Find the Best परमपिता_परमात्मा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपूर्ण परमात्मा कौन है, परमात्मा कौन है, पूर्णब्रह्म परमात्मा कौन है, परमात्मा एक के गाने डाउनलोड, परमात्मा एक के गाने,
Shishir Rane
चारों ओर के सदा समर्थ आत्माओं को, सदा बापदादा को फॉलो करने वाले सहज पुरुषार्थी बच्चों को, सदा एक बाप, एकाग्र बुद्धि, एकरस स्थिति में स्थित रहने वाले, बिन्दू बन बिन्दू बाप के साथ चलने वाले ऐसे सर्व बाप के स्नेही, सहयोगी, सेवाधारी बच्चों को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते। ©Shishir Rane #परमपिता_परमात्मा का_याद_ण्यार और नमस्ते#हम_रुहानी बच्चों प्रति#
#परमपिता_परमात्मा का_याद_ण्यार और नमस्तेहम_रुहानी बच्चों प्रति#
read moreShishir Rane
९.जानते भी हैं कि इन्हों का बैकबोन कोई अथॉरिटी है लेकिन वही बापदादा है और हमें भी बाप से वर्सा लेना है, यह दीवार अभी उमंग-उत्साह में आगे आ रही है, वो अभी होना है। १०.एक कदम उठाते हैं, वो एक कदम है - सहयोग का। एक कदम उठने लगा है, सहयोग देने की प्रेरणा अन्दर आने लगी है, अभी दूसरा कदम है - स्वयं वर्सा लेने की उमंग में आये। जब दोनों ही कदम मिल जायेंगे तो चारों ओर बाजे बजेंगे। कौन से बाजे? - मेरा बाबा। तेरा बाबा नहीं, मेरा बाबा। ©Shishir Rane #परमपिता_परमात्मा#के_अव्यक्त #महावाक्य अपने_आत्मीक_बच्चो . #प्रति_@#
#परमपिता_परमात्मा#के_अव्यक्त #महावाक्य अपने_आत्मीक_बच्चो . #प्रति_@#
read moreShishir Rane
८.अभी नाम प्रसिद्ध हुआ है। पहला कदम नाम प्रत्यक्ष हुआ है कि ब्रह्माकुमारियां-ब्रह्माकुमार अच्छा काम कर रहे हैं। विद्यालय वा कार्य की, नॉलेज की अभी महिमा करते हैं, खुश होते हैं। ९.यह भी समझते हैं कि ऐसा कार्य और कोई कर नहीं सकता, इतने तक पहुँचे हैं १०.यह बात स्पष्ट हुई है, चारों ओर इस बात की महिमा है। लेकिन इस बात का अभी स्पष्टीकरण नहीं हुआ है कि बापदादा आ गये हैं। अभी थोड़ा-थोड़ा पर्दा खुलने लगा है लेकिन स्पष्ट नहीं है। ©Shishir Rane #परमपिता_परमात्मा के_अनमोल_ अव्यक्त_महावाक्य#
#परमपिता_परमात्मा के_अनमोल_ अव्यक्त_महावाक्य#
read moreShishir Rane
23-11-2023 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा"' मधुबन प्रश्नः-किसी भी परिस्थिति वा आपदा में स्थिति निर्भय वा एकरस कब रह सकती है? उत्तर:-जब ड्रामा के ज्ञान में पूरा-पूरा निश्चय हो। कोई भी आफत सामने आई तो कहेंगे यह ड्रामा में था। कल्प पहले भी इसे पार किया था, इसमें डरने की बात ही नहीं। परन्तु बच्चों को महावीर बनना है। जो बाप के पूरे मददगार सपूत बच्चे हैं, बाप की दिल पर चढ़े हुए हैं, ऐसे बच्चे ही सदा स्थिर रहते, अवस्था एकरस रहती है। गीत:-ओ दूर के मुसाफिर....... Audio Player ©Shishir Rane #परमपिता_परमात्मा के महा_वाक्य#
#परमपिता_परमात्मा के महा_वाक्य#
read moreAnamika
अनकही, अनछुई बातें ,यादें .. चुल्लु भर जल अंजुलि में, दे कर आज तिलांजलि.. ली जो मैंने कुछ भी शिक्षा, देने को है सिर्फ यही गुरु दक्षिणा.. करना स्वीकार परमपिता ब्रह्मा.. क्षमायाचना की पात्र नहीं मैं, सूक्ष्म जीव हूं ,नहीं तेरा हिस्सा मैं .. बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय(संत कबीर जी ) #क्षमावाणी #मित्र #यादें #गुरूदक्षिणा #परमपिता_परमात्मा #तिलांजलि #भूल #क्षमायाचना
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय(संत कबीर जी ) #क्षमावाणी #मित्र #यादें #गुरूदक्षिणा #परमपिता_परमात्मा #तिलांजलि #भूल #क्षमायाचना
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited