Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भगवान_पे_भरोसा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भगवान_पे_भरोसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Sona Barnwal

वहाँ बैठ कर रोना बहुत सुकून देता है,
जहाँ रब के अलावा कोई ओर ना सुने ।। #सुकून , #भगवान_पे_भरोसा

Vandana

क्यों ना फिर थोड़ा थोड़ा ही हर चीज में शामिल हुए थोड़ा बिगड़े थोड़ा झगड़े थोड़ा सुधरे थोड़ा संभले,,,, गलतियां हमको सिखाती हैं संभालती हैं हमें महसूस कराती हैं ज्यादा सुधरे हुए इंसानों को देखकर आकर्षित मत हो जाओ जो जितना बिगड़ा है महसूस हो जाने में वह उतना ही सुधर जाता है,,, जैसे वाल्मीकि हो गए ,,,,, उंगली मार डाकू है,,,,

read more
दिखा रहा मुकद्दर आईना मुझे,,, 
मेरे ही कमीयो ने डूबो दिया मुझे,,,

पढ़ा बुद्ध को महावीर को जाना,,,
एक-एक करके सब को पहचाना,,,

इंसानों की फितरत से रूबरू हुए,,,
उसी भेड़ चाल में हम भी शामिल हैं,,,

जिस तरह दूध में मिलता पानी है,,,
उसी तरह हर युग में इंसानों की यही कहानी है,,,,

सत पुरुषों की जीते जी कहां होती है कद्र,,, 
समाज हर वक्त करता है विध्वंस,,,,,

मरने की बाद चढ़ाते हैं हार,,,,,
पढ़ते हैं फिर उनके विचार,,,,

सच में तो मानव कभी भी जीत नहीं पाया 
अपनी वासनाओं से,,, क्यों ना फिर थोड़ा थोड़ा ही हर चीज में शामिल हुए थोड़ा बिगड़े थोड़ा झगड़े
थोड़ा सुधरे थोड़ा संभले,,,,

गलतियां  हमको सिखाती हैं संभालती हैं हमें महसूस कराती हैं
ज्यादा सुधरे हुए इंसानों को देखकर आकर्षित मत हो जाओ
जो जितना बिगड़ा है महसूस हो जाने में वह उतना ही सुधर जाता है,,, 
जैसे वाल्मीकि हो गए ,,,,,
उंगली मार डाकू है,,,,

Vandana

"प्रकृति माँ स्वरूप है इसीलिए इस महीने हम माँ की पूजा करते हैं शक्ति की पूजा करते हैं प्रकृति से जो भी जन्मा है उसमें ममतामयी रूप है ईश्वरीय स्वरूप है,,,, #इशवर #भगवान_पे_भरोसा #प्रभु_शरण #प्रभु_के_चरणों_में #godiseverywhere

read more
जिस तरह मंदिर अधूरा है पुष्पों के बगैर,
उसी तरह जीवन भी अधूरा है,
ईश्वर के बगैर,,,,
जगमगाती दिय की बाती वातावरण
को खुशनुमा बनाती,,
भांति भाति की धूप अगरबत्ती,
आलौकिक एहसासों से भर देती,,,
सुगंधित कर देते घर का कोना कोना,
प्राणों को छू देने वाला तन मन में रक्त,
प्रवाह को नये संचार भर देने,
वाला चैत्र का महीना,,
स्वच्छता और सजावट से महका
देते अपने आशियाने को,,,
शाम की संध्या में तुलसी के आगे घी का 
दिया जलाते,,
आरती और मंत्र उच्चारण की, 
ध्वनि से होता नवचेतना का उद्धार,
मिट जाते तन मन के विकार,
जीवन में आ जाती खुशहाली,,
फसलें भी खेतों में पक जाती,
नवयुग नव वर्ष नव चेतना का,
आगमन होता,,,,,
 "प्रकृति माँ स्वरूप है इसीलिए इस महीने हम माँ की पूजा करते हैं शक्ति की पूजा करते हैं प्रकृति से जो भी जन्मा है उसमें ममतामयी रूप है ईश्वरीय स्वरूप है,,,,

#इशवर
#भगवान_पे_भरोसा
#प्रभु_शरण 
#प्रभु_के_चरणों_में 
#godiseverywhere

Rishu

अरे जिस चीज़ को टूटकर,बिखरकर भी दिल से चाहा होता है ना आपने,
उसे देरी हो मिलने में भले,और वो मिले ना,ऐसा कभी हो नही सकता,
क्या बात करते हो,भगवान कोई बहरा थोड़े ही है बाकी दुनिया की तरह रिशु,
उसे तो उसके रोने की आवाज़ भी सुने, जो दुनिया के आगे रो नही सकता,

अरे दुनिया की कोई ताकत भगवान से बड़ी नही हो सकती रिशु,
और अगर तू ऐसा सोचता है,तो तुझसे बड़ा मूर्ख कोई हो नही सकता,
अरे मुद्दतों बाद मिले कोई बिछड़ा,और वो भी खुदा खुद मिले आकर,
मेरा मानना है जो समझदार होगा, वो ऐसा मौका कभी खो नही सकता, #yqbaba #yqdidi #भगवान_पे_भरोसा #रो_नहीं_सकता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile