Find the Best टीम_राधेकृष्णा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनरिसेर्स हैदराबाद की पूरी टीम, सरेआम की टीम, कौन सी टीम जीती रात, indian हॉकी टीम, राहुल गांधी नई टीम,
xyz
सुनो! आजकल तुम कुछ, इस तरह चहकने लगी हो रोज सवेरे। कि जैसे कोयल चहक रही हो गर्मी के महीने में छत की मुंडेरे। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ #collabchallenge ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ #CollabChallenge ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
read morexyz
मेरी स्नातक की परीक्षा चल रही थीं। एक दिन मैं भूलवश अपना प्रवेश पत्र घर पर भूल गयी। प्रवेश द्वार बंद होने में केवल कुछ ही समय बाकी था, मैं बेहद घबराई हुई थी क्योंकि मेरे पास न तो मोबाइल था न ही आस-पास कोई यातायात। मैंने कुछ लोगों से मदद माँगी कि कृपया मुझे कुछ दूरी पर साइबर कैफे तक छोड़ दें ताकि मैं फिर से प्रिंट निकलवा सकूँ। लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। तभी एक लड़का मेरे पास आया, उसने मुझसे कहा कि चलो मैं तुम्हें छोड़ दूँगा। घबराओ नहीं। मन में एक डर भी था, पर उस वक़्त कुछ सूझा नहीं, मैंने तुरंत उसकी मदद स्वीकार की और कैफे पहुँच कर धन्यवाद किया और कहा कि आप जाईये। फिर मैं अंदर चली गयी और बाहर आई तो देखा कि वो अब भी मेरा इंतज़ार कर रहा था। उसने कहा जल्दी बैठो नहीं तो परीक्षा छूट जाएगी। उसकी बदौलत मैं समय पर परीक्षा दे सकी। परीक्षा देकर जब बाहर निकली तो मेरी निगाहें उसी की तलाश में थीं। पर वो कहीं नज़र नहीं आया। उसके प्रति मेरे मन में प्रेम और अपनेपन के पुष्प खिल उठे थे और यह भी उम्मीद थी कि वो फिर एक न एक दिन जरूर मिलेगा। आज का विषय :- "प्रेम के पुष्प" ★ ध्यान दीजिए सभी लेखकों से अनुरोध है कि आज आपको कविता नहीं कहानी का सृजन करना है। ★ सबसे प्रमुख बात आपको कहानी लगभग 100 शब्दों में (लघु कहानी) लिखनी है। ★ समय सीमा :- कल सुबह 7:00 बजे तक
आज का विषय :- "प्रेम के पुष्प" ★ ध्यान दीजिए सभी लेखकों से अनुरोध है कि आज आपको कविता नहीं कहानी का सृजन करना है। ★ सबसे प्रमुख बात आपको कहानी लगभग 100 शब्दों में (लघु कहानी) लिखनी है। ★ समय सीमा :- कल सुबह 7:00 बजे तक
read moreInsprational Qoute
यह घटना बीते पिछले कुछ महीनों की है, आप सब भी जानते होंगें,एक मात्र अफवाह के कारण शाम के 8 बजे थे कि अचानक भागमभाग शुरू हो गई,जिधर देखो उधर ही भागदौड़ मची थी, कोई इधर भागे कोई उधर भागे बस भागने के अलावा कोई औऱ आवाज न थी ,सब अपने आप को अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सके घर में बन्द कर रहे थे पर सबसे बड़ी डर वाली बात यह थी कि मेरा छोटा भाई दुकान अकेला था फिर मैं और मम्मी हम दोनों उस भागदौड़ में से निकल कर दुकान तक पहुँचे दिल जोरो से धड़क रहा था कि कब क्या हो जाये फिर दुकान बंद की और बच बचा कर हम घर पहुँचे,अफवाह यह थी कि हिंदू मुसलमान दंगा हो गया है संयोग से घटना के कुछ दिन पहले ही मैंने (ग़दर)मूवी देखी थी बस वैसा ही माहौल हो गया था कुछ देर के लिए एक दम डराने वाला कि अब तो बस सब मारे जाएंगे फिर मुझे अगले दिन स्कूल भी जाना था तो मैंने प्रिंसीपल मेम से बात की तो उन्होंने भी बताया कि इधर भी हालात खराब है,और पता नही कितने दिन चले,बस अब मेरे दिमाग मे वहिं पूरी रात चलता रहा,वो पूरी ग़दर मूवी चल रही थी कि आपस मे लोग कैसे एक दुसरे के दुश्मन बन हुए थे,मेरी पूरी रात डरावनी बीती एक पल भी मेरी आँखें बंद न हुई एकटक हो सोचती रही बस। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'वो डरावनी रात' 😱 इस विषय पर सुंदर अक्षरों में कहानी लिखने का प्रयास करें। ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये अपने जीवन की किसी घटना का उल्लेख करते हुए रोमांचक कहानी लिखिये। ★ सुंदर शब्दों में छोटी कहानी लिखने का प्रयास करिए,, एवं कहानी वॉलपेपर पर आ जाये इतनी ही बड़ी लिखनी है, शब्दों की कोई सीमा नहीं परन्तु अक्षर स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए।
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'वो डरावनी रात' 😱 इस विषय पर सुंदर अक्षरों में कहानी लिखने का प्रयास करें। ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये अपने जीवन की किसी घटना का उल्लेख करते हुए रोमांचक कहानी लिखिये। ★ सुंदर शब्दों में छोटी कहानी लिखने का प्रयास करिए,, एवं कहानी वॉलपेपर पर आ जाये इतनी ही बड़ी लिखनी है, शब्दों की कोई सीमा नहीं परन्तु अक्षर स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए।
read moreInsprational Qoute
अति मनुहारी प्रिय का मिलन इस तरह हो रहा हैं,मानो प्रियतम व प्रियतमा वर्षों बाद मिले हो। जिंदगी इन दिनों इतनी खूबसूरत हो गई मानो बेरंग जिंदगी में कोई रंगीन क़लम चल गई हो। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'जिंदगी इन दिनों' ★ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में 2 पँक्तियों में कविता लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'जिंदगी इन दिनों' ★ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में 2 पँक्तियों में कविता लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
read moreInsprational Qoute
देख अद्भुत चेहरा तेरा नूरानी, बेज़ार मन भी हर्षित हो गया, हे प्रिय विरहबेला में तेरा यूँ आना, मानो वर्षो का इंतजार ख़त्म हुआ है, रुष्ट क्लिष्ट मेरा हृदय भाव उद्वेलित हो जाता है, मानो विरह में घनानंद का सुजान का स्मरण हो, तेरा आलिंगन पाश मुझे तन्मयता उत्पन करता है, मेरा तेरे से यूँ मिलना कोई किस्मत का लेखा है। सच तुम मेरे हो इसका कोई परिणाम नही चाहिये, इसके लिए तेरा मेरी यूँ फिक्र करना ही काफ़ी हैं। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'तुम मेरे हो' ❤️ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में अतुकांत कविता लिखने का प्रयास करें। ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय :- 'तुम मेरे हो' ❤️ इस विषय पर सुंदर अक्षरों में अतुकांत कविता लिखने का प्रयास करें। ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
read moreInsprational Qoute
हे!प्रिय निज तन मन तुम ही समाई हो, निकट प्रणयमिलन की बेला आई हो, तुम ही मेरे हृदयस्पन्दन में स्पंदित हो, जैसे अलि पुष्प पर मधुर गुंजित हो, ये प्रेम बन्धन जो आज बन्ध गया है, मानो तुम मेरे कृष्ण मैं राधा रानी हूँ, तुम मेरे प्रीत मैं तुम्हारी मनमीत हूँ। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ #collabchallenge ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ #CollabChallenge ★ इस कोलाब को पूर्ण कीजिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
read moreInsprational Qoute
कण कण में हर युग मे तेरा वास है, हे!सर्वेश्वरायः समस्त जगत पूज्यनीय ससृष्टिनाशक हे!महेश्वरायः ज्ञान, बोध अनुभति के सृजक हे!आदियोगी शिवायः गंगा,शशि,सर्प,सिंहगस्त,नंदी तेरी सवारी हे!शंकरायः ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - '' आदियोगी शिवाय'' ★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - '' आदियोगी शिवाय'' ★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। .
read moreInsprational Qoute
नटखट नन्द गोपाल मेरे अद्भुत अनन्य सी छवि है तेरी, नैन निहारत सुकुमार सुरम्य वाणी सुन जाऊँ बलिहारी, सुंदर चितवन,सुंदर मनमोहक सी चितचोर अदा है तेरी, नित नित मेरे मन को मोहित करे ऐसे शैतानियाँ है तेरी, तू कलियुग अवतारी हैं,धर्मपथ पर चलती दुनिया सारी हैं, मीरा तो तेरी परम् भक्त हैं राधिका तो तेरी सबसे प्यारी हैं। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - ''नटखट नंद गोपाल मेरे'' ★ छ: पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए सफेद वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - ''नटखट नंद गोपाल मेरे'' ★ छ: पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए सफेद वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें। .
read moreInsprational Qoute
निज तन मन की अभिलाषा,मुख से निकले मात्र मातृभाषा, सुखानुभूति ,आत्मानुभूति, सबसे सर्वश्रेष्ठ है हिंदी राष्ट्रभाषा, बंधुत्व, बंधुता भाईचारे का करे प्रसार इसकी यहीं है प्रशंसा, हृदय की शाश्वत अभिव्यक्ति है,हिंदी ही मेरी गहन भक्ति है, सरल सहज सुगमता से ध्वनित हो इसमे होती रसानुभूति है, यह साम, दाम, दंड, भेद को दे मात असि मम परमशक्ति है, छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान शान है, हृदयउद्वेलित सार संक्षिप्त प्रकट करे हिंदी ही मेरी पहचान है, सुसृजन,सुवर्णमाला,रचनात्मक अक्षरानोक्ति असि अभिमान है, अपभ्रंश के उर से उर्जित हिंदी से है हम,यही मेरा गौरवगान है। सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐💐🤗 . ★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें। 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶 ★ आज का विषय - ''हिंदी से हैं हम'' ★ आज की रचना के लिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है अपने हिसाब से कविता बनाइये परन्तु शब्द छोटे और तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ 💐💐💐🤗 . ★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें। 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶 ★ आज का विषय - ''हिंदी से हैं हम'' ★ आज की रचना के लिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है अपने हिसाब से कविता बनाइये परन्तु शब्द छोटे और तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें।
read moreInsprational Qoute
उफ्फ वो पायल की झंकार, हृदयस्पन्दन पर करती अनन्त वार, बारम्बार करे दिल पर अंतर्ध्वनि की सुरमई सी तेग कटार, सुमन सुरभित शुशोभित चरण कमल तेरे वो विराजमान, मनभावन,मनमोहित बोली तेरी जैसे अलि फूलन पर करे गुँजार। ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - 'उफ़्फ़ वो पायल' ★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए काले वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें। .
★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - 'उफ़्फ़ वो पायल' ★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, इसलिए काले वाले भाग पर ही छोटे अक्षरों में लिखें। .
read more