Find the Best कौनहोतुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rahul Sharma
कौन हो तुम मेरे मन की वीणा को छेड़ अब क्यों मौन हो तुम कभी तोला कभी मासा सच कहो कौन हो तुम (Read in caption) कौन हो तुम मेरे मन की वीणा को छेड़ अब क्यों मौन हो तुम कभी तोला कभी मासा सच कहो कौन हो तुम उतर जाते हो कभी रूह की गहराइयों में
कौन हो तुम मेरे मन की वीणा को छेड़ अब क्यों मौन हो तुम कभी तोला कभी मासा सच कहो कौन हो तुम उतर जाते हो कभी रूह की गहराइयों में
read moreNilesh Gope
पहले तुमने पास बुलाया, अपनी अदाओं से रिझाया, बातें करके मीठी-मीठी सी, मुझको तुमने अपना बनाया, रातों की नींदे उड़ गयी, भूख प्यास भी खो गया, अब शिकायत क्या करूँ, जो तुमने सारा सुख चैन भी ले लिया, अब तुम्हारी यादों में जीता हूँ, खुश रहने की कोशिश करता हूँ, होगी तुझ संग मीठी वो सुबह, हर पल उस किरण का इंतेजार मैं करता हूँ, माना जीवन मे अब अंधेरा है हो गया, माना वो सूरज कब का डूब गया, अब शिकायत क्या करूँ, जो तुमने चाँद का दीदार भी छीन लिया, अब मन मे सिर्फ़ गुस्सा है, तुम थी जीवन मे वो बस अब एक किस्सा है, मिली कहीं तो पहचानूँगा भी नहीं, कौन हो तुम यह पूछूँगा भी नहीं, अब एक छोटी सी दुनिया मेरी भी है, गम नहीं, खुशी भी नहीं, पर अच्छी है, अब शिकायत क्या करूँ, अपनी दुनिया मे भी जो मैं तेरे लिए बस रोता हूँ… #ekchotisiduniyameribhi #nileshgope #शिकायतक्याकरूँ #कौनहोतुम #yqbaba #yqdidi #challenge . पहले तुमने पास बुलाया, अपनी अदाओं से रिझाया, बातें करके मीठी-मीठी सी, मुझको तुमने अपना बनाया, रातों की नींदे उड़ गयी, भूख प्यास भी खो गया, अब शिकायत क्या करूँ, जो तुमने सारा सुख चैन भी ले लिया,
#ekchotisiduniyameribhi #nileshgope #शिकायतक्याकरूँ #कौनहोतुम #yqbaba #yqdidi #Challenge . पहले तुमने पास बुलाया, अपनी अदाओं से रिझाया, बातें करके मीठी-मीठी सी, मुझको तुमने अपना बनाया, रातों की नींदे उड़ गयी, भूख प्यास भी खो गया, अब शिकायत क्या करूँ, जो तुमने सारा सुख चैन भी ले लिया,
read moreTera Sukhi
शिकायत क्या करूँ मैं तुझ से मेरी ज़िंदगी जिनती भी मैं गलती करूँ हर गलती को माफ कर देती हो जब भी मैं नीचे गिरूं सहारा बन साथ खड़ी होती हो शिकायत क्या करूँ मैं तुझ से मेरी जिंदगी बस हमेशा मेरे संग यूँ ही बनी रहो मेरी ज़िंदगी #शिकायतक्याकरूँ #कौनहोतुम #yqbaba #yqdidi #challenge
#शिकायतक्याकरूँ #कौनहोतुम #yqbaba #yqdidi #Challenge
read moreNeetish Patel
शिकायत करूं भी तो क्या खता तुम्हारी भी तो थी नही दिल हमने लगाया था तुमसे इजाजत ली थी तुम से नही ।। क्यों तुमने नही था रोका जब हमने किया इजहार भला क्यूं तुमने कहा था हां मगर जब प्यार वहां था ही नही ।। #शिकायतक्याकरूँ #100thquote #खता #yqbaba #yqdidi #100thpost #कौनहोतुम
#शिकायतक्याकरूँ #100thquote #खता #yqbaba #yqdidi #100thpost #कौनहोतुम
read moreSaurav Pandey
ये प्रेम इस लोक भर का नही , कौन मुझे तुमसे अलग कर पायेगा , ये सूरज , ये चाँद , ये धरती , ये अम्बर । साक्षी रहेंगे जनम-जनम भर , वो अग्नि हमें फिर एक कर जाएगी , जब तुम में मैं , और मुझ में तुम होगी । कौन हो तुम । #कौनहोतुम
Saurav Pandey
तुम बिन जीने का अंजाम कैसा हो , शरीर बिन जान , जैसा हो । मृतक शरीर मे प्राण भरती तुम हो , मैं जो मैं हूँ , पूर्ण करती तुम हो । #कौनहोतुम
Saurav Pandey
कब मुझसे मिल , मुझमे ही मिल गयी , रोम-रोम में स्वास , तुम्हारी घुल गयी । तुम में खोकर , खुद को पाता हूँ , रफ्ता-रफ्ता मैं , तुम होता जाता हूँ । #कौनहोतुम
Anand Tripathi 'रवि'
ये वाली ज़िन्दगी बस तेरे नाम है ग़ौर से सुन ले यही मेरी पहचान है #कौनहोतुम
Rajnish Shrivastava
कौन हो तुम क्यो मेरा चैन चुराते हो आकर रोज ख्वाबो मे नींद से जगाते हो पूछता हूँ नाम तो मौन साध जाते हो नजर से नजर मिलाने से जाने क्यो घबराते हो सोने नही देते मुझे क्यो इस तरह सताते हो कौन हो तुम सामने क्यो नही आते हो #कौनहोतुम#challenge #YQdidi #myquote #yqbaba #NaPoWriMo
#कौनहोतुम#Challenge #yqdidi #myquote #yqbaba #NAPOWRIMO
read moreZoya Shaik
कौन हो तुम...??? मेरी मोहब्बत, या मेरी उल्फत का फितुर हो तुम? या मेरे इज़हार का इनकार हो तुम? या मेरे इश्क के आशिक हो तुम? या मेरे जुनून का इखलास हो तुम? आखिर कौन हो तुम??? कौन हो तुम...??? (कैप्शन में पढ़ें) मेरा रास्ता या मेरे सफर की मंजिल हो तुम? या मेरी राहों के साथी हो तुम? या मेरे तवक़्क़ो की किरण हो तुम? या मेरी ज़िन्दगी की तलाश हो तुम? आखिर कौन हो तुम? कौन हो तुम...??? 🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
मेरा रास्ता या मेरे सफर की मंजिल हो तुम? या मेरी राहों के साथी हो तुम? या मेरे तवक़्क़ो की किरण हो तुम? या मेरी ज़िन्दगी की तलाश हो तुम? आखिर कौन हो तुम? कौन हो तुम...??? 🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
read more