Find the Best फर्स्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाकी तो फर्स्ट क्लास है कसम से, बाकी तो फर्स्ट क्लास है सॉन्ग, बाकी तो फर्स्ट क्लास है, बाकीच्या फर्स्ट क्लास है, उनो के फर्स्ट महासचिव,
बादल(बरखा)
छूट गया था जो कभी पीछे वो मेरा पहला प्यार फिर से दस्तक दे रहा है दिल फिर उस ख्वाब को पूरा करने को मचल उठा है जो टूट कर बिखर गया है हाथों में नही है तो भी खुद बनानी है जीना बिना उसके भी बेमानी है आसमां के तारों तोड़ कर लाना है बस एक बार वर्दी को अपने तन पर सजाना है और मरने से पहले देश के लिए कुछ करके जाना है... ©बादल #Chhuan #army #फर्स्ट love
shayar_ashoka
पीकर तेरी यादों के ज़हर का प्याला, सरेआम गली में बदनाम हो गया। गुजरों कभी दिल के बाजार से, तो पलट कर देखना मेरा दुकान बहुत पीछे रह गया। उम्मीद है खुश हो तुम कांच के महल में, मेरा घर मिट्टी का रह गया।। ©Ashok Kuri #लव❤ #फर्स्ट #Ray
Alok
ख्वाईशें नहीं है हमे , रब के दीदार के जब नसीब ही हमारा आप हो जो चुभे पांव में मेरे दुख के काटें उसका सरल नफीस इलाज़ आप हो जरूरत समझ आती नहीं , चढ़ने की सीढ़ियां जमाने भर की मकानों और दीवारों की जब खुदा से बेहतर शक्श का खुद सर पे हाथ हो माना की मैं आपका लाडला नहीं , हां वो मम्मी के लिए हूं पर ये एहसास बड़ा खूबसूरत है की मै आपका चिराग़ हूं कहने सुनने को तो आपसे होती जमाने भर की बातें है लेकिन जब याद आता है आपका मुस्कुराना हमारी खुशी के लिए, हमारे सवाल के जवाब हमे खामोशियों में मिल जाते है गले तो हमें कोई भी लगा ले, पर चरणों में जिसके सर झुकाने के एहसास ही जन्नत के विचार हो इस दुनिया में वो शख्स बस आप हो भले ही आने लगे हो मेरे पांव में आपके जूते फिर भी आप वही खास हो जब ठीक ना रहूं मैं तो बेचैन हो जाती है मम्मी ये सबको पता है लेकिन ये पता है हमे ,कोई और है जो सोता है कच्ची नींद उस रात मेरे ख्याल में वो शक्श आप हो बातें तो मम्मी से होती है घंटो भर बैठ के लेकिन सिर्फ मिनटों में बाते करके पल भर में में हमारी दिशा और दशा का बोध करा दे वो तो बस आप हो रोटियां बना के खिलाई मम्मी ने लेकिन उसे कमाने वाले तो आप हो खुद के आसुओं की ख़बर न लगने देते हो हमे हसता देखने के लिए हमारे लिए तो वो शक्श आप हो माना होती है टकराहटें कभी कभी आपके मेरी बातों में बस कोशिशें यही रहेंगी उम्र भर की कभी भूले ना भूले हम की आप ही हमारे बाप हो आपका मुस्कुराता चेहरा दिखे सुबह शाम हमारे लिए तो यही चार धाम है खुद के अकेले के वजूद का तो हमे पता नहीं बस हम जानते इतना है की इस बादल का आप ही आसमान हो। 🤍❤️ ©Alok ख्वाइसें नहीं है #फर्स्ट #लव #फादर्स_डे #father #FathersDay #Love #nojohindi #foryoupapa #foryoupapa
ख्वाइसें नहीं है #फर्स्ट #लव #फादर्स_डे #father #FathersDay Love #nojohindi #foryoupapa #foryoupapa
read moreDj
क्या हुआ तुम्हारा वादे कहा कहते थे ना तुम , हमेशा साथ निभाओगे मेरा फिर कहा चले गए तुम जब बात आई वादा निभाने की... ©Dj # #DilKiAwaaz #फर्स्ट
Rahul Sharma
काश की हम चाय हो जाते, उसके दिमाग में आते रहें ऐसी कोई राय हो जाते #फर्स्ट ट्राय
#फर्स्ट ट्राय
read moresaumya
Teri meri Kahaani part three 👇 read in caption पहली बार उससे नज़रे टकराई थी और उसे देख मै भी मुस्कुराई थी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया था उसने टॉप किया था सेकेंड रैंक मेरा था पर उसके फर्स्ट आने पर खुश थी इस बार मैने उसे कांग्रेचुलेशन बोला था.. और उसने भी मुस्कुरा कर थैंक्स बोला था खुश थी कि पहली बार उससे बात कर पाई थी हालाकि हमारी बात नहीं हुई थी पर मै खुश थी नेक्स्ट वीक हमारे कॉलेज में फंक्शन था
पहली बार उससे नज़रे टकराई थी और उसे देख मै भी मुस्कुराई थी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आ गया था उसने टॉप किया था सेकेंड रैंक मेरा था पर उसके फर्स्ट आने पर खुश थी इस बार मैने उसे कांग्रेचुलेशन बोला था.. और उसने भी मुस्कुरा कर थैंक्स बोला था खुश थी कि पहली बार उससे बात कर पाई थी हालाकि हमारी बात नहीं हुई थी पर मै खुश थी नेक्स्ट वीक हमारे कॉलेज में फंक्शन था
read moresaumya
teri meri kahani part two 👇 read in caption और एक मै उसकी दोस्त नहीं बन पाई थी शायद उसको मुझ जैसा दोस्त नहीं चाहिए होगा राजवीर के पापा बहुत एक बिजनेसमैन थे और उसकी शायद 3 फैक्ट्री थी और कुछ पता नहीं है उसके बारे में राजवीर की एक छोटी बहन थी जो विदेश में स्टडी करती थी
और एक मै उसकी दोस्त नहीं बन पाई थी शायद उसको मुझ जैसा दोस्त नहीं चाहिए होगा राजवीर के पापा बहुत एक बिजनेसमैन थे और उसकी शायद 3 फैक्ट्री थी और कुछ पता नहीं है उसके बारे में राजवीर की एक छोटी बहन थी जो विदेश में स्टडी करती थी
read moreRaghvendra Bisen
ये बारिश का मौसम और मेरे प्यार की खूबसूरत यादें!21july2017 आज के दिन ही मै और मेरा प्यार मुन्ना माईकल मूवी , फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने गए थे वो मेरी लाइफ का एक हसीन मंज़र था! जिसे मै कभी नहीं भूल सकता ! वो बारिश ही थी जिसने हमारी मोहबब्त को ओर गहरा किया था! 😔But now Alone Life😔 mera pyar mere Dil me hamesha jinda hai....
mera pyar mere Dil me hamesha jinda hai....
read more