Find the Best देशभक्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसैनिकों पर हिंदी में देशभक्ति कविता, 'देशभक्ति की शायरी', शायरी देशभक्ति की, वीर रस की कविता देशभक्ति, देशभक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ,
SOURAV KUMAR
White आज बालीवुड कि कई फिल्में अक्षम्य पाप करवाने कि प्रेरणा देती है, भले कलाकार अरबपति-खरबपति बन रहें हैं जो भारत के जनसंख्या के 1% के हजारों भाग से भी कम हैं। हमारे देश के करोड़ों युवा-युवतियों को मानसिक रूप से गरीब एवं गुमराह बनाया है एवं बनाने पर पुर्णत उत्प्रेरित करता हैं। फैशन को उच्चतम नग्नता के रुप में लाने का अहम योगदान भी उन्होंने ही दिया। अतः हम सबों का पुर्णत बहिष्कार-स्वीकृत प्रचार-प्रसार योजना जन जन को समर्पित करना ही, हमारे एवं हम-सबो का पतन का अवरोध, मुल बाधक एवं रोकथाम होगा। ©SOURAV KUMAR #देशभक्त
अदनासा-
usFAUJI
नशा,लाभ और देश भक्ति एक समय था जब छोटे बच्चे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि सामग्री खरीदते थे तों दुकानदार उन्हें सामान नहीं देते थे बल्कि घर पर भी बता देते थें क्योंकि दुकानदार को उस समय लाभ से ज्यादा वों बच्चें छुपके से नशा ना करें।इसकी ज्यादा फ़िक्र होती थी क्योंकि वो नहीं चाहते थें कि उसके व्यक्तिगत फायदे से समाज,देश बर्बाद हो जाए। क्योंकि वों देश भक्त थे लेकिन आज-कल बच्चे पैदा होतें ही दुकान पर नशे की सामग्री ख़रीदने पहुंच जाएं तों दुकानदार ख़ुश होकर उसे दें देगा। क्योंकि उसे अपने लाभ की फ़िक्र है न कि उस बच्चे की और न ही समाज या देश की फ़िक्र है। इसलिए बच्चा हों या बड़ा सबकों ग्राहक ही समझते हैं और गलती से अभिभावक को पता लग जाएं और दुकानदार से पूछ लें कि आपकी दुकान से ख़रीदा है तों झूठ बोल कर उसे बचाने का काम भी करते हैं। क्योंकि उन्हें अपना फायदा ही नज़र आता है। सही मायने में यह भी देश या समाज की बर्बादी का रास्ता है।🤔 ©usFAUJI #smoked नशा,लाभ और देश भक्त #नशा #लाभ #देशभक्त #usfauji #Nojoto #India #Indian Satyaprem Upadhyay heartlessrj1297 Internet Jockey –Varsha Shukla Sudha Tripathi
Shankar Kamble
गिरेबान मे झांक ये बंदे टटोल अपने जमीर को नोंक पे खडी आज जिंदगी मीटां सरहदे लकीर को.. एक धरा है एक आसमां पवन एकसी नदी ये जहां सीमटे अपने आंचल मे सब रंग वो बरखा जहां तहां.. सात रंग सी हंसी बिखरती इंद्रधनुष की सजी कमान हील मील सारे खीलते झुलते ना रंजीशे खलीश ना गुमान.. जहर नफरत किसने घोला? रंग बट गये खाली चोला लहु लुहान हरी धरती कही पे बारूद कही पे गोला.. भाई भाई खून के प्यासे छाले पड गये नरम दिल से अंगारों की ऐसी बारिश लपटों की फरियाद किससे? घर जलाने वालो सुनलो लाख जतन कर धागे बुनलो एक मजहब एक ही धरम माटी का ऋण आज चुनलो.. ©Shankar Kamble #Aasmaan #देश #देशभक्ति #देशप्रेम #देशभक्त #देशवासी #भारत #इंडिया #माती
कवि मनोज कुमार मंजू
अपनों में भी तो कुछ थी दगा बाजियाँ माँ के सीने पे भी तो चली आरियां देशभक्तों की फिर भी चली टोलियाँ इसकी खातिर चुनी घास की रोटियां ये तिरंगा नहीं ये तो अभिमान है आन है ये यही तो मेरी जान है। ©कवि मनोज कुमार मंजू #अपने #दगा #माँ #देशभक्त #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #BehtaLamha
#अपने #दगा #माँ #देशभक्त #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #BehtaLamha
read moreSumitGaurav2005
कुलदीप शर्मा
“जेल में बैठे आतंकी को बिरयानी देना छोड़ो जी, सरहद पार के मेहमानों से अब गोली से ही बोलो जी। कब तक बैठे कुर्सी पर यूं चरखा रोज़ चलाओगे, 'गांधी' को तो देख चुके अब 'बोस' को कब तुम लाओगे।” (14/20) #भारत_माता #देशभक्त #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #hindi YourQuote Baba YourQuote Didi
#भारत_माता #देशभक्त #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #BallPen #Hindi YourQuote Baba YourQuote Didi
read moreNasamajh
आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा धूल धूसरित ना हो सकें आप सब से एक बार और हाथ जोड़ कर 🙏 नम्र निवेदन करता हूं ।। कृपा आप अपने आसपासपास इस बात का ख्याल रखें ।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇨🇮🇨🇮 जय हिन्द जय भारत ।। #देशभक्ति #देशप्रेम #देशहित__सर्वोपरि #आन_तिरंगा_है_शान_तिरंगा_है #देशभक्त #हिंदी #हिंदी_साहित्य #हिंदीqoutes
Nasamajh
आज हम सब ने भारत की 72 वीं गणतंत्र दिवस मनाईं आज हमने बड़ी गर्व से फिर उन शहदी योद्धा को याद किया आज फिर से हम सब ने भारत की गरिमा और गौरव की गधा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर बार बार सुनी और गाई ।। आप सभी मित्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई 🎉🇨🇮🇨🇮💐💐🌺🌺 आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
read more