Find the Best लू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about💚 cute 👀 दिखता #hu 👧 पगली ना ले #सस्ते में जिस #दिन अपनी #औकात मे आ गया ले #लूंगा 💋 kiss #रस्ते मे, मुझे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, 'हमें तो अपनों ने लूटा हिंदी शायरी', 'हमें तो अपनों ने लूटा शायरी',
Insprational Qoute
गर्मी का सबसे अजीज उपहार, आम हैं गर्मियों की बहार, अप्रैल माह से आम नजर आ जाये, सबके मन की अभिलाषा ये बढ़ाये, जब तक न पके ये खट्टी मीठी कैरी हैं, पक जाने पर इसका नाम दशहरी हैं, जब मुझे आम मिल जाए ख़ुशी से मैं करती हूं भांगड़ा, आमों की किस्मों में मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं लंगड़ा, माँ भर भर पेटी कैरी की ले आये, किसी को पकाये तो किसी को मुँह बना बना के कच्ची ही खा जाए, फिर रात में जब दाँत से खाना भी न चबाया जाए फिर बच्चू नानी याद आये, पर माँ इन आमो का डाल अचार पूरे साल हमे आम का अचार खिलाये, आओ कुछ और जरूरी बातें मैं आम के बारे में बताऊँ, यह हमारा राष्ट्रीय फल हैं, इसे खाने से लू की समस्या हल हैं, इसमे विटामिन A मिलता हैं, आम फलो का राजा कहलाता हैं, इससे जुड़ी हैं अनेक लोक कथाएँ, शादी ब्याह हो या त्यौहार इसके पतो से घर सब सजाए, यह इतना प्रसिद्ध हैं कि इसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेला भी लगता हैं, बताओ जनाब जब यह इतना मशहूर हैं तो आप क्यो?? आम से दूर है, ये सब के दिलो की शान हैं, मेरी तरफ से तो भई आम ही महान हैं। कुछ भी कहो यही गर्मियों की आन बान शान औऱ पहचान हैं। Motivation with निशा #कैरी #आम #yqbaba #यकदीदी #hkkhindipoetry #गर्मी #लू
Amit Singh
लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो, मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो. by A.s
💖 #ShivaniHiya 💖
तू माग ले जान मेरी, में वो भी हँस कर दे दु। पर तेरी फितरत मे ही बेचेनी है, बता तुझे सुकून कहॉ से दु।। पास तेरे सब कुछ है, फिर बता तू क्यों गुम है। क्या है ख़्वाईसे तेरी, क्यों है बेचैनियां गेहरी, तेरी ख़्वाईसे पूरी कर भी दु। पर तेरी फितरत मे ही है बेचेनी, बता तुझे सुकून कहॉ से दु।। ज़िन्दगी में सब्र का ही मसला है, मिल जाता वस्ल हर किसी को। तो बता फिर वस्ल का क्या मज़ा है, वस्ल की ख़्वाईसे में जान लूटा भी दु। पर तेरी फितरत मे ही बेचेनी है, बता तुझे सुकून कहॉ से दु।। जो मीले चेन कही, तो खुद को वहां गवा भी दु। तुझे मील जिसमे खुशि, उन पलों को वक़्त से चुरा भी लू। पर तेरी फितरत में ही बेचेनी है, बता तुझे सुकुन कहॉ से दु।। आसान कहा होता है, रूह को खुदा से मिला पाना। सब कुछ लुटा के, फकीरी के रंग में रंग जाना, चल तेरे लिए फकीरी आपना भी लू। पर तेरी फितरत मे ही बेचेनी है, बता तुझे सुकुन कहॉ से दु।। #lovefriendship #shivanihiya #sukun #becheni तू माग ले जान मेरी, में वो भी हँस कर दे दु। पर तेरी फितरत मे ही बेचेनी है, बता तुझे सुकून कहॉ से दु।।
#lovefriendship #shivanihiya #sukun #becheni तू माग ले जान मेरी, में वो भी हँस कर दे दु। पर तेरी फितरत मे ही बेचेनी है, बता तुझे सुकून कहॉ से दु।।
read moreDr. Ashutosh Kumar
बचपन के खिलौने सा कही छुपा लू तुम्हें, कभी छिन्नु कभी झपटू और पा लू तुम्हें।। #Pyardosti Guriya Kumari Renuka Singh Seema Kapoor📝 Payal Singh Ritika Chouhan
#Pyardosti Guriya Kumari Renuka Singh Seema Kapoor📝 Payal Singh Ritika Chouhan
read moresarita yadav
जाते हुए लम्हों को कुछ देर के लिए रोक लू, कुछ पल अकेलेपन के साथ गुजार लू। थोड़ा सा लड़ाई कर लू थोड़ी सी खफा हो जाऊ , तो थोड़ा सा रो लू थोड़ी सी मुस्कुरा भी दू, कुछ कच्चे-पक्के यादों के साथ बातें कर लू। कुछ देर ठहरे हुए लम्हों में जिंदगी के कोरा कागज़ पर अपनी यादों की एक ओर कहानी अपनी जुबां कलम से लिख लू। जाते हुए लम्हों को कुछ देर के लिए रोक लू, कुछ पल अकेलेपन के साथ गुजार लू। #alone #अकेलापन#@sarita#
manish kumar rai
गालिब, तेरे हुस्न का दीदार अब तो कर लू , मै खुद ही लौट जाऊँगा थोड़ा प्यार तो कर लू।
Geet
तोहफे में दिल तोहफे में दिल दू जा दिल में तोहफे के जैसे तुझे बसा लू बता कौनसी दुआयें करू जो मैं तुम्हे पा लू अगर पसंद है़ तुम्हे वफ़ा का रंग तो हर जन्म में तुमसे वफा मैं कमा लू ... Geet #TohfeMeDil
Bobby(Broken heart)
सादगी पर तेरी मैं क्या कहूं है हर एक अदा में जादू क्यों खींचा चला आता हूं तेरी और पता नहीं दिल को छूती है तेरी हर एक बात वह मासूम सी आंखें और उन आंखों में लाखों अफसाने बातें करती है मेरे साथ तन्हाइयों में आकर तेरी यादें हो तुम कहां पता नहीं पर लगती हो मेरे आसपास शायद हवा में सांसो में हो तुम यहीं कहीं आ जाओ गले से लगा लूं तुमको तुम से चुरा लू अपना बना लू दिल से उठती है हमेशा हर बार एक आवाज कि तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार....#b_bobby #bobby_sadeyes #nojoto #shayari #pagaldewaana
तुम ही हो मेरी आकांक्षा तुम ही हो मेरा प्यार....#b_bobby #bobby_sadeyes nojoto #Shayari #pagaldewaana
read moreअमन "लेखन"
ये आँखें तेरी जैसे "त्रिवेणी घाट" सी, आ "संगम" मे डुबकी लगा सारे पाप धो लू मैं; मिल जाए गर मुझे तेरा साथ, एकल ही "अरैल" पार कर लू मैं; 'अलोपीबाग' की मिट्टी पर बन जाना तू "अलोपशंकरी" तेरे चरणों का स्पर्श पा, पत्थर से इंसान बन लू मैं; तू सुकून पाए जहाँ हर शाम, वो "चन्द्रशेखर आजाद पार्क" बन लू मैं; तू "अरैल रोड" सी शांत, "परेड मैदान" का हलचल बन लू मैं; तू "माँ ललिता" की आरती सी मधुर, "अकबर किले" सा एकांत बन लू मैं; बन जाना तू कभी "चौक" की भीड़, "घंटाघर" की पहचान बन लू मैं; कह जाना "निराला" की चटपटे चाट सी बातें, जिसमे "नेतराम" की मिठास ढूँढ लू मैं; इश्क तेरा "प्रयागराज" सा पाक, जिसे पाकर अपना सौभाग्य समझ लू मैं ।। #nojoto #prayagraj
nojoto #PrayagRaj
read moresarita yadav
तेरी परछाई से ही, तेरी प्यारी प्यारी लफ्ज़ो को अपने होठों पर रख लू, तेरी स्वर में तेरी परछाई से ही बात कर लू। तेरी मोजदूगी भी न हो मेरे पास, कदम-कदम पर तेरी परछाई से ही नई आशाएं जगा लू, #TeriParchai #@sarita#
#TeriParchai #@sarita#
read more