Find the Best मिशन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटोही मिशन क्या है, आजीविका मिशन क्या है, गगनयान मिशन 2022 in hindi, रामपुर मिशन की स्थापना, रामकृष्ण मिशन पर निबंध,
Sunita Sharma
14 जुलाई 2023, वह विशेष दिन स्वर्ण अक्षरों में जो हो गया अंकित..! जब हमने सुनी वह गूंज फ्रांस से चंद्रयान 3 तक..! जब घर घर गूंजा यह नारा सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा..! ©Sunita Sharma चंद्रयान #मिशन चंद्रयान 3 #प्रोजेक्ट से जुड़े सभी #वैज्ञानिकों के #जज्बे #हौसलों व #अनवरत #प्रयासों को #प्रणाम
चंद्रयान #मिशन चंद्रयान 3 #प्रोजेक्ट से जुड़े सभी #वैज्ञानिकों के #जज्बे #हौसलों व #अनवरत #प्रयासों को #प्रणाम
read moreABHAY MAURYA
ऐ चाँद तू नख़रे कब तक दिखायेगा, भारत आशिक है तुझसे मिलने जरूर आएगा। #मिशन चन्द्रयान ©ABHAY MAURYA #ManKeUjaale
Gurudeen Verma
शीर्षक - कर दो बहाल पुरानी पेंशन ---------------------------------------------------------- (शेर)- वक़्त है अभी वक़्त पर, दीजिए इस पर ध्यान। करके बहाल पुरानी पेंशन, लौटा दो हमारा सम्मान।। नहीं रहेगा वरना कल, तुम्हारा वक़्त और यह ताज। तोड़ देंगे हम कल वोट से, तुम्हारी सत्ता का अभिमान।। ------------------------------------------------------------ तुमसे यही गुजारिश है, कर दो बहाल पुरानी पेंशन। तुम्हारी तरहां ही हमारे लिए, जरूरी है पुरानी पेंशन।। तुमसे यही गुजारिश है ----------------------------।। हमारा भी तो अधिकार है, हम भी जीये सुविधा में। नई पेंशन से लेकिन अब, हम है बहुत ही दुविधा में।। बुढ़ापे का नहीं है सहारा, यह लागू हुई नई पेंशन। तुम्हारी तरहां ही हमारे लिए, जरूरी है पुरानी पेंशन।। तुमसे यही गुजारिश है -------------------------।। रेवड़ी नहीं है यह पेंशन, यह जमा पूंजी हमारी है। इसी पेंशन के लिए ही, आत्मा तड़पती तुम्हारी है।। तुम तो पाते हो दो या तीन, सच में पुरानी पेंशन। तुम्हारी तरहां ही हमारे लिए, जरूरी है पुरानी पेंशन।। तुमसे यही गुजारिश है --------------------------।। देंगे जो भी यह पुरानी पेंशन, वोट हम उसी को देंगे। पुरानी पेंशन के विरोधी की, सरकार नहीं बनने देंगे।। दम लेंगे हम अब तो लेकर, सच यह पुरानी पेंशन। तुम्हारी तरहां ही हमारे लिए, जरूरी है पुरानी पेंशन।। तुमसे यही गुजारिश है-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #मिशन ops
#मिशन ops
read morePriyanka P
सकल विश्व को जिसने अपने ज्ञान सूर्य से दीप्त किया उसकी प्रभातकिरण से आज क्यों रक्तचित्र सा भास हुआ क्यों थमा रुका सा है प्रवात क्यों आक्रोशित सी सरिता है क्यों मूक तरु के मलिन पुष्प पर उन्मन सा गुंजन बैठा है बिन बादल घनघोर घटा क्या आसमान में छाई है या सूर्य राहु ग्रास बना और दिवस अमावस आई है कलरव से हाहाकार हुआ क्यों मुदित मुदित सा काल हुआ क्यों पत्तों से गिरती बूंदों से वृक्षों का आर्तनाद हुआ क्यों व्याकुल चितवन आकुल मधुबन क्यों नीरवता का भान हुआ हे गंगे तेरी भूमि पर फिर नारी का अपमान हुआ। हे ऋषियों की भूमि पर मैंने उस निर्ममता को देखा है पूजित होती दुर्गा रूपी उस नारी को मरते देखा है हरबार प्रकृति सी नारी क्यों अपनों से ही छली जाती है फिर लज्जित होती मानवता जा विवरों में छिप जाती है हे भरतपुत्र हे आर्यश्रेष्ठ उठ जाग तू अब तो खोल नेत्र रजनी का अवसान तो कर नवप्रभात का आह्वान तो कर क्यों अंधकार में पड़ा हुआ है ज्ञानदीप दर खड़ा हुआ उपनिषदों की वाणी को पढ़ उठ धर्म की उस राह पर बढ़ ममता का परिचय माता है वह पत्नी भगिनि सुजाता है उस नारी का सम्मान तो कर पुनिभूमि का अपमान न कर है सृष्टि का तू जीवश्रेष्ठ मानवता का परित्याग न कर उस शक्ति का सम्मान तो कर उस नारी का अपमान न कर #नारी #मिशन शक्ति #सम्मान #Yourquote #YQdidi
#नारी #मिशन शक्ति #सम्मान #yourquote #yqdidi
read moreAbundance
#मिशन - थोड़ा गंभीर रहते सभी कहते है गंभीर बनो हम कहते है थोड़ा हॅस लेते फिर एक थपड़... चलो थोड़ा रो लेते..... जो हॅसते है,वो रोते है..... अरे बाबा, तब टो हमारा सीट रिज़र्व है.... दया करो, प्रभु, आटा को चाटा... ©Mallika
Sarfaraj idrishi
बदल कर रख देंगे फ़िज़ा जमाने की हमे भी जिद है तुफानो में पतंग उड़ाने की,, मिशन उत्तर प्रदेश इन 2022 ©Sarfaraj idrishi #बदल कर रख देंगे #जमाने की #फ़िज़ा हमे भी #जिद है #तुफानो में #पतंग उड़ाने की,, #मिशन उत्तर
Aniruddh Raghuwanshi
#मिशन समर्पण# तट पर बैठे-बैठे तेरे... हाथ कहां कुछ आएगा। रत्न मिलेंगे तुझको जब... सागर के तह में जाएगा।। कुछ ना आए हाथ... समझना डुबकी अभी अधूरी है। चाहे जितना भी मुश्किल हो पहला कदम जरूरी है।। ©Aniruddh Raghuwanshi #CalmingNature
Ghanshyam Bhahada
मंजिल मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है ©Ghanshyam Bhahada कोशिश #मिशन #मुक़द्दर #मंजिल