Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best anil_madhukar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best anil_madhukar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutranveer singh relationship with anil kapoor, ranveer singh and anil kapoor movie, ranveer singh and anil kapoor relation, anil chaubey poem on pakistan lyrics, anil verma poems in hindi,

  • 3 Followers
  • 340 Stories

Anil Sir

kavi vikrant chambali

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'


क़ाफ़िया --  🌹आऊँ🌹
रदीफ़ --     🌹 कैसे 🌹

बहर --  222  222  222  22
****************************
दामन  में  है  जो  दाग,  छुड़ाऊँ  कैसे,
बाबुल से  अपने  दाग,  छुपाऊँ  कैसे।

दिल में  जलता था, उम्मीदों  का दीया,
बुझते  दीये  को  आज,  जलाऊँ कैसे।

सारी उम्र  किया, रिश्तों  की  कद्र नहीं,
वैसे  रिश्तों  को  आज,  निभाऊँ  कैसे।

रूठ  गए   मेरे  अपने,  जिन  बातों  पे,
अपनों से  दिल की बात, बताऊँ  कैसे।

अरमानों  को   टूटकर,  बिखरते  देखा,
टूट  चुका  है जो, आज  सजाऊँ  कैसे।

निकल चुका हूँ दूर, बहुत ही अपनों से,
आना  भी   चाहूँ  तो,  मैं  आऊँ   कैसे।

मधुकर छलक गया है, पैमाना बनकर,
पैमानों  को  होंठों  तक,   लाऊँ  कैसे। #yqdidi #yqbaba 
#anil_madhukar 
Anil Prasad Sinha 
#ग़ज़ल 
#क़ाफ़िया_आऊँ
#रदीफ़_कैसे

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

🌹 अट्ठावन बसंत की उम्र 🌹

अट्ठावन  बसंत  की उम्र, आज मेरे  नाम हो गई,
पता नहीं चला  कब थी सुबह, कब शाम हो गई।

बचपन में सोचते रहे, ना जाने कब हम बड़े होंगे,
कब मेरी दुनिया होगी, अपने पैरों पर  खड़े होंगे।
छीनकर  बचपना, जवानी मेरी  बदनाम  हो गई, 
पता नहीं चला  कब थी सुबह, कब शाम हो गई।

भागदौड़ की ज़िंदगी में कुछ मिला कुछ छूट गये,
कुछ नये रिश्ते बने तो, कुछ पुराने रिश्ते टूट गये।
चौथेपन को रोकने में जवानी भी नाकाम हो गई,
पता नहीं चला  कब थी सुबह, कब शाम हो गई।

अट्ठावन  बसंत  की उम्र, आज मेरे  नाम हो गई,
पता नहीं चला  कब थी सुबह, कब शाम हो गई। #yqdidi #yqbaba 
#anil_madhukar 
Anil Prasad Sinha 
#अट्ठावन_बसंत_की_उम्र

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#yqdidi #yqbaba Anil Prasad Sinha #रोशनी #anil_madhukar

read more
🌹 रोशनी 🌹
रौशन   करने    को    ज़िन्दगी,
गिरकर    संभलना   पड़ता  है।
                संसार  की   रोशनी   के   लिए,
                सूरज  को   जलना   पड़ता  है।

स्याह   तिमिर   में   रोशनी  को,
शमा  बन   पिघलना  पड़ता है।
                 ज्ञान   की    रोशनी   के   लिए,
                 कंटक राहों पे  चलना पड़ता है।

परोपकार  परमार्थ  की  रोशनी,
आत्मा   को   शुद्ध   बनाती  है।
                 संस्कृति   संस्कार   की  रोशनी,
                 मानव   को   प्रबुद्ध  बनाती  है।

रोशनी  की   कमी   इंसान  को,
शालीनता रहित क्रुद्ध बनाती है।
                 ज्ञान  की   रोशनी  गर  मिले तो,
                 सिद्धार्थ को भी  बुद्ध बनाती है। 

कर  रौशन  आत्मा  को, मिटाकर  निज  अभिमान।
दीये की रोशनी भी कर दे, सारे घर को प्रकाशमान।।
 #yqdidi #yqbaba 
Anil Prasad Sinha 
#रोशनी
#anil_madhukar

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#yqdidi #yqbaba #anil_madhukar Anil Prasad Sinha कहाँ_चले_गए_बाबूजी

read more
🌹कहाँ चले गए बाबूजी🌹

जग  जहान  सब  सूना  लागे,  कहाँ  चले  गए बाबूजी,
अपना  भी  अब  बेगाना  लागे, कहाँ चले  गए बाबूजी।

हिय मेरे  मिलन  को तरसे, एक बार  आ जाते बाबूजी,
हर पल मेरे  नैना बरसे, काश आप चुप कराते बाबूजी।
आप की तरह  फ़र्ज़ निभाने, चले थे हम  अपना बनाने,
अपना  भी  अब  बेगाना  लागे, कहाँ चले  गए बाबूजी।

हंँसी हँसी और  खेल खेल में, पढ़ना सिखलाए  बाबूजी,
जब गिरे तब  ऊँगली पकड़, चलना सिखलाए  बाबूजी।
जब रहें ना  किसी  काम के, रिश्ते भी  हो गए  नाम के,
जान  पहचान के  लोग भी अब, अंजाना  लागे बाबूजी।

सुन  सुनकर  अपनों के ताने, जी उब  गया है  बाबूजी,
स्वार्थ  भरी  दरिया  में अब, सब  डूब  गया है  बाबूजी।
जब तन्हा ख़ुद को पाया, आपके आदर्शों को अपनाया,
जीवन का  अनमोल  उपहार, संस्कार दे  गए  बाबूजी।

जग  जहान  सब  सूना  लागे,  कहाँ  चले  गए बाबूजी,
अपना  भी  अब  बेगाना  लागे, कहाँ चले  गए बाबूजी।
🙏🌹 मधुकर 🌹🙏 #yqdidi #yqbaba 
#anil_madhukar 
Anil Prasad Sinha 
कहाँ_चले_गए_बाबूजी

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#yqdidi #yqbaba #anil_madhukar Anil Prasad Sinha

read more
भुलावे में नहीं  रखते किसी को, ना दिल में  कोई वहम रखते हैं,
हमारा  हृदय  स्वच्छ  पारदर्शी है, ना दिल में  कोई हम रखते हैं।

हम  वो हैं  जो  नींद में  नहीं, जागते  हुए  ख़्वाब  देखा  करते हैं,
दिखावे की नहीं, बल्कि  हक़ीक़त की  दुनिया में  कदम रखते हैं। #yqdidi 
#yqbaba 
#anil_madhukar 
Anil Prasad Sinha

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

🌹 ख़ामोशी 🌹

लाख जतन  करके  देखा, क्यों  कुछ भी  बोल नहीं पाते हो,
टकटकी निगाहों से  घूरती दीवारें, देखकर नज़रें झुकाते हो।

ना देख  पाऊँगा  मायूसी तेरी, चुभती  है मुझे  ख़ामोशी तेरी,
कौन  सा  राज़  दफ़न  तेरे  सीने  में , जो  मुझसे  छुपाते हो।

देखना ख़ामोशी तेरी, तुझे ज़िन्दगी से महरूम  कर जायेगी,
तोड़कर  साँसों  की  डोर  को, रिश्ते  को  क्यों  निभाते  हो।

पिघलकर  जज़्बात  तेरी, आँसू  बनकर  बहती  ही जायेगी,
रोक ले  अपनी  आँसूओं को, बेवजह  इन्हें क्यों  बहाते हो।

ना  रोक  सीनें  में  उबाल  को, उसे  जुबाँ  पर  तो  आने दो,
आँखों से  करते हो  इशारे, पर जुबाँ से  बोल नहीं  पाते हो।

तोड़कर  सब्र का  बाँध, अपनी‌  जज़्बातों  को  बह जाने दो,
अपने  अरमानों  की   चिताओं  की  राख, क्यों  सजाते हो।

अपनी  खामोशियों को  तोड़कर, जुबाँ से  इज़हार  तो कर,
नज़रों में  बसाकर  मधुकर को, अब नज़रे  क्यों  चुराते हो। #yqdidi #yqbaba 
#anil_madhukar 
Anil Prasad Sinha 
#ख़ामोशी

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

🌹 चेहरे बदल जाते हैं 🌹

ज़िन्दगी के सफ़र में  कभी ऐसे भी पल आते हैं,
मंजिलें  वही  रहती है पर  रास्ते  बदल  जाते हैं।

बड़े बड़े  शिला खण्डों को  हम पार कर जाते हैं,
पर आसान सी सुलभ राहों पर  फिसल जाते हैं।

जरुरतें गर  पड़ गई तो, हम अहसान  जताते हैं,
मौका  मिलते ही  बड़े आसानी से  छल जाते हैं।

वादा  करते हैं  हर कदम पर  साथ  निभाने को,
तोड़कर  सारे  बंधनों को  आगे निकल  जाते हैं।

समय की रफ़्तार को कोई भी पकड़ ना पाया है,
आईना वही रहता है, सिर्फ चेहरे  बदल जाते हैं। #yqdidi 
#yqbaba 
Anil Prasad Sinha 
#anil_madhukar 
#चेहरे_बदल_जाते_हैं

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

🌹 चेहरे बदल जाते हैं 🌹

ज़िन्दगी के सफ़र में  कभी ऐसे भी पल आते हैं,
मंजिलें  वही  रहती है पर  रास्ते  बदल  जाते हैं।

बड़े बड़े  शिला खण्डों को  हम पार कर जाते हैं,
पर आसान सी सुलभ राहों पर  फिसल जाते हैं।

जरुरतें गर  पड़ गई तो, हम अहसान  जताते हैं,
मौका  मिलते ही  बड़े आसानी से  छल जाते हैं।

वादा  करते हैं  हर कदम पर  साथ  निभाने को,
तोड़कर  सारे  बंधनों को  आगे निकल  जाते हैं।

समय की रफ़्तार को कोई भी पकड़ ना पाया है,
आईना वही रहता है, सिर्फ चेहरे  बदल जाते हैं। #yqdidi 
#yqbaba 
Anil Prasad Sinha 
#anil_madhukar 
#चेहरे_बदल_जाते_हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile