Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काव्यमिलन_4 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काव्यमिलन_4 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove 4 ever, the matrix 4, resident evil 4 game free download for android, miui 9 for redmi note 4, 400 usd to inr,

  • 7 Followers
  • 7 Stories

Nitesh Prajapati


"रामदेव पीर"

आँख खुलते ही जपु तेरा नाम,
मन में तेरी छवि बनाकर करू तेरा पावन दर्शन।

माता मैणादे और पिता अजमल जी का कुंवर,
श्री कृष्णा का ग्यारहवाँ अवतार श्री रामदेव पीर कहलाया। 

सुबह शाम धूप करूं मे तेरी अरज में, 
भक्ति भाव से पूजकर आरती करूं में तेरी। 

हो तुम तो सृष्टि के कण-कण में हाजरा हजूर, 
जो पूजता है भक्ति भाव से हो जाता है उसका बेड़ा पार। 

ली जब मक्का के पीरों ने अग्नि परीक्षा, 
तब दे के उसको परचा रामदेव "पीर" कहलाया। 

ना रखा भेदभाव जात पात में,
दे के सबको एक ही मान, दिया संदेश सामाजिक एकता का। 

ना चाहिए तुमसे और कुछ, जितना दिया काफ़ी है, 
बस चाहिए तो तेरे नाम की भक्ति आखिरी साँस तक।

-Nitesh Prajapati 

  रचना क्रमांक :-4

#kkकाव्यमिलन
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_4
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

jagruti vagh

जय हो माँ आशापुरा,खोडीयार,शेरावाली
बहुचर अंबे माँ,चंडी चामुंडा,माँ दुर्गा काली

दुख निवारिणी,संकट हारिणी,शक्ति की देवी
किसी भी भक्त का दामन नहीं रहने दे खाली

नौ दिन छोड़ के पूरे वर्ष करूँ प्रतीक्षा उनकी
आगमन की ख़ुशी में चढ़ जाये होंठों पे लाली

मैं चौक में भूल जाऊ रित इस दुनिया की
माता का नाम लिये खेलूँ डोडिया,तीन ताली

ममता की मूरत भक्तो के साथ रहना सदा
हैं करोड़ों देवी देवताएं आपकी बात निराली 
Jay Ambe😍


#kkकाव्यमिलन
#काव्यमिलन_4
#कोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन

भाग्य श्री बैरागी

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 भक्ति सरस, प्रेम पात्र से कण-कण में बरसाती हूॅं, अब से मीरा-माधव बन,कृष्ण-भजन ही गाती हूॅं। भूल चुकी दुनिया कहना, जय श्री कृष्ण कहाती हूॅं, बुझ चुकी भक्ति की ज्योत, घर-घर में जलाती हूॅं। 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 गोकुल में तुम बेटा बनकर सुनी गोद सजा देना, मेरे कान्हा बनो, चाहे देवकी के गर्भ पैदा होना।

read more
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
नाम तेरा ही लेकर,  अब गिरती हूॅं उठाने आओ,
जब विपदा मुझ पर आई,कहती हूॅं सुनने आओ,
छोटे बालक अभी भी हम हैं, हाथ पकड़ चलते हैं,
भक्ति करती हूॅं पर आती नहीं है सिखाने आओ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

"अनुशीर्षक देखें," 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
भक्ति सरस, प्रेम पात्र से कण-कण में बरसाती हूॅं, 
अब से मीरा-माधव बन,कृष्ण-भजन ही गाती हूॅं।
भूल चुकी दुनिया कहना, जय श्री कृष्ण कहाती हूॅं,
बुझ चुकी भक्ति की  ज्योत, घर-घर में जलाती हूॅं।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
गोकुल में तुम बेटा बनकर सुनी गोद सजा देना,
मेरे कान्हा बनो, चाहे देवकी के गर्भ पैदा होना।

Divyanshu Pathak

जग रूठे तो रूठे मुझसे....

राग द्वेष से दूर रखो  भगवन  मेरी ये  विनती है।
जग रूठे तो रूठे मुझसे तेरे आँगन में गिनती है।
यूँ विश्वास मेरा बढ़ता जाए रंग तेरा चढ़ता जाए।
तन मन सब अर्पण कर दूँ भाव मेरा बढ़ता जाए।
मन रूठे तो रूठे मुझसे....

जो प्रेम प्रणय चाहा दिल ने तुम मुझको देते जाना!
नफ़रत ईर्ष्या और अहंकार तुम मुझसे लेते  जाना।
मुझको इतनी शक्ति देना हर संकट को मैं पार करूँ।
मधुर रहे व्यवहार मेरा मैं विपदाओं का संहार करूँ।
तन रूठे तो रूठे मुझसे....

मेरा जीवन हो सार भरा सामर्थ्य मुझे इतना देना।
मेरे जीवन को महादेव तुम व्यर्थ नहीं होने देना।
भक्ति और सद्भाव रहे आपस में भी अनुराग रहे।
हो सबका मन पावन भगवन आत्म ज्ञान वैराग रहे।
जग रूठे तो..... #kkकाव्यमिलन #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #काव्यमिलन_4 #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #कोराकाग़ज़ #पाठकपुराण

नेहा उदय भान गुप्ता

तुमसे ही आस है, तुमसे ही मेरे विश्वास की डोर बँधी है।
हे राघव, हे रघुनन्दन, तुमसे ही प्रीत की लगन लगी है।।

मैं अज्ञानी हूँ जोगन तेरी, मुझे जीवन का मार्ग दिखा लो
ना जानूँ मैं पूजा पाठ, मुझको भक्ति का रस सिखा दो।।

भजन तुम्हारी नित्य करूँ, बन कर मीरा चहुँ ओर फिरु।
गाऊँ बस मैं राम कथा, मैं तो राम कहानी सुनाती चलूँ।।

भय, मोह, माया, लोभ, मोह से, मुझको तू पार लगा दो।
बँधे ना दुनियाँ के जंजाल से, खुद में ही अनुराग लगा दो

भूल जाए संसार की रीति, बस तुझ संग ही प्रीति लगा दे
नही सीखनी मुझे दुनिया दारी, तू अपनी नीति सिखा दे। 

तेरी कृपा की छाँव में, अब तो रघुनन्दन मुझको रहना है।
छल कपट के इस मायाजाल से, तुझको करुणा करना है

मेरा अनुनय विनय स्वीकार करो, करती रहूँ तेरा वंदन मैं
तेरे जैसा दूजा ना कोई, हर क्षण हर पल, तुझे पुकारूँ मैं 
#kkकाव्यमिलन 
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_4
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़   
#neha_ram

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

तुमसे ही आस है, तुमसे ही मेरे विश्वास की डोर बँधी है।
हे राघव, हे रघुनन्दन, तुमसे ही प्रीत की लगन लगी है।।

मैं अज्ञानी हूँ जोगन तेरी, मुझे जीवन का मार्ग दिखा लो
ना जानूँ मैं पूजा पाठ, मुझको भक्ति का रस सिखा दो।।

भजन तुम्हारी नित्य करूँ, बन कर मीरा चहुँ ओर फिरु।
गाऊँ बस मैं राम कथा, मैं तो राम कहानी सुनाती चलूँ।।

भय, मोह, माया, लोभ, मोह से, मुझको तू पार लगा दो।
बँधे ना दुनियाँ के जंजाल से, खुद में ही अनुराग लगा दो

भूल जाए संसार की रीति, बस तुझ संग ही प्रीति लगा दे
नही सीखनी मुझे दुनिया दारी, तू अपनी नीति सिखा दे। 

तेरी कृपा की छाँव में, अब तो रघुनन्दन मुझको रहना है।
छल कपट के इस मायाजाल से, तुझको करुणा करना है

मेरा अनुनय विनय स्वीकार करो, करती रहूँ तेरा वंदन मैं
तेरे जैसा दूजा ना कोई, हर क्षण हर पल, तुझे पुकारूँ मैं 
#kkकाव्यमिलन 
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_4
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़   
#neha_ram

id default

काव्य मिलन चौथा चरण भक्ति रस मेरा श्याम दरबार (खाटू श्याम) हर हारे का सहारा जय श्री श्याम 🙏 जीवन का एकमात्र सहारा जीवन को नई राह दिखलाने वाला जिनके नाम का सुमिरन किए बिना हमारा

read more
मेरा श्याम दरबार (खाटू श्याम)
उसकी हर बात निराली है उसकी हर शान 
निराली है,आती है जिसके धाम की मिट्टी
में भी चंदन सी खुशबु 
वो हर हारे का सहारा मेरा श्याम मुरारी है,
वो अवतारी है निरंकारी है हर दुख दर्द को 
हर लेता वो खाटू श्याम मेरा ऐसा चमत्कारी 
है,जो ला दे उदास जीवन में ख़ुशियो की 
लहर वो चाँद सा निर्मोही वो मेरा श्याम 
बनवारी है, 
क्यों न समझूँ मैं खुद को ख़ुशनसीब 
इतनी मेरी जीवन की कश्ती को किनारे 
लगाने वाला मेरा श्याम अंतर्यामी है,
दरबार की सीढ़ियाँ जब जब मुझे 
बुलाती हैं
हर दफ़ा मुख से एक ही नाम श्याम
निकलता बस यही मेरी जीवन की 
कश्ती का माझी है, काव्य मिलन 
चौथा चरण 
भक्ति रस
मेरा श्याम दरबार (खाटू श्याम)
हर हारे का सहारा जय श्री श्याम 🙏
जीवन का एकमात्र सहारा 
जीवन को नई राह दिखलाने वाला
जिनके नाम का सुमिरन किए बिना हमारा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile