Find the Best अकेलेपन_का_दर्द Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
शब्दवेडा किशोर
#तु इक दिन.... तु इक दिन जब लौटकर मुझे ढूंढती हुई आओगी मुझे युं बिखरा देख क्या खुद भी बिखर जायेगी या उठाकर मुझे मेरा जर्रा जरा जोड़ पाओगी और संभाल लेगी मुझे मेरी चुप्पी तोड़ पाओगी वक्त भर से ज्यों मेरे संग रहा हैं वो तेरा इंतजार मुझसे जुदा कर पाओगी तु इक दिन जब लौटकर मुझे ढुंढते आओगी........ इक लंबा अर्सा मैंने ज्यों बिताया हैं युं ही अकेलेपन में वो अकेलेपन के श्राप को अपने अस्तित्व की कोमलता से मिटा पाओगी तु इक दिन जब लौटकर मुझे ढुंढते आओगी........ बिखरे पड़े रहेंगे तब मेरे जीवन के कुछ लम्हों के पन्ने उन तमाम पन्नों अपने अस्तित्व की खुशबु से इक प्यारभरे धागे में पिरोकर फिर से मेरे जीवन की किताब जोड़ पाओगी तु इक दिन जब लौटकर मुझे ढुंढते आओगी........ मेरे मन के ख्वाबों को चुनकर उनमें खुद के अस्तित्व से बने इंद्रधनु को मिलाकर इक नई प्यारभरी कविता बना पाओगी तु इक दिन जब लौटकर मुझे ढुंढते आओगी.... @शब्दभेदी किशोर ©शब्दवेडा किशोर #अकेलेपन_का_दर्द
Jyoti Rajak
अकेले रहने की इतनी ज्यादा आदात हो गई है कोई बात करे तो कर ली कोई घूमने चले तो चले जाते है कोई बात ना करे तो भी ठीक है ©Jyoti Rajak #sunrisesunset #alone_girl #अकेलेपन_का_दर्द #अकेलेपन_का_दौर #अकेले_हैं_हम #अकेलेपननेसिखाया
Raj
क्या कहना है हम तुम्हें सुनना चाहते, सुना दो अपने दिल कि दर्द आज हमें, हम तुम्हारा दर्द बाटने आए हैं यहां, कल किसी और का बाटां था हमने, अपने लिए ले लिए उसके सारे गम, रखी थी ।मारे पास थोडी सी खुशी, दे दी लोगों को जब जीने के लिए, शायद उन्हें दर्द से शुकून मिल जाए, हमें तो आदत है गम से दिल लगाने की, लोगों को खुशी से,हमें इससे चैन मिलता है, यही अपनी जिन्दगी का आलम है यारो। ©raju thakur #अकेलापन #अकेलापन_और_तन्हाई #अकेलेपन_का_दर्द#इश्क़ #इश्क़ #अधूराइशक #सूनापन# #भरोसा_आज_भी_खुद_पर_हैं
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited