Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कारवाँबनतागया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कारवाँबनतागया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories

CM Chaitanyaa

किसी शायर ने ख़ूब कहा है। मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.. मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। आप सब का हृदय से धन्यवाद। आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

read more
राहें मिलती गईं,
साथ जो था अपनों का,
तो रात ढलती गई,
हौंसलों ने भी ना छोड़ा ये दामन,
कि, ऊचाइयाँ बढ़ती गईं और बात बनती गई... किसी शायर ने ख़ूब कहा है। 
मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर 
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया..

मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। 
आप सब का हृदय से धन्यवाद। 

आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

Vandana

'अजब पहेली है जिंदगी,,,,, सुलझा दो तो और उलझ जाती हैं,,,,, #अरमान_ऐ_दिल #कारवाँबनतागया #सपनोंकेरंग

read more
आज फिर वही दर्द भरी दास्तान शुरू हुई 
जो कभी दफ़न हो गई थी वक्त के पन्नों में,,,

आज हम उसी मोड़ पर आ खड़े हुए
जिस मोड़ से रस्ता भूले थे,,,

काश वही दिन लौट आते जब हम चंद 
बातों को बेफिक्री के आलम में भूल जाया करते थे,,,

ज्यादा ज्ञान चंद्र बन कर भी
हम कौन से कुछ उखाड़ पाए,,,

नासमझी का दौर ही बेहतर था,
लड़कपन की छोटी-छोटी ख्वाहिशें
जीवन में उत्साह भर देती थी,,,,,, 'अजब पहेली है जिंदगी,,,,,
 सुलझा दो 
              तो और उलझ जाती हैं,,,,,


#अरमान_ऐ_दिल
#कारवाँबनतागया
#सपनोंकेरंग

Anjali Jha

किसी शायर ने ख़ूब कहा है। मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.. मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। आप सब का हृदय से धन्यवाद। आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

read more
यूं तो राही मंजिल को पाने अकेला चला था 
रास्ते में बहुत से राही मिलते चले थे 
मंजिल को पाना इतना आसान नहीं था 
मंजिल को पाने के लिए अथक प्रयास करते थे 
साथ मिलकर राही आगे बढ़ते थे 
रास्ता बनता गया , मंजिल समीप आता गया और कारवां बनता गया  किसी शायर ने ख़ूब कहा है। 
मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर 
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया..

मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। 
आप सब का हृदय से धन्यवाद। 

आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

vibrant.writer

किसी शायर ने ख़ूब कहा है। मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.. मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। आप सब का हृदय से धन्यवाद। आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

read more
इससे पहले भी मैं लिखता था,
पर लिखावट में जो निखार आया है ,
वह इस कारवां का हिस्सा बननेका नतीजा है।
शुक्रगुजार हूं मैं उन सारे लोगों का जिन्होंने 
मुझे प्रेरित किया है और उस दोस्त का भी
जो मुझे यहां तक ले आया।
 Love to all...😘😘😘😘 किसी शायर ने ख़ूब कहा है। 
मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर 
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया..

मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। 
आप सब का हृदय से धन्यवाद। 

आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

mummy_s_prince

कहानी हमारी कुछ़ इस तरह शुरू हुई है, कि सारें अरमान दिल के फ़िर ज़िदा हुएं है। जानें क्या हुआ ऐसा कि ख़ुद़ से बग़ावत हुई है, मेरी कहानी को अब आपका साथ जो मिला है। अक़्सर मैं सोचता था कि अब नहीं कुछ़ मुमकिन, पर आपसे मिलने के बाद़ सब हुआ मुमकिन जो है। मतलब के रिश्तों से मिला मुझे धोख़ा हर बार और,

read more
रात की बातें अब पुरानी होने लगी है,
लगता कहीं कोई कहानी बनने लगी है।
नहीं पता कि हुआ क्या इस बेचारे दिल को,
बस लगता आज़ नींदों से बग़ावत होने लगी है।

क्या हुआ, कैसे हुआ नहीं मालूम अब मुझे,
बस आपसे शिकाय़तें कुछ़ ज्य़ादा होने लगी है।
मिलना हमारा तुमसे तो बस एक जरियाँ ही था,
कहने को अब आश़िकी पुरानी सी होने लगी है। कहानी हमारी कुछ़ इस तरह शुरू हुई है,
कि सारें अरमान दिल के फ़िर ज़िदा हुएं है।
जानें क्या हुआ ऐसा कि ख़ुद़ से बग़ावत हुई है,
मेरी कहानी को अब आपका साथ जो मिला है।

अक़्सर मैं सोचता था कि अब नहीं कुछ़ मुमकिन,
पर आपसे मिलने के बाद़ सब हुआ मुमकिन जो है।
मतलब के रिश्तों से मिला मुझे धोख़ा हर बार और,

Shankki Sharma

किसी शायर ने ख़ूब कहा है। मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.. मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। आप सब का हृदय से धन्यवाद। आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

read more
हम लिखते गए
लोगों से जुड़ते गए
लोगों को पढ़ते रहे
लोगों से सीखते रहे
शायरों की दुनिया मे
हम जीते चले गए
ज़मीन बंजर का ये
आसमाँ बनता गया
सभी अकेले चले थे
बस कारवाँ बनता गया

♥️ शैंकी Sharma
 किसी शायर ने ख़ूब कहा है। 
मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर 
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया..

मगर ये कारवां उस एक व्यक्ति की बदौलत नहीं बना है, कारवां लोगों की बदौलत है। योरकोट का कारवाँ जो 1 मिलियन को पार कर गया है। ये सब आप के प्रेम, स्नेह व त्याग की बदौलत है। 
आप सब का हृदय से धन्यवाद। 

आइये इस उपलब्धि का जश्न मनाएं। योरकोट से जुड़े अपने अनुभव लिखें।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile