Find the Best Sahb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsahb stories, sahb live, sahb without alex, sahb boston tea party, sahb next,
manoj solanki boddhy
उनके लिए जिनका प्रश्न कैसी बौद्ध हो? जबाब जान लें,,,,,,,,,, जब -जब मैं स्वाभिमान के लिए लडती हूँ और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती हूँ तो मुझसे कहा जाता है कि तुम कैसी बौद्ध हो? तब मेरा जबाब होता है कि प्रथमतया इसलिए बौद्ध हूँ कि मैं बाबा साहब जी की अनुयायी हूँ और बाबा साहब जी की बाईस प्रतिग्याओं को मानना हमारे लिए बाबा साहब जी के प्रति श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक है,बाकी अन्य जबाबों में प्रोफेसर रिचार्ड गोम्ब्रिक, के बिचारों से पूर्णतया सहमत हूँ जिन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने जीवन के 40 बर्ष बुद्ध धम्म एवं पालि भाषा के अध्ययन में व्यतीत किये । ,,,,,,, ,, 01. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ तो इसका यह अर्थ नहीं होता कि मैं दूसरे लोगों से शुद्धतर और बेहतर हूँ। बल्कि इसका अर्थ यह होता है कि मुझमें अत्यधिक अज्ञानता और मिटाने के लिए अत्यधिक मानस विकार हैं। मुझे बुद्ध की प्रज्ञा की जरूरत है। 02. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ तो इसका यह अर्थ नहीं होता कि मुझमें दूसरों से अधिक प्रज्ञा है। बल्कि इसका अर्थ यह होता है कि मैं अत्यधिक मूढ़ता से भरी हुई हूँ। मुझे विनम्र होना सीखना है और व्यापक नज़रिया विकसित करना है। 03. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ तो इसलिये नहीं कि दूसरे लोगों से बेहतर अथवा बदतर हूँ, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं जानती हूँ कि सभी प्राणी समान हैं। 04. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, मुझे मालूम है कि मैं सिर्फ उन्हें प्रेम करती हूँ जो हमारी अभिरुचि के अनुरूप होते हैं, लेकिन बुद्ध उन लोगों को भी प्रेम करते हैं जिन्हें वह पसंद नहीं करते, प्रज्ञा व करुणा की परिपूर्ण अवस्था तक उनका मार्गदर्शन करते हैं। यही कारण है कि मैंने बुद्ध की शिक्षाओं का अनुगमन करने का चयन किया है! 05. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ , तो इसका लक्ष्य यह नहीं है कि मैं वह हासिल करना चाहती हूँ जो मेरे हित में है। बल्कि अपनी समस्त व्यक्तिगत सांसारिक इच्छाओं की लिप्साओं की उपेक्खा कर देना है। 06. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो इसका तात्पर्य यह नहीं है कि मैं एक सुखद जीवन के लिए लालायित हूँ। बल्कि लालायित हूँ अनित्यता की शान्त स्वीकृति के लिए और कैसी भी विपरीत परिस्थितियों में सम्राट की भांति शान्त रहना व आत्मविश्वास से परिपूर्णता बने रहने के लिए। 07. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो मेरा यह अर्थ नहीं है कि मैं अपने हित के इरादे से और लोगों को रूपांतरित करना चाहती हूँ। बल्कि प्रज्ञा का सदुपयोग करते हुए स्वयं का तथा प्राणीमात्र के प्रति समानुभूतिपूर्ण रहते हुए लोगों का हित करना। 08. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं जगत से पलायन करना और शून्यता को तलाशना चाहती हूँ। बल्कि यह जानना कि दिन-प्रतिदिन का जीवन धम्म में है, और वर्तमान में रहना ही साधना है। 09. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि मेरा जीवन अब झटके अनुभव नहीं करेगा। बल्कि धम्म के साथ, झटके मेरे विकास के कारकरूप में रूपान्तरित हो जाएंगे। 10. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो मेरा ह्रदय अनन्त आभार से भर जाता है। बस यह सोच कर कि मैं एक मनुष्य के रूप में जन्मी और विद्वान गुरुओं का सान्निध्य लाभ का अवसर पाने के कारण व बुद्ध की शिक्षाएं सुन कर इस जीवन में साधना करने में समर्थ हो सका, इस अविश्वसनीय कार्मिक साम्यता को देख कर मैं गहराई तक भावुक हो जाती हूँ। 11. जब मैं कहती हूँ कि मैं बौद्ध हूँ, तो इसलिये नहीं कि मुझसे बाहर कहीं ईश्वर विद्यमान है। बल्कि इसलिए कि सच्चे बुद्ध-चित्त को मैं अपने ह्रदय में पाती हूँ। --------------जयभीम नमो बुद्धाय 🙏🙏🙏 #sahb ke vichar
#Sahb ke vichar
read moreNakul Choudharyy
उसे यह फिक्र है, हरदम, नया तर्जे जफा क्या है ? हमें यह शौक देखें सितम की इन्तहा क्या है ? दहर से क्यों खफा रहे चर्ख का क्यों गिला करें ! सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें ! कोई दम का मेहमान हूं ए अहले महफिल चरागे सहर हूं बुझा चाहता हूं ! मेरी हवाओं में रहेगी ख्यालों की बिजली यह मुश्त - ए - खाक हूं , रहे , रहे न रहे ! भगत सिंह साहब #BhagatSingh #Sahb #Legend #Inquilab #Proud
#bhagatsingh #Sahb #legend #Inquilab #proud
read moresecret shayara❤
एक ज़िन्दगी jeene k liye ky ky krna pdta h sahb yaha roj kisi ko khona toh kisi ko paana hota h sbke apne apne usool h jeene k pr, hothon pr muskaan aur dil m gham liye jeena bhi ek jeena hota h sahb... #live_happy#one_life#one_goal
JASSAL Sahb
ik choti ji kosis yamla sahb nu gon di kosis umid a pasnd aaugi ( JASSAL SAHb)☺️
read moreJASSAL Sahb
ik choti ji kosis yamla sahb nu gon di kosis umid a pasnd aaugi ( JASSAL SAHb)☺️
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited