Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गरीब_का_दर्द Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गरीब_का_दर्द Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 11 Stories

DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }

ऊपरवाले की अदालत में वकालत नहीं होती

और सजा हो जाए तो फिर ज़मानत नहीं होती

©DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان } #खुदा_का_खोफ_रखो
#खुदा_की_रहमत 
#गरीब_का_दर्द

Krish Vj

शायद यही मंजूर उस खुदा को के गरीब मजदूर मीलों पैदल चले
भूखे प्यासे बस चलते रहें और अपनी गरीबी का एहसास उनको होता रहे #मंज़ूर #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #गरीबी #गरीब_का_दर्द #coronavirus

i am Voiceofdehati

“मैं” #मेरी_दास्ताँ वर्तमान से वर्तमान के वर्तमान में हूं मैं भूतकाल के भूतकाल में फंसा हुआ हूं क्यूं मैं भविष्यकाल के भविष्य के लिए वर्तमान खोऊं मैं हकीकत में कुछ नहीं कर सकता लेकिन “बदलाव” चाहता हूं मैं भूत की भूलों से सबक सीखकर भूल सुधार रहा हूं मैं

read more
   “मैं”
वर्तमान से वर्तमान के वर्तमान में हूं मैं
भूतकाल के भूतकाल में फंसा हुआ हूं क्यूं मैं
भविष्यकाल के भविष्य के लिए वर्तमान खोऊं मैं
हकीकत में कुछ नहीं कर सकता
लेकिन “बदलाव” चाहता हूं मैं
भूत की भूलों से सबक सीखकर
भूल सुधार रहा हूं मैं
जिन विचारों को बांट रहा था
उन्हें ही अपना रहा हूं मैं
अपनी परिस्थितियों को छिपाता सबसे
जैसे भूसे पर लीप रहा मैं
सामाजिक बंधनों का निर्वहन हेतु
सब कुछ सह रहा हूं मैं
अपनों को परेशान देखकर
सपनों को छोड़ रहा हूं मैं
जो घटित हो रहा आज साथ
उन्हीं को पिरो रहा हूं मैं
इस अंधकार के भ्रमजाल में
मशाल ढूंढ रहा हूं मैं
मुस्कान है मेरी होंठों पर
उम्मीदों पर जिंदा हूं मैं.. “मैं” #मेरी_दास्ताँ
वर्तमान से वर्तमान के वर्तमान में हूं मैं
भूतकाल के भूतकाल में फंसा हुआ हूं क्यूं मैं
भविष्यकाल के भविष्य के लिए वर्तमान खोऊं मैं
हकीकत में कुछ नहीं कर सकता
लेकिन “बदलाव” चाहता हूं मैं
भूत की भूलों से सबक सीखकर
भूल सुधार रहा हूं मैं

i am Voiceofdehati

काश मेरी भी एक दर्द भरी कहानी होती
गरीबों की जैसी जिंदगानी होती
दो रोटी की जुगाड़ में पूरा दिन बिताना
ऐसी ही मेरी जवानी होती
खुद को सम्हालें या बीबी बच्चों को
या मां बाप को
जो पीते हैं वो गटर की “पानी" होती
ये मोबाइल की दुनिया में सब झूठे हैं
भला उनकी जैसी मुझमें “सच्चाई" होती
 #गरीबी #गरीब_का_दर्द #मोबाइल_में_खोए_लोग #मेरीकलमसे
#Yqdidi #yqdiary #yqstory
#yqsnatni

i am Voiceofdehati

  "मेरे विचार"

गरीब का हथियार केवल शिक्षा है
परन्तु आज यही शिक्षा , कारोबारियों के धन प्राप्त करने का साधन बन गया है,
यानी गरीब अच्छी शिक्षा तभी प्राप्त कर सकता है, जब उसके पास धन हो 
जो की असम्भव है... #अच्छी_शिक्षा #गरीब_का_दर्द #कारोबार 
#मेरेएहसास #yqdidi #yqbaba #present #future

GuptA Aman

ना जाने यह गरीब बच्चों ने क्या गुनाह किया हैं कि खुदा इनको कई-कई दिनों तक रोटी तक नसीब नहीं करता😭😭😭 भगवान जी और खुदा कम से कम इन बच्चों को तो 2 वक़्त का रोटी तो नसीब करा दिया करो माँ कहती हैं सब आपके हाथों में हैं आपके मर्ज़ी के बिना पता तक नहीं हिलता तो इन बच्चों को बुखा मत रखा करो🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #भूखा #बच्चा #रोटी #गरीबी #गरीब_का_दर्द

read more
#_बेबसी और बेक़सी का भी किस्सा अजीब है ~
कोई बासी होने पर रोटी नहीं खाता और
किसी को बासी होने तक रोटी नहीं मिलती...!!😢😢 ना जाने यह गरीब बच्चों ने क्या गुनाह किया हैं कि खुदा इनको कई-कई दिनों तक रोटी तक नसीब नहीं करता😭😭😭
भगवान जी और खुदा कम से कम इन बच्चों को तो 2 वक़्त का रोटी तो नसीब करा दिया करो माँ कहती हैं सब आपके हाथों में हैं आपके मर्ज़ी के बिना पता तक नहीं हिलता तो इन बच्चों को बुखा मत रखा करो🙏🙏🙏🙏🙏🙏

#भूखा 
#बच्चा 
#रोटी 
#गरीबी 
#गरीब_का_दर्द

Anamika

     गरीबी गर मन में है,
         तो ख़ुश ये न रहने देगी
     जी भर कर जी ल़ो,
        छोटी-छोटी खुशियां को,
     हावी न तुम पर,
        ये हो पायेगी। #गरीबी #गरीब_का_दर्द 
#yqdidi #yqhindi 
#yqhindipoetry 
#bestyqhindiquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Priyanka Thakur

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile