Find the Best kavyasangrahmanch Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi kavita sangrah for kids, best dialogues of kavya madavan in sadanandante samayam movie hdvidz 0, rj kabir and kavya, kavya name meaning in hindi, gurmeet and kavya,
Mahima Jain
मुस्कुराहट हर गम की दवा है। खुशी ना सही उसके दिखावे से हर्ज़ ही क्या है।। {आज का सुविचार} मुस्कुराहट हर गम की दवा है I ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
{आज का सुविचार} मुस्कुराहट हर गम की दवा है I ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
read morePoonam Suyal
प्रेम ही जीवन का आधार है इसी से जीवन संचार है एक प्रेम से भरा दिल करता प्रेम बार बार है इससे ही जीवन इक सब्ज़ बहार है {प्रेम ही असली जीवन का आधार होता है I प्रेम के बिना ये संसार चल ही नहीं सकता है।} ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ कोई शब्द सीमा नहीं है I रचना का विस्तार कैप्शन में कर सकते हैं I ❄फॉन्ट छोटा रखें, जिससे वॉलपेपर ख़राब ना होI
{प्रेम ही असली जीवन का आधार होता है I प्रेम के बिना ये संसार चल ही नहीं सकता है।} ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ कोई शब्द सीमा नहीं है I रचना का विस्तार कैप्शन में कर सकते हैं I ❄फॉन्ट छोटा रखें, जिससे वॉलपेपर ख़राब ना होI
read morePoonam Suyal
जीवन की पथरीली राहों में चाहे जितनी भी बार क्यूँ ना गिरो हर बार हौसलों को समेटकर उठना और चलना बेहद लाज़मी है {आज का सुविचार} सुबह का सूरज बहुत कुछ कहता हैI ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄केवल 2 पंक्तियों में रचना करें।
{आज का सुविचार} सुबह का सूरज बहुत कुछ कहता हैI ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄केवल 2 पंक्तियों में रचना करें।
read moreInsprational Qoute
चुन चुन फूलों को पिरो बना अमूल्य कण्ठहार,सभी बड़े छोटो को मिला बना घर परिवार।। बिन फूलों के सावन भादो में न हो कभी बहार,नन्हें मुन्हें तोतली बोली से करते सुख संचार।। पहली कक्षा का पहला पाठ दिया जीवनसार,सभी विद्यालय न्यून ऐसा देते बुनियादी आधार।। दुर्भाग्यपूर्ण ख़त्म हो रहा संयुक्त परिवार प्रसार,एकाकी जीवन जीते हैं खो गए सब सु-संस्कार।। चंद दम्भ अहंकार ने बना दिए सब रिश्ते बेकार,लोगो पर चढ़ा है,निहां अहम का जुनून बेशुमार।। कहते, परिवर्तन अतीव है,पर सब हो गया निस्सार,वसुदेव कुटुम्ब भावना को किया सरेआम शर्मसार।। {आज का सुविचार} "परिवार से बड़ा कोई धन नहीं" ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 6 पंक्तियों में रचना करें।
{आज का सुविचार} "परिवार से बड़ा कोई धन नहीं" ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 6 पंक्तियों में रचना करें।
read moreInsprational Qoute
जन जन की वाणी गुरुवाणी कहलाये, शिक्षा इसका अस्त्र है, शिक्षा से ही होता सर्वांगीण विकास,यही शाश्वत सम शस्त्र है, सशक्तिकरण हो जाता है,शिक्षा का पुष्प न कभी मुरझाता है, धारण कर अमूल्य मोती की माला को यह कभी न बिखरता है। {आज का सुविचार} "शिक्षा जीवन की सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है। शिक्षा न केवल सिखाती है बल्कि, यह एक व्यक्ति को बहुत समझदार और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है।" ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 4 पंक्तियों में रचना करें।
{आज का सुविचार} "शिक्षा जीवन की सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है। शिक्षा न केवल सिखाती है बल्कि, यह एक व्यक्ति को बहुत समझदार और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है।" ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 4 पंक्तियों में रचना करें।
read moreInsprational Qoute
चित से चेतना हो उत्साहवर्धित व सफलता मिले बारम्बार, संकल्प ले करे सद्व्यवहार,न हारेंगे चाहे मुश्किल आये हज़ार। {आज का सुविचार} सकारात्मक सोच हर समस्या का समाधान है I एक दिन वक्त बदलता ज़रूर है!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
{आज का सुविचार} सकारात्मक सोच हर समस्या का समाधान है I एक दिन वक्त बदलता ज़रूर है!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
read moreInsprational Qoute
प्रेम एक निस्वार्थ भाव है, मिटाये दूरी,अलगाव है, भावनाओं का सागर, प्रेमरस लहर, है। प्रेम, इश्क, मोहब्बत दुनिया का वह सबसे खूबसूरत एहसास है, इसे अपनी जि़ंदगी में हर किसी ने महसूस किया है, जिसके बिना यह दुनिया मुमकिन नहींI ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ पहली पंक्ति -5 शब्द
प्रेम, इश्क, मोहब्बत दुनिया का वह सबसे खूबसूरत एहसास है, इसे अपनी जि़ंदगी में हर किसी ने महसूस किया है, जिसके बिना यह दुनिया मुमकिन नहींI ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ पहली पंक्ति -5 शब्द
read moreInsprational Qoute
असीमित,असीम,शाश्वत हृदयस्पर्शी साहित्य है हिन्दी, सभी को साथ ले चले,सब को हृदय में दे स्थान है हिन्दी, मेरा मान है,मेरा अभिमान है, मेरा गौरवगान है हिंदी, विश्वजगत में जानी जाये ऐसी हिंदुस्तान की शान है हिंदी। काव्य संग्रह विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना, हिंदी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना,
काव्य संग्रह विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना, हिंदी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना,
read moreNeha Pathak
सोचा नहीं कभी कब तक साथ निभाऊंगी! मैं तुझे छोड़ दूँ, ऐसा कर के मैं आगे नहीं बढ़ पाऊँगी! जितना प्यार तुमने दिया, शायद ही मैं कभी तुमसे कर पाऊँगी! हाँ मुझे इतनी है ख़बर अब तुम्हें चाहने के बाद फिर किसी और को अपना ना पाऊँगी! वादा किया तुमसे जरूर निभाएंगे, जहाँ भी हो तुम हम मिलने जरूर आएंगे!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 4 पंक्तियों में रचना करें I ❄फॉन्ट छोटा रखें, जिससे वॉलपेपर ख़राब ना होI
वादा किया तुमसे जरूर निभाएंगे, जहाँ भी हो तुम हम मिलने जरूर आएंगे!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 4 पंक्तियों में रचना करें I ❄फॉन्ट छोटा रखें, जिससे वॉलपेपर ख़राब ना होI
read moreसाहस
सुंदरता से सुंदर जीवन कंटक निर्मोही को क्या छिटक मोहपाश मर्यादित संबंध विच्छेदन अंतरिम लक्ष्यांवित बाहरी सुंदरता उम्र के साथ ढल जाती है, मगर आंतरिक सुंदरता स्थायी रहती है, और आंतरिक सुंदरता संस्कारों से आती है!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
बाहरी सुंदरता उम्र के साथ ढल जाती है, मगर आंतरिक सुंदरता स्थायी रहती है, और आंतरिक सुंदरता संस्कारों से आती है!! ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I
read more