Find the Best नारी_शक्ति_को_नमन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Aparna Singh
अंत्योदय से उदय हुआ है अब तो हर ज़माना रौशन होगा बूँद-बूँद से अनेकों पाप-रूपी चिंगारियों का अंत निश्चित होगा ऐ स्त्री, तेरे हैं कितने रूप ✨ #yqdidi #yqhindi #yqshayari #bestyqhindiquotes #नारी_शक्ति_को_नमन
ऐ स्त्री, तेरे हैं कितने रूप ✨ #yqdidi #yqhindi #yqshayari #bestyqhindiquotes #नारी_शक्ति_को_नमन
read moreSandhya Rani Das
अजीब सबाल मन में आई क्या एक नारी के दिल भी होती हैं ?? समाज तो हर बार उँगली उठाता हैं उसपर आजतक समाज कहाँ उसे समझ पाई है ?? #cinemagraph #yourfeelings #yqdidi #नारी_हूं_मैं #नारी_हूँ_अबला_नही #नारी_शक्ति_को_नमन
Sandhya Rani Das
अजीब सबाल मन में आई क्या एक नारी के दिल भी होती हैं ?? समाज तो हर बार उँगली उठाता हैं उसपर आजतक समाज कहाँ उसे समझ पाई है ?? #cinemagraph #yourfeelings #yqdidi #नारी_हूं_मैं #नारी_हूँ_अबला_नही #नारी_शक्ति_को_नमन
Nir@j
"नारी" नारी आप महान हो। पुण्य हो वरदान हो। उत्कृष्ट हो धैर्यवान हो। ईश्वर हो भगवान हो। वेद हो पुराण हो। गीता हो क़ुरान हो। धरती हो आसमान हो। तीनों लोक जहान हो। #नारी आप महान हो आप ही दुनिया जहान हो #नारी_सम्मान #नारीशक्ति #नारी_शक्ति_को_नमन #yqdidi #yqdidi #nirajnandini Pic-facebook
#नारी आप महान हो आप ही दुनिया जहान हो #नारी_सम्मान #नारीशक्ति #नारी_शक्ति_को_नमन #yqdidi #yqdidi #nirajnandini Pic-facebook
read moreAparna Singh
अंत्योदय से उदय हुआ है अब तो हर ज़माना रौशन होगा बूँद-बूँद से अनेकों पाप-रूपी चिंगारियों का अंत निश्चित होगा ऐ स्त्री, तेरे हैं कितने रूप ✨ #yqdidi #yqhindi #yqshayari #bestyqhindiquotes #नारी_शक्ति_को_नमन
ऐ स्त्री, तेरे हैं कितने रूप ✨ #yqdidi #yqhindi #yqshayari #bestyqhindiquotes #नारी_शक्ति_को_नमन
read moreभुवनेश शर्मा
बेटियांँ श्रृंगार करती है..🌷 बचपन से ही संस्कारों का, सादगी का और विश्वास का सीख लेकर ही बड़ी होती है...😊 रिश्तों में मिठास भरने की लोगों में जीवंतता भरने की सारी सृष्टि के सुख और दुख को स्वयं में समाने की..🥰 बालों में कंघी डालकर जो घूमा करती है वह पल भर में सृष्टि का आधार बन जाती है..😊 लोग नये मिलते हैं ससुराल में परिवेश नया मिलता है...🌺 कहने को तो जीवन एक ही होता है पर बेटियांँ दो जीवन जीती है..👣 उत्साह-उमंग से परिपूर्ण रखना होता है समस्त जीवन...🌼 परिवार रूपी विशाल वृक्ष की जड़े जो होती है बेटियांँ...🌹 ढ़ल जाती है हर परिवेश में जल्द ही सृष्टि का सार जो होती है बेटियांँ..😊 प्रियतम बेटियांँ सृष्टि का आधार है...🌷😊🙏 व्यस्तता के चलते आप 😊🙏सभी के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे क्षमा 🙏🙏चाहते हैं याद करने के लिए आप सभी का सस्नेह धन्यवाद 🌷😊😊🙏🙏 प्रिय आनंद कुमार 🌷😊💐💐🍫 Uma Yadav बहना💐💐🍫🍫 Manoj Dhadiwal मित्र ❣️ जी 🍫🍫💐💐🌷 maa ki ladlii..💞 बहना जी 🍫🍫💐💐🙏🙏 maahi sharma जी😊😊🙏🙏🍫🍫💐💐 Madhuri Mishraदीदी🙏🙏🍫🍫💐💐😊😊 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बेटियांँ सृष्टि का आधार है...🌷😊🙏 व्यस्तता के चलते आप 😊🙏सभी के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे क्षमा 🙏🙏चाहते हैं याद करने के लिए आप सभी का सस्नेह धन्यवाद 🌷😊😊🙏🙏 प्रिय आनंद कुमार 🌷😊💐💐🍫 Uma Yadav बहना💐💐🍫🍫 Manoj Dhadiwal मित्र ❣️ जी 🍫🍫💐💐🌷 maa ki ladlii..💞 बहना जी 🍫🍫💐💐🙏🙏 maahi sharma जी😊😊🙏🙏🍫🍫💐💐 Madhuri Mishraदीदी🙏🙏🍫🍫💐💐😊😊 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
read moreAmar Anand
मैं तो नारी हूँ बस साथ तुम्हारा चाहती हूँ इस जीवन रूपी नैया को साथ तुम्हारे बस पार लगाना चाहती हूँ हम दोनों ही आधार हैं इस छोटे से संसार की यूँ ही संग रहें हमेशा बस इतना ही चाहती हूँ दर्द अगर होता है तुम्हें तो मैं भी तड़प जाती हूँ पर जब कभी दर्द हो मुझे तो तुम भी हाल मेरा मुझसे पूछो मैं तो बस इतना चाहती हूँ मैं नारी हूँ मैं तो बस साथ तुम्हारा चाहती हूँ तुम भी जाते हो कर्तव्य पथ पर मैं भी जाती हूँ थक तो दोनों ही जाते हैं तो फिर क्यों मैं ही ताने खाती हूँ घर आते ही तुम कहीं गुम हो जाते हो उस दर्द को तुम कभी मुझसे भी तो पूछो कि मैं कैसे सह पाती हूँ मैं तो नारी हूँ बस साथ तुम्हारा चाहती हूँ -Amar Bairagi #नारी_आत्मसम्मान #नारी_शक्ति_को_नमन
#नारी_आत्मसम्मान #नारी_शक्ति_को_नमन
read moreAmar Anand
प्यारे ना जान सका कभी तू उन्हें कि वो कितने रिश्ते निभा जाती है वही एक शख्स जिन्होंने थामा था कभी मुश्किलों में तेरा हाथ वो लगी होगी कभी तुझे तेरी मां जब उसने रखा सर पर तेरे हाथ टिकाया होगा जब भी अपना सर तू उनकी गोद में वो तुझे तरी प्रेमिका लगी होगी कभी हथेलियों को थामकर छीनकर फेंक दी सिगरेट व सारे दुर्गुण वो तेरे पापा हो गई... कंधा दिया सर टिकाने को दोस्ती में ना जाने कब से ढूंढ रहा था तू जिस ठिकाने को एक दिन जरा सी चोट पर जब बिलख गई होगी वो तेरी बहन जैसी लगी होगी ना जाने कितने रिश्तों की रंग बिखेर गई और छुपा गई सारी बेचैनियाँ अपने ही सीने में क्या लगता है तुझे उचित सम्मान कभी दे पाया उन्हें तू मुझे तो लगती है हर स्त्री शक्ति स्वरूपा कंधे पे दोस्त , आंखों में मोहब्बत , आँचल में माँ , दिलों में ममता समाये रहती है अकेले ही वो जिसे कदम कदम पर अब तक देनी पड़ी है यहाँ अग्नि परीक्षा वो सम्पूर्ण ब्रह्मांड का बोझ उठाये रहती है -Amar Bairagi #मेरेएहसास केवल अध्यात्म विश्व महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #नारी_शक्ति_को_नमन
#मेरेएहसास केवल अध्यात्म विश्व महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #नारी_शक्ति_को_नमन
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited