Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रूहानी_एहसास_और_तुम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रूहानी_एहसास_और_तुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 19 Stories

sonu

Sunita

kumaarkikalamse

।। प्रेम ।।

लिखा हुआ 
या लिखकर 
किया हुआ
प्रेम नहीं..

प्रेम है
हवा मैं उसे 
मेहसूस करना
संगीत में
उसकी धुन सुनना
जाड़े में
उसे स्पर्श करना
बारिशों में
उस में भीगना
हाँ तूने जो किया
वो प्रेम से ऊपर है
वो है इबादत
और तेरी इबादत को
किसी की नज़र ना लगे  #kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #kumaarpoem #प्रेम #इबादत #रूहानी #रूहानी_एहसास_और_तुम

Ankit Srivastava

बिना छुए ही तुम्हें स्पर्श कर लेना,
बस यही तो एक हुनर है हमारी रूहानी इश्क़ की #ankit_srivastava_thoughts 
#yq_ankit_srivastava 
#yqhindi 
#yqdidi 
#yqbaba 
#इश्क़ #रूहानी_एहसास_और_तुम 
#mylove

Vishesh Pandey

जिस्म से होने वाली मोहब्बत का 
इजहार आसान होता है।
रूह से हुई मोहब्बत समझने में 
जिन्दगी गुजर जाती है।।

 रूह - ए - श्रृंगार ❣️
#रूहानी_इश़्क 
#रूहानी_एहसास_और_तुम 
#रूहानी_सा_रिश्ता
#रूह_को_स्पर्श 
#रूह_को_रूह_से_जोड़ना  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Lucknow Princess

Vishesh Pandey

इश्क़ जिस्म से नही 
रूह से किया जाता है।
जिस्म तो एक लिबास है, 
ये हर जनम बदल जाता है।।

 मेरी ख्वाहिश तो ,
बस ! ... उसकी रूह को पाना है।
#जिस्मानी_नहीं_रूहानी_प्यार  
#रूहानी_सा_रिश्ता
#रूहानी_मोहब्बत
#रूहानी_एहसास_और_तुम
#रूहानी_मोहब्बत_तेरी_मेरी
#Lucknow Princess ❣️

Vishesh Pandey

बातों ही बातों में , उनसे इश्क़ ... कर लिया जाए! सोच रहे है , बात करने के बजाय ... उनसे ... मिल लिया जाए। #बातों_का_सिलसिला #बातों_ही_बातों_में #इश्क़_सूफियाना #रूहानी_एहसास_और_तुम

read more
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..!! बातों ही बातों में , उनसे
इश्क़ ... कर लिया जाए!
सोच रहे है , बात करने के बजाय ...
उनसे ... मिल लिया जाए।
#बातों_का_सिलसिला 
#बातों_ही_बातों_में
#इश्क़_सूफियाना
#रूहानी_एहसास_और_तुम

Wallflower Wallflower

सब कुछ है आस पास फिर भी क्यू है तेरी आस!!
रूहे इश्क!! एक तेरा होना मुझे पूरा कर देता है!! #रूहानी_एहसास_और_तुम

lalitha sai

#छूकर_मेरी_रूह #चाहा_ज़रूर तूने #रूहानी_एहसास_और_तुम #पागलपंती 🌹📝अनकही सी बातें📝🌹 देखे बिना तुझको तो जिया नही जाये रे और इस दिल कोई कैसे समजाये रे 🤗 कोई दूर रहकर भी कितना करीब रह सकता है ये कोई तुमसे सीखे अकड़ू 🌹 #YourQuoteAndMine

read more
महसूस तो मैंने भी किया है 
हर बार.. तुम्हें..
मगर हर बार याद आती है.. तो.. 
जब दिल में रहती थी.. तुम.. नीर.. 
अब इन आँखों में.. रहती हो.  #छूकर_मेरी_रूह 
#चाहा_ज़रूर तूने
#रूहानी_एहसास_और_तुम 
#पागलपंती 
🌹📝अनकही सी बातें📝🌹
देखे बिना तुझको तो जिया नही जाये रे
और इस दिल कोई कैसे समजाये रे 🤗
कोई दूर रहकर भी कितना करीब रह सकता है ये कोई तुमसे सीखे अकड़ू 🌹 #YourQuoteAndMine

Wallflower Wallflower

रूहों की बस्ती हम है
इस मिट्टी कानून न जानू
मिट्टी में है लाख मुश्किलें
रूहों को कोई ना बंदिशें
ना कोई चिट्ठी ना संदेश
एहसास बस दिल का
लफ्ज़ नहीं ऐतबार है 
है ये रूहानी रिश्ता।
जोड़ने से ना ये जोड़े 
तोड़ने से ना ये टूटे
यही एक रिश्ता है सच्चा
मिट्टी के रिश्ते है झूठे।
मिट्टी मांगे लाख गवाही
रूहों सूंघ लेती सच्चाई
छोड़ने को चोला ये झूठा
बन जा तू बंदा इलाही।.

 #रूहानी_एहसास_और_तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile