Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रेमी_मन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रेमी_मन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 38 Stories

Author kunal

आंसुओ को 

विदा दे दिया है मैंने

जिद है अब 

बस मुस्कुराऊं  #मेरे_जज्बात008 
#पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#कामिल_कवि 
#कुनाल 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

तुम्हारे होने का अहसास ही मुझे जिंदा रख रहा
मैं तो बस एक टूटा सूखा साख़ हूं
तुम बूंदें बन तनमन पे गिरती हो 
मैं लहलहा यूं ज़माने में कामिल कवि से निखरता हूं । #dedicatedtosomeone 
.........komu 😘😘😘😘😘
#कामिल_कवि 
#कुणाल_कंठ 
#तुमसे_मैं_हूँ 
#प्रेमी_मन 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

#पागल_प्रेमी #प्रेमी_मन #dedicatedtosomeone 😘😘😘😘😘😘😘 .............❤..........k #yqdidi #yqbaba #kunu

read more
मद्धम मद्धम सांसे कह जाती है 
मेरे चलने कि वजह तुम हो 
जी रहा ख्वाबों के जहां में बेखौफ 
तुम्हारा सुबह और रात का चुंबन सुरक्षा कवच है 
डूब जाता तुम्हारी रहस्यमयी नशीली निगाहों में
इतना कि मेरी अस्तित्व झकजोर के कहती 
निश्छल प्रेम की परिभाषा तुम हो 
कभी कभी तो लगता है तुम बस मेरी प्रेमिका नहीं माँ हो ,पुकार लगा देता हूं जैसे मै शिशु हूं
तुम और मैं अलग नहीं 
तुम मेरी बाहों में और मैं तुम्हारी सांसों में 
व्याप्त हूं ।
..........................❤ #पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#dedicatedtosomeone 
😘😘😘😘😘😘😘
.............❤..........k
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

मेरी धड़कनों के धड़कने की वजह सिर्फ तुम हो 
मेरी सांसों के चलने की वजह सिर्फ तुम हो 
मैं तो बस तुच्छ शख़्स हूं 
पर मेरे कामिल कवि बनने का श्रेय सिर्फ तुम हो
मेरी बंजर जमीं पे गुलाब खिलने की वजह तुम हो 
हां मेरे अस्तित्व की वजह सिर्फ तुम हो 
......................................................❤ #मेरे_जज्बात008 
#dedicatedtosomeone 
❤❤❤❤⭐⭐❤❤❤❤❤❤
#पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#kunu 
#yqbaba 
#yqdidi

Author kunal

मेरा प्रेम नश्वर शरीर से नहीं है 
मेरा प्रेम आत्मीयता को समर्पित है 
अर्थात हम दूर हो कर भी काफी करीब है 
शून्य में व्याप्त हम दोनों पूर्ण है  #मेरे_जज्बात008 
#आत्म 
#प्रेमी_मन 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#dedicatedtosomeone

Author kunal

तनहा रात है चांद भी छुपा शांत है 
खोमोश निगाह अश्क छलका रहे 
बेचैनी में करवट बदल बदल एक एक पल गुजार रहे 
अब तो आओ न तड़पते जां को शांत कर दो न
,बाहों में छुपा मुझे सुकून दे जाओ न 
नहीं सो पाता बिन तुम्हारे 
अपनी गोद में चेन की नींद सुला दो न 
अब तो आओ न 😓😓😓😓 #अकेलापन 
#आओ_ना 
#प्रेमी_मन 
#बिन_तेरे मैं कहां 
#dedicatedtosomeone 
Miss you 😓😓😓😓😓😓
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

चूम लूं आहिस्ता आहिस्ता चुपके से ललाट  और ले लूं दर्द सारे उसके
वो बस मुस्कुराते रहे बेवजह यूं हर पल 
और देख मैं सुकून से सो पाऊं गौद में उसके । #मेरे_जज्बात008 
#पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#कुणाल 
#dedicatedtomylove 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

हो तुम एक आसमां सी 
बेखौफ उड़ता हूं मैं परिंदा मतवाला सा
ना कोई सवाल ना कोई जवाब 
ना कोई दर्द ना कोई जख्म 
बस डूबा रहता मयकदा निगाहों में तेरी 
जैसे हूं मैं कोई चकोर पंछी और तुम चांद 
अमिय की गागर में जैसे डूबा प्रेम स्वरूप 
वो एक छोटी सी चिटी जो उस दिव्य मृत्यु और जीवन के क्षितिज में विलीन हो गया 
ठीक इसी प्रकार मैं तुम्हारे प्रेम में शून्य हो 
विलीन हो गया ।
मेरे अंतर्मन के हर एक विचार में तुम हो
हर सांस हर नज़्म में तुम हो 
बस तुम हो बस तुम हो बस तुम हो ।  #dedicatedtomylove 
#mylove 
#पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#कुणाल 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

किनारे किनारे मन आज खामोश उसके
पता नहीं कब बरसेगी बूंद बारिश की
  अरे कोई उस बेखबर को इक्तिला ही कर दीजिए 
जां भी निशार है एक बार गुलाबी लबों पे मुस्कान रख के तो देखिए । #dedicatedtosomeone 
#mythoughts 
#पागल_प्रेमी 
#प्रेमी_मन 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

दो अपरिचित नियत चाहती मेल 
सूखे अकाल होठ चाहती निर भंडार
एक माया चढ़ रही उतुंग अंतर्मन की पाषाण 
कभी पुलकित रोम
कल्पना से राजी शरीर उछाल तो
कभी किसलय प्रेम दृष्टि को स्पर्श करता नयन साज
इतने में दोनों पहुंच कर पास 
लगे करने प्रेम चकोर पंछी समान 
शीतल चांदनी का रसपान कर प्रेम नीखरा ज्यों
लिखने लगा पूर्ण प्रेम मिलन कविता मै (कामिल कवि कूनु)कुनाल  #मेरे_जज्बात008 
#प्रेमी_मन 
#साहित्य_प्रेमी 
#एक_आवारा_सनक_हूं_मैं 
#पागल_आशिक 
love you 😘😘😘😘
#yqdidi 
#yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile