Find the Best गढवालीगर्ल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Anamika Nautiyal
बणों का फूलो मां ऐ ग्ये फूलार सज्यां होला खोला-घर-द्वार बाला-ज्वान सभी हैंसणा होला मुख पर आयूँ होलू उलार जंगलों के फूलों में पुष्पन आ गया है घर मोहल्ले दहलीज सभी सजी हुई बच्चे और जवान सभी प्रसन्न हैं
बणों का फूलो मां ऐ ग्ये फूलार सज्यां होला खोला-घर-द्वार बाला-ज्वान सभी हैंसणा होला मुख पर आयूँ होलू उलार जंगलों के फूलों में पुष्पन आ गया है घर मोहल्ले दहलीज सभी सजी हुई बच्चे और जवान सभी प्रसन्न हैं
read moreAnamika Nautiyal
वह बिलखती रही सड़कों पर कोई ना सुनने वाला था, आज ऊपर वाला भी ना उसकी इज्जत का रखवाला था। गिड़गिड़ाई चिल्लाई वो पर हैवानों ने एक न सुनी, तार-तार कर दिया गरिमा को जाने समय ने कौन सी चाल चली। ए कानून के रखवाले मुझको भी इंसाफ दिला दो, मुझे नोच जाने वाले को चौराहे पर लटका दो।। आज चैलेंज के लिए कोई लफ़्ज नहीं दिया जाएगा, आज प्रियंका रेड्डी को इंसाफ दिलाने के लिए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ भी लिख सकते हैं, जो लोग Collab नहीं भी करते हैं मेरी उन सब से गुज़ारिश है के आज ज़्यादा से ज़्यादा Collab करें और सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराएं, Social media power का use करें.. आपका कोट सिर्फ़ YourQuote पर ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्के जितने भी सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल करते हैं हर जगह फैला दीजिए,, हम और आप कानून तो नहीं बना सकते पर कानून बनाने की मांग ज़रूर कर स
आज चैलेंज के लिए कोई लफ़्ज नहीं दिया जाएगा, आज प्रियंका रेड्डी को इंसाफ दिलाने के लिए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ भी लिख सकते हैं, जो लोग Collab नहीं भी करते हैं मेरी उन सब से गुज़ारिश है के आज ज़्यादा से ज़्यादा Collab करें और सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराएं, Social media power का use करें.. आपका कोट सिर्फ़ YourQuote पर ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्के जितने भी सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल करते हैं हर जगह फैला दीजिए,, हम और आप कानून तो नहीं बना सकते पर कानून बनाने की मांग ज़रूर कर स
read moreAnamika Nautiyal
पुकार Read in caption बस कुछ दिन की बयानबाजी और कुछ दिन के नारे फिर खुलेआम घूमेंगे मेरे हत्यारे गिद्धों की तरह नोच कर खा लिया ना जाने कौन सा सूकूं उन्होंने पा लिया काश के उनसे भी मजबूत मैं बन पाती काश की राह चलते बात मेरी इज्जत पर ना आती ए खुदा क्यों तूने मुझे 'आकर्षक' बनाया क्यों उन दरिंदों ने मुझ संग अपना मन बहलाया
बस कुछ दिन की बयानबाजी और कुछ दिन के नारे फिर खुलेआम घूमेंगे मेरे हत्यारे गिद्धों की तरह नोच कर खा लिया ना जाने कौन सा सूकूं उन्होंने पा लिया काश के उनसे भी मजबूत मैं बन पाती काश की राह चलते बात मेरी इज्जत पर ना आती ए खुदा क्यों तूने मुझे 'आकर्षक' बनाया क्यों उन दरिंदों ने मुझ संग अपना मन बहलाया
read moreAnamika Nautiyal
पुरुष तुम महान हो अपनी व्यथा किसी को ना बताते, भावनाओं का समंदर सबसे छुपाते। आँसू उनके दिखने ना पाए, वह कोमल हृदय है जाने क्यों बाहर से कठोर हो जाए। वह भी तो सहता है कुछ अत्याचार, पर कोई ना सुने उसकी पुकार। स्त्री यदि ममत्व का द्योतक, तो पुरुष है पिता का प्यार । स्त्री यदि सहनशीलता की मूरत, तो पुरुष है उसका पूरक। भाई की रक्षा पति का प्रेम, पुरुष के भी तो हैं कई रूप। ना स्त्री कम मायने में किसी से न तो पुरुष दोनों से ही है यह संसार। सृष्टि सम्पूर्ण रूप से प्रकृति नहीं है, इसमें पुरुष तत्व भी उतना ही शामिल है जितनी प्रकृति। सभी पुरुषों को समर्पित मेरी यह रचना #पुरुष #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #गढवालीगर्ल #अनाम #anumika
सृष्टि सम्पूर्ण रूप से प्रकृति नहीं है, इसमें पुरुष तत्व भी उतना ही शामिल है जितनी प्रकृति। सभी पुरुषों को समर्पित मेरी यह रचना #पुरुष #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #गढवालीगर्ल #अनाम #anumika
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited