Find the Best कलंदर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलंदर पीर की क़व्वाली, कलंदर पीर, शाहबाज कलंदर, कलंदर,
Amit Singhal "Aseemit"
मैंने अपनी ज़िंदगी गुज़ार दी, जैसे जीता है एक मस्त कलंदर। उम्मीद किसी से कोई न रखी, शिकवा कोई रखा नहीं मैंने अंदर। ©Amit Singhal "Aseemit" #मस्त #कलंदर
POET PRATAP CHAUHAN
कलंदर बने फिर मुनव्वर हुए छा गए वो 'जहाँ' के सितारे बने हो गई रोशनी तो तिमिर छठ गया आसमा से ली बूंदे नजारे बने ©PRATAP CHAUHAN #Oscar #कलंदर बने फिर मुनव्वर हुए छा गए वो 'जहाँ' के सितारे बने हो गई रोशनी तो तिमिर छठ गया आसमा से ली बूंदे नजारे बने
Ankur Kumar
वक्त का शह साथ हो तो सब सिकंदर है यारो । जो मुफलिसी में भी मुस्कुराये वो कलंदर बना ।। ©Ankur Kumar Qalandar #कलंदर #Life #poetry #Hindi #sikandar #spiritual #Knowledge #creator #nojato #Trending
Ankur Kumar
वक्त का शह साथ हो तो सब सिकंदर है यारो, जो मुफलिसी में भी मुस्कुराये वो कलंदर बना।। ©Ankur Kumar #Faqiriyat #फकीरियत #कलंदर Tough time makes strong men and strong men create grand time
#Faqiriyat #फकीरियत #कलंदर Tough time makes strong men and strong men create grand time
read moreLOL
कोई ताजा बवंडर लगती हो बड़ी मस्त कलंदर लगती हो डूबकर मैं पार हो रहा हूँ पूरे सात समंदर लगती हो.. गुम सा गया है तुम्हीं में दिल इक जंतर-मंतर लगती हो तुम जैसे दर्पण हो मेरा तुम मेरे अंदर लगती हो..! -KaushalAlmora #600 #कलंदर #yqdidi #yqbaba #darpan #yqpoetry #yqquotes PC: HD wallpaper app
JD
बॉरिये पे बैठिए, कुल्लहड़ में पानी पीजिए, हम कलंदर है हमारी मेज़बानी और है! ***** #कलंदर
संजीव निगम अनाम
बड़ी चाहत कलंदर हो, जहां बैठे वहां छाए, बड़ा मुश्किल समंदर हो, समा लें सब ,समा जाए। 🙏 अनाम🙏 #कलंदर
SamadYusufzai
वक़्त चाहे तो भुला दे मुझको जिस्म चाहे तो दग़ा दे मुझको जो बात दिलों तक ना पहुँची वो बात ज़बाँ पर लानी है इस घोर अंधेरी बस्ती में सच की लौ जलानी है बाज़ार लगा है हसरत का ढोल बजा है शोहरत का कोई रोज़ नए रिश्ते लेकर कोई लिए आँख में सपना है हर दम बदलते चेहरे हैं कोई नही यहाँ अपना है फिर यही इक रीत पुरानी है जो न बोलो वही कहानी है जो बाहर दिखा नही वो अंदर है इश्क़ उसी को मिलता है जो अंदर से कलंदर है जो अंदर से कलंदर है। #nojoto #nojotolove #love #life
#Nojoto #nojotoLove #Love #Life
read moreNirmit Singh Paliwal
चली है धरती चला समंदर चला आसमां मस्त कलंदर अपनी ही धुन में है चलता राम नाम की माला जपके मुंह में धब्बा काला रखके मुंह में राम बगल में छुरी करता अपनी हसरत पूरी तभी मचा है आज बवंडर चली है धरती चला समंदर चला आसमां मस्त कलंदर राजा रंक को धोखा देता फकीर बने ईश्वर से सुंदर धोखा फरेब की इस दुनिया में सखा ने घोंपा भाई को खंजर पाप लोभ के चाहत में सत्य पराजित और प्रताड़ित सच रहता है अब दब के अंदर चली है धरती चला समंदर चला आसमां मस्त कलंदर काले बादल छाए रहते हैं नफरत का विश फैलाए रहते हैं दंगों के बदले इनकी दुकान है चलती नफरत की तूफान है चलती सच्चाई की जो बात कही है दुनिया को ले साथ चली है देखो इन में कैसा मचा बवंडर अब कैसे कौन बनेगा सिकंदर चली है धरती चला समंदर चला आसमां मस्त कलंदर #NojotoQuote चली है धरती #Astitva
चली है धरती #Astitva
read moreRajesh Raana
बीते सारे मंज़र याद आएंगे , चाकू छुरे खंज़र याद आएंगे । दुनिया झोली में लेकर चलने वाले , पीर फ़क़ीर कलंदर याद आएंगे। हम तो ठहरे बेघर मुहाज़िर लोग , हमको भी अपने घर याद आएंगे। एक घूंट में दरिया को पीने वाले , प्यासे को समंदर याद आएंगे । जीत लो दुनिया तुम सारी पर तय है , हारने वालें सिकन्दर याद आएंगे। - राणा © बीते सारे #मंज़र याद आएंगे , #चाकू #छुरे #खंज़र याद आएंगे । #दुनिया #झोली में लेकर चलने वाले , #पीर #फ़क़ीर #कलंदर #याद आएंगे। हम तो #ठहरे #बेघर #मुहाज़िर लोग , हमको भी अपने #घर याद आएंगे।