटा उस दिन।
और तभी से मेरे लिए दो समोसे आने लगे।
😊😊😊😊😊😊 #nojoto #nojotohindi #story #childhood #kalakaksh #comedy #memes
😊😊😊😊
आप सब भी अपनी बचपन की बातें बताईए।

Manjari Shukla

नन्हे सम्राट के अप्रैल अंक में मेरी कहानी - "दादाजी" घर भर में मानों भूचाल आ गया था I बचपन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स में पढ़ा था कि जब साबू को गुस्सा आता है तो कहीं ज्वालामुखी फ़ट जाता है, वैसा ही हाल कुछ आजकल मेरे घर पर हो रहा था I वजह थी मेरे दादाजी .... जब दादाजी को जरा सा जुखाम भी आ जाता था, तो वो चीख-चीख कर पूरे घर को सर पर उठा लेते थे,पर इस बार तो जैसे क़यामत ही आ गई थी I उन्हें पूरे सौ डिग्री बुख़ार आ गया था I आस पड़ोस से लेकर दूधवाले, दहीवाले , बिजलीवाले , पोस्टमैन , धोबी और उनके संपर

read more
 नन्हे सम्राट के अप्रैल अंक में मेरी कहानी - "दादाजी"

घर भर में मानों भूचाल आ गया था I बचपन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स में पढ़ा था कि जब साबू को गुस्सा  आता  है तो कहीं  ज्वालामुखी फ़ट जाता है, वैसा ही हाल कुछ आजकल मेरे घर पर  हो रहा था I वजह थी मेरे दादाजी ....
जब दादाजी को जरा सा जुखाम भी आ जाता था, तो वो चीख-चीख कर पूरे घर को सर पर उठा लेते थे,पर इस बार तो जैसे क़यामत ही आ गई थी I उन्हें पूरे सौ डिग्री बुख़ार आ गया था I  आस पड़ोस  से लेकर दूधवाले, दहीवाले , बिजलीवाले , पोस्टमैन , धोबी  और उनके संपर

Manjari Shukla

दादाजी घर भर में मानों भूचाल आ गया था I बचपन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स में पढ़ा था कि जब साबू को गुस्सा  आता  है तो कहीं  ज्वालामुखी फ़ट जाता है, वैसा ही हाल कुछ आजकल मेरे घर पर  हो रहा था I वजह थी मेरे दादाजी .... जब दादाजी को जरा सा जुखाम भी आ जाता था, तो वो चीख-चीख कर पूरे घर को सर पर उठा लेते थे,पर इस बार तो जैसे क़यामत ही आ गई थी I उन्हें पूरे सौ डिग्री बुख़ार आ गया था I  आस पड़ोस  से लेकर दूधवाले, दहीवाले , बिजलीवाले , पोस्टमैन , धोबी  और उनके संपर्क  में आने वाला शायद ही कोई व्यक्ति इस ख़बर स

read more
दादाजी

घर भर में मानों भूचाल आ गया था I बचपन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स में पढ़ा था कि जब साबू को गुस्सा  आता  है तो कहीं  ज्वालामुखी फ़ट जाता है, वैसा ही हाल कुछ आजकल मेरे घर पर  हो रहा था I वजह थी मेरे दादाजी ....

जब दादाजी को जरा सा जुखाम भी आ जाता था, तो वो चीख-चीख कर पूरे घर को सर पर उठा लेते थे,पर इस बार तो जैसे क़यामत ही आ गई थी I उन्हें पूरे सौ डिग्री बुख़ार आ गया था I  आस पड़ोस  से लेकर दूधवाले, दहीवाले , बिजलीवाले , पोस्टमैन , धोबी  और उनके संपर्क  में आने वाला शायद ही कोई व्यक्ति इस ख़बर स

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile