Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best wc_12_चुभती_ख़ामोशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best wc_12_चुभती_ख़ामोशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttable 12 to 20, 12000 in words, judwaa 2 chalti hai kya 9 se 12, tnresults-nic-in 12th result 2022, cast of 12th fail,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Poonam Suyal

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
करती है दिल पर वार
जब किसी के शब्दों का होता है इंतज़ार 
चीर देती है वो अंदर तक हमें 
याद आती हैं जब प्यार में ली कसमें....
ये चुप्पी जान ही ले लेती है 
जब ख़ामोशी उनकी तोड़ी ना जाए हमसे  सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

Nitesh Prajapati

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
तेरी इस कदर की,
मेरी रूह कांप गई जैसे।

कोशिश तो बहुत ही की खुश रहने की,
पर चुभती है तेरी ख़ामोशी दिल में।

यादे आती है तुम्हारी हमेशा,
पर पीछा नहीं छोड़ती ये ख़ामोशी तेरी।

ना बोली कुछ भी और,
छोड़ दिए दिल पे ख़ामोशी के तीर।

क्या बोलू अब मे, ख़ामोशी दे के,
एक मोका भी नहीं दिया,
मेरे जज्बात बया करने को । सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

Neha Pathak

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
कुछ सवाल बस सवाल ही बनकर रह जाते है! 
शोर मन की ऐसी होती है जिसका ज़वाब हम दे नहीं पाते है! 
लड़ते रहते रातभर अँधेरों से, रौशनी से भी कुछ अनबन सी होती है! 

बेकरार से रहते, चुभती ख़ामोशी घुटन सी रहती सुबह शाम है! 
ज़िंदगी तू भी क्या मज़ाक करती है, तू ही मेरी सहेली 
तुझसे ही कभी-कभी दुश्मनी होती है! सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

DR. SANJU TRIPATHI

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
अजनबी से तुम हो अजनबी से हम भी हैं 
अजनबी सी ही है ये हर सू ख़ामोशियांँ,
निगाहें निगाहों से जब मिली कैसी गुफ्तगू 
होने लगी है तेरे मेरे दिलों के दरमियाँ।

ना तुम आगे बढ़े और ना हम आगे बढ़े 
फिर कैसे मिटेंगी दरमियाँ की ये दूरियांँ,
तुम भी ख़ामोश से और हम भी ख़ामोश से 
दरमियाँ रह जाएँगी बस चुभती ख़ामोशियाँ।

चाहत तेरी भी है और चाहत मेरी भी है 
पर सामने हैं हमारे जमाने की मजबूरियांँ,
जिंदगी की चाहते रह जाएंँगी अधूरी और 
ना हो पाएंँगी कभी तेरे मेरे बीच यारियांँ। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

Writer1

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
बरसों बाद मिले वो ..............मिस्ल ए बुत हो गए।।
बेइंतिहा मुज़ालिस हुआ दुःख आंँखों से बयाँ हो गए।।

पथराई नज़र  के  सवाल  दूर तलक कोसते  रहे हमें।।
प्यार की  दुनिया सपने  सजीले सब कैसे रवांँ हो गए।।

सर्कशी मेरे खुदा से है  बावजू  चाहत थी वो दिल‌ की।।
चुभती ख़ामोशी के लफ्ज़ भरी महफिल गूंँगा कर गए।।

जाहिरन ज़माने को दिखाने के लिए बेइंतेहा खुश हैं वो।।
किरकरें  सुर  में........... खुशी का बखान जो कर गए।।

उनकी  मुस्कुराहट  हमारे ..... जीने  का   मक़सद  थी।।
दीदा ए पुर नम चश्म  हमें अंदर से......मग्लूब कर गए।।
 सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए... आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

read more
लाख जतन  करके देखा, क्यों  कुछ भी  बोल  नहीं  पाते हो,
टकटकी निगाहों से घूरती दीवारें, देखकर नज़रें झुकाते हो।
ना देख  पाऊँगी  मायूसी तेरी, चुभती है मुझे  ख़ामोशी तेरी,
कौन  सा  राज़  दफ़न  तेरे  सीने  में , जो  मुझसे  छुपाते हो।

देखना ख़ामोशी तेरी, तुझे ज़िन्दगी से महरूम  कर जायेगी,
पिघलकर  जज़्बात  तेरी, आँसू  बनकर  बहती ही जायेगी।
ना  रोक  सीनें  में  उबाल  को, उसे  जुबाँ  पर  तो  आने दो,
तोड़कर  सब्र का  बाँध, अपनी‌  जज़्बातों को  बह जाने दो। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "चुभती ख़ामोशी" एक ऐसा विषय है जो किसी अपने के ख़ामोश होने से जिस पीड़ा का अनुभव होता है, उस अहसास को शब्दों में ढालने का एक प्रयास कीजिए...
आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼आप सब सुबह की चाय की चुस्की लेते हुए लिखना आरंभ कीजिए।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile