Find the Best दादू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदादू दीया है भला, दादू भगत की कथा, सत्यराम दादूराम के भजन, सत्यराम दादूराम का भजन, रमते दादू जावरा,
Swati Tyagi
प्रणाम दादा जी आपकी लाडली उम्मीद करती हूं आप जहां भी होगे भगवान के सानिध्य में ही होंगे। आज आपको इस दुनिया को अलविदा कहे 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी आपकी बहुत याद आती है। आपको एक बात भी बताने थी जब भी मैं कहीं किसी बुजुर्ग को पगड़ी पहने देखती हूं ना, तो मुझे आपकी बहुत याद आती है और मन करता है कि उसे अपने साथ घर ही ले जाऊं और जैसे मैं आपका ख्याल रखती थी, वैसे ही उनका भी ख्याल रखूं और वो मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दें। उनमे मुझे आप दिखते हैं बाबा। मुझे याद है एक भी फेरीवाला हमारी गली से बिना मूझे कुछ दिए नहीं जाता था। आप हमेशा मुझे अपने पास ही रखते थें। मेरे दूर जाने के ख्याल से ही आप रोने लगते थे और जब आप बीमार हो गए थे मां, मम्मी और बुआ तीनों मिलकर भी आपको बैठा नहीं पाती थी लेकिन मैं इतनी छोटी होने के बावजूद भी आप को अकेला ही बैठा देती थी। वो मेरा प्यार था बाबा आपके लिए और आज भी वो प्यार जिंदा हैं। आपके जैसे अब तक मुझे कोई नहीं मिला ना ही आपके जैसे मुझे कोई समझता हैं। काश आपके साथ थोड़ा ओर वक्त मिल पाता और मैं आपसे जिंदगी के खट्टे मीठे सबक सीख पाती मुझे आशीर्वाद दीजिएगा बाबा कि मैं जिंदगी की हर परीक्षा में सफल हो सकूं और आपके नाम और सम्मान की गरिमा को बढ़ाने में कामयाब रहूं। ©Swati Tyagi #बाबा #दादा #दादू #बाबाजी #दादाजी #grandfather #deargrandparents
#बाबा #दादा #दादू #बाबाजी #दादाजी #grandfather #deargrandparents
read moreNeha
प्रिये दादा जी नही जानती मै कैसा होता है दादू का प्यार.., मेरे दुनिया मे आने से पहले ही आप नही थे.., देखती हूँ आज भी उन बच्चो को जो अपने दादू के सामने जिद करते और आप उनहे प्यार लुटाते हो.., एक मै ही आपके प्यार के बिना बडी हुई.. मेरा भी दिल करता है, जिद करने को दादू एक वादा करो अगले जन्म जरूर रहोगे.. #Nojotohindi#Grandfather#Missyoudaddu#sad#Emotions#Nehu#Nehukidiary#⭐⭐⭐⭐
hindi#grandfather#Missyoudaddu#SAD#Emotions#nehu#Nehukidiary#⭐⭐⭐⭐
read moreakshat tripathi
बचपन और दादा जी बच्चों को अपने दादू से इतना लगाव क्यूँ होता है? क्योंकि दादू ने दुनिया देखी हुई है और वे बच्चों की दिल की बाते जल्दी समज लेते हैं और एक उम्र के बाद बचपन और बुढ़ापा दोनों एक जैसे ही होते हैं इसीलिये वे एक दूसरे के सच्चे दोस्त भी बन जाते हैं..! #बचपना #dadu
VARUN 'VIMLA'
बचपन और लुका-छिपी एक वाक़िया तुम्हें सुनाऊ बचपन वाली दादू के छुट्टे पैसे के छुटपन वाली एक रुपइया मिला मुझे था बाट के खाना दादू का था हुक़्म , भाई को लेकर जाना हाँ हाँ , हूँ हूँ करके मैंने मुंडी हिलाई भागा सरपट बरफवाले को आवाज लगाई चोर सी नज़रे भगे चला नही किसी को दिया दिखाई भाई के संग बचपन वाली, ढ़ेरों ऐसी लुका-छुपाई ©वरुण " विमला " " बचपन वाली " #Bachpan #LukaChippi #nojoto #nojotohindi #hindi #quotes #kavita
" बचपन वाली " #bachpan #LukaChippi nojoto #nojotohindi #Hindi #Quotes #kavita
read moreKhatarnaak Shayar
छोटी- छोटी शरारते करके, आप की ही तो गोद में छिप जाती थी मैं, माँ- पापा की सारी शिकायते आपसे ही तो लगाती थी मैं, हर रोज Class जाने की रिस्वत आपसे ही तो मांगती थी मैं पर अब ना रही आपकी गोद, ना आपकी रिस्वत ना मेरी शरारते, ना आपका मुझे बचाना..😐😔 लोट आओ ना Daadu...! Seriously I miss u..😔😔 #NojotoQuote Missing u Daadu..😔😔 #Nojoto #NojotoHindi #दादू #MyStory #Poetry #Emotions #Sad #NojotoWod #Grandparents
Missing u Daadu..😔😔 #nojotohindi #दादू #mystory #Poetry #Emotions #SAD #NojotoWOD #Grandparents
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited