Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पुर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकसया पुर की नौटंकी, रमुआ पुर सीतापुर की नौटंकी, कांता पुर की नौटंकी, रमुआ पुर की नौटंकी, क्यूँ दूरियाँ पुर से मंगवाई,

  • 4 Followers
  • 12 Stories

Rabindra Kumar Ram

*** ग़ज़ल *** *** दरीचे *** " गिले-शिकवे तमाम रखेंगे , मुहब्बत के दरीचे तमाम रखेंगे , फिर तुझसे कैसे और क्या मिला जाये , बात जो भी फिर गिला - शिकवा का क्या किया जाये , यूं रोज़ आयेदिन तुमसे सामना होता ही रहेगा फिर किसी ना किसी बहाने ,

read more
*** ग़ज़ल *** 
*** दरीचे ***

" गिले-शिकवे तमाम रखेंगे ,
मुहब्बत के दरीचे तमाम रखेंगे ,
फिर तुझसे कैसे और क्या मिला जाये ,
बात जो भी फिर गिला - शिकवा का क्या किया जाये ,
यूं रोज़ आयेदिन तुमसे सामना होता ही रहेगा फिर किसी ना किसी बहाने ,
मुहब्बत की पुर-ख़ुलूस मुहब्बत ही रहेगा ,
दिल को दिलासा ना देते तो क्या देते ,
इस एवज में दिल को तुझे मुहब्बत करने से सुधार तो नहीं देते ,
यूं देखना भी फिर देखना ही हैं यूं तसव्वुर के ख्यालों से ,
फिर किसी और की तस्बीर लगा तो नहीं देते ,
जो है सो है फिर किसी और को पनाह तो नहीं देते ,
दिल फिर इस इल्म से गवारा क्या कर लें ,
तुझे छोड़ के फिर से इश्क़-मुहब्बत दुबारा कर लें . "

                       --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल *** 
*** दरीचे ***

" गिले-शिकवे तमाम रखेंगे ,
मुहब्बत के दरीचे तमाम रखेंगे ,
फिर तुझसे कैसे और क्या मिला जाये ,
बात जो भी फिर गिला - शिकवा का क्या किया जाये ,
यूं रोज़ आयेदिन तुमसे सामना होता ही रहेगा फिर किसी ना किसी बहाने ,

Rabindra Kumar Ram

*** ग़ज़ल *** *** ख्वाहिशें *** " कहीं कुछ यूं ही बात रहेंगी, मेरे क़फ़स में यूं ही तु यार रहेंगी, मिलना ना मिलना हमारा वक्त की कुछ साजिश रहेंगी , मैं तुम्हें मिल रहा हूं इसी ऐबज में, फिर हमारी ख्वाहिशों का क्या करना था,

read more
*** ग़ज़ल ***
*** ख्वाहिशें ***

" कहीं कुछ यूं ही बात रहेंगी,
मेरे क़फ़स में यूं ही तु यार रहेंगी,
मिलना ना मिलना हमारा वक्त की कुछ साजिश रहेंगी ,
मैं तुम्हें मिल रहा हूं इसी ऐबज में,
फिर हमारी ख्वाहिशों का क्या करना था,
पुर-ख़ुलूस जुस्तजू तमाम रहें हैं ,
 फिर इसी ऐबज में मुहब्बत के सिवा कोई काम ना रहे ,
तु मिलती तो कुछ बात तो हो , 
 इस सय में हमारी ख्वाहिशों मुकम्मल तो हो ,
देख के आईना तुम खुद से गुफ्तगू तो करते होंगे,
फिर कहीं हमारी ख्वाहिशें तमाम तो हो ,
 सबे-ए-हिज़्र फिर उन रातों का करना क्या था . "

                             --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल ***
*** ख्वाहिशें ***

" कहीं कुछ यूं ही बात रहेंगी,
मेरे क़फ़स में यूं ही तु यार रहेंगी,
मिलना ना मिलना हमारा वक्त की कुछ साजिश रहेंगी ,
मैं तुम्हें मिल रहा हूं इसी ऐबज में,
फिर हमारी ख्वाहिशों का क्या करना था,

rajesh pol

Badrinath Kumar Shalu Kumari Vani Princess Madhavi Choudhary Balakrishna

read more
पुन्हा तोच रस्ता त्याच वाटा 
चार दिवसाचाच  हा बाजार आहे ।

पुर अोसरला म्हणे ;
डोळ्यात महापूर  तसाच आहे ।

प्रश्न तेच आहेत 
सोडवणार कोण ? 
म्हणे आहो;
हा चार दिवसांचाच  बाजार आहे।

पडक्या भिंती लिंपून घ्या 
म्हणे ;चार दिवसांचाच  हा 
पावसाळा
आहे।
पुन्हा पूर येणार नाही 
सरकारचा अंदाज आहे ।

आता पुर अोसरला म्हणे
आश्वासनांचा  महापूर आहे।

गेलेत सुट्टीवर स्वच्छ भारत अनुयायी
म्हणे;
तरी फेसबुकवर अपडेट मात्र
फोटो त्यांचाच  आहे ।

पाहिले पुरात मी ही 
सशक्तताना हात  धुताना
पाहिली मी या डोळ्यांनी 
अशक्तांना भुके मारताना ।

खरंच दंड शक्तीला मान आहे 
शिकवून गेला महापुर आहे।
पुन्हा तोच रस्ता त्याच वाटा 
साला ;
चार दिवसाचाच   बाजार  आहे  ।

म्हणे पुन्हा घर उभी राहतील आता 
पण; कुणाची हा खरा प्रश्न आहे ।
पुन्हा तोच रस्ता त्याच वाटा 
साला ;
चार दिवसाचाच   बाजार  आहे  ।
  राजेश Badrinath Kumar Shalu Kumari Vani Princess Madhavi Choudhary Balakrishna

वो फिर आएगी

दिल्ली का प्यार #दिल्ली #इश्क़ #प्यार #Love #Delhi #Hindi #Nojoto #nojotohindi

read more
Tum se ek shikayat hai प्रिय "रोहिणी" ,

मेरे दिल"शाद गार्डन में तुम हौज"खास" के जैसी थी,
तुम्हारी यादें अब भी नयनो मे अक्सर "झिलमिल" होती है । बड़ा अच्छा लगता था जब तुम मेरे "मानसरोवर"पार्क में  "चाँदनी"चौक बिखेरा करती थी ।
काश तुम्हारे और मेरे "प्रीत" विहार का "संगम" विहार हो जाता,
"शादी"पुर के बाद हमारी ज़िंदगी "आंनद"विहार में कटती,
मगर इस "माया"पुरी वाले सामज को हमारा "आजाद"पुर रास ना आया ।
खैर अब तो आँखो मे सिर्फ "मोती"बाग ही रह गया है और 
जीवन की इस "जंग"पुरा मे सिर्फ "पीड़ा"गढी ही बची है । 

तुम्हारा "पुराना"किला दिल्ली का प्यार
#दिल्ली #इश्क़ #प्यार #love #delhi #hindi #nojoto #nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile