Find the Best इन्साफ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइन्साफ का मन्दिर है ये, इन्साफ की डगर पे, इन्साफ के देवी, इन्साफ पर शायरी, हज़रात उम्र का इन्साफ,
Juhi Grover
इन्साफ इन्साफ की रट लगाए बैठे हैं, क्या है आख़िर ये इन्साफ? बस सुर्खियों में बने रहने की कोशिश और कुछ भी नहीं, भीख माँगने से भी कभी इन्साफ मिला है जो आज मिल जाएगा, और आवाज़ उठाने से भी क्या ही हो जाएगा छीनने से ही मिला है हमेशा इन्साफ आज तक। लड़कों को नैतिकता सिखानी होगी, लड़कियों को मज़बूत बनाना होगा, और जब हम मान लेंगे कि वो उसके नहीं सबके घर की बेटी है मान लेंगे कि वो एक घर की ज़िम्मेदारी नहीं, पूरी दुनिया की ज़िम्मेदारी है, उसको इस काबिल बनाए कि आगे चार भी हो, तब भी माथे पे शिक़न नहीं होगा, तब नई सुबह का आगाज़ होगा, और सही मायने में मिलेगा उस बेटी को इन्साफ। #इन्साफ #आगाज़ #सुर्खियों #मज़बूत #नैतिकता #ज़िम्मेदारी #yqhindi #bestyqhindiquotes
Juhi Grover
यों तो हर कोई खुद को राम समझता है, मग़र सीता के साथ इन्साफ कहाँ होता है, पुतला जलाते हैं राम बन कर रावण का, मग़र रावण जैसा भी कौन ही बन पाता है। #YQbaba #YQdidi #इन्साफ #सुलगती_ख्वाहिशें #YourQuoteAndMine Collaborating with सुलगती ख्वाहिशें
#yqbaba #yqdidi #इन्साफ #सुलगती_ख्वाहिशें #YourQuoteAndMine Collaborating with सुलगती ख्वाहिशें
read moremummy_s_prince
न्याय न्याय की पुहार सी मची हुई है आजकल पूरे देश में, पता नहीं कब इतने जुल्म हम सब मिलके करने लगें। कहीं ऐसा ना हो हम-तुम खुद इस न्याय के चक्कर में, सब कुछ भूलके आपस में ही दुश्मनों जैसा बर्ताव करने लगें। अब हमारी तो किसीको कोई परवाह है ही नहीं समाज में, फिर हम इस समाज के लोगों की चिंता क्यों ना करने लगें। प्रिय सरकार और समाज, पिछले कुछ दिनों से जो समाचारों में दिखाया जा रहा है उसकी वजह से सबका भरोसा सरकार और समाज के लोगों पर से उठ चुका है, पर शायद सरकार और समाज को इस बात की परवाह नहीं है इसलिए तो हर रोज ऐसे अनहोनी घटना देश के कोने-कोने में से सुनने को मिलती है। पता नहीं कब और कैसे हम सब फिर से उसी न्याय व्यवस्था के साथ जीना सीख सकते है जो १६वीं सदी में थी, या फिर हमारी सरकार आपस में एक दूसरे लड़ाई छोड़ कर इस न्याय व्यवस्था में सुधार ला सकती है। #न्याय #न्याय_कब_मिलेगा #न्याय_की_गुहार #सरकार #
प्रिय सरकार और समाज, पिछले कुछ दिनों से जो समाचारों में दिखाया जा रहा है उसकी वजह से सबका भरोसा सरकार और समाज के लोगों पर से उठ चुका है, पर शायद सरकार और समाज को इस बात की परवाह नहीं है इसलिए तो हर रोज ऐसे अनहोनी घटना देश के कोने-कोने में से सुनने को मिलती है। पता नहीं कब और कैसे हम सब फिर से उसी न्याय व्यवस्था के साथ जीना सीख सकते है जो १६वीं सदी में थी, या फिर हमारी सरकार आपस में एक दूसरे लड़ाई छोड़ कर इस न्याय व्यवस्था में सुधार ला सकती है। #न्याय #न्याय_कब_मिलेगा #न्याय_की_गुहार #सरकार #
read morekriti
आज फिर मैंने एक निर्भया का नाम सुना मेरे मन में हमेशा की तरह इस बार भी यही सवाल आए, 1,ऐसे लडके क्या मर्द कहलाने के लायक होते हैं, जो एक लडकी का रेप करके खुद को मर्द कहते हैं, 2,क्या ऐसे दरिंदों को जिंदगी जीने का हक मिलना चाहिए, जो एक मासूम सी जान के दुश्मन होते हैं, 3,क्या ऐसे दरिंदों को कुछ साल जेल की सजा ही इनके इस घिनौने अपराध और एक लडकी की पूरी जिंदगी खराब करने के लिए काफी होती हैं, 4,कुछ साल इन दरिंदों को दी गई सजा और सडको पर मोमबत्ती लेकर घूमने से क्या वाकई उस लडकी को इन सब से इन्साफ मिल जाता हैं, 5,क्या उन दरिंदों को दी गई ये सजा उस लडकी के माता-पिता के लिए काफी होती हैं, 6,और क्या हों जब इन सबके बाद अगर वो लडकी जिंदा बच जाती हैं, तो क्या वो वापस से उसी तरह अपनी जिंदगी जी पाती हैं, 7,क्या ये दरिंदे जेल की सजा से पूरी तरह से सुधर जाते हैं, 8,क्या इस बार एक लडकी का रेप हुआ हैं, अगली बार किसी और लडकी का नहीं होगा, मेरे मन ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब शायद ही किसी के पास हों। - kriti मेरे मन के कुछ सवाल?😌 हैं किसी के पास इनके जवाब #रेप#दुष्कर्म#लडकी #रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी #उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी
मेरे मन के कुछ सवाल?😌 हैं किसी के पास इनके जवाब #रेप#दुष्कर्म#लडकी #रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी #उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी
read morePrabhat malik
इन्साफ का तराजू इतना कमजोर ना होता अगर इन्साफ करने वाला अन्धा ना होता इन्साफ तो हो ही जाता है एक दिन भाग्य में लिखा नहीं मिटता किसी दिन कुदरत का भी खेल निराला है जिसे इन्साफ की चाह थी वो ही बे इन्साफी कर जाते हैं बाकी सब कठपुतली बने खड़े हो जाते है इन्साफ तो होता था बाजार में कभी गोली से कभी बोली से प्रभात मलिक #message #इन्साफ
spirituality_spilled_by_doctor
सबको तू माफकर, खुद न इन्साफ कर, उसपर तो हक़ बस, खुदा का ही है। -नौशीन अल्वी #माफ #इन्साफ#nojoto#nojotoquotes
sutendra⁰⁸⁹
इन्साफ की लडाई मे पीछे मत हटना ये दोस्त वरना लोग अपने हक के लिये लड़ना छोड देंगे और जो पीछे हट गये हम तो ये फिर ये हैवान हमारे बहन बेटी मां को नोचना शुरु कर देंगे 🙏😞🙏 #इन्साफ #indian #fightfortruth
#इन्साफ #Indian #fightfortruth
read moreअनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
इन्साफ करो साफ़ ना जुर्म करो माफ़ ना गिरे कानून का ग्राफ #इन्साफ
Sarika soni
कौन कहता है कानून अन्धा है इन्साफ आज भी जिन्दा है #nojoto #hindi #इन्साफ
Baljit Singh
Path जरा संभल कर गुजरना इस इश्क राहों से जहां लोग दिल के दलाल है और तुम ठहरे शरीफ इन राहों से ठगे लोग कभी इन्साफ नहीं पाते सुना है इन्साफ करता भी है इनके ही मुरीद #Path इश्क की राहों में
#Path इश्क की राहों में
read more