Find the Best असमान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअसमान,
SarkaR
White तुम चांद सी चमकती रेहना, में सितारों सा टिमटिमाता रहूंगा। तुम सुबह होते बादलों में छीप जाना, में आसमान से टूट कर गिर जाऊंगा। ©SarkaR #असमान
Mohsin Mandli
सिर्फ आसमान छु लेना कामयाबी थोडी है, कामयाबी तो वो है कि, आसमान भी छु लो और पाव भी ज़मीन पर हो। #Success #क़ामयाबी #असमान #ज़मीन ALFAAZ.. Huma Malik Rizvi_Writes_Official✍️ Suman Zaniyan 𝒂𝒍𝒇𝒂𝒂𝒛_𝒆_𝒎𝒆𝒓𝒂𝒋
amanverma023
सुना हैं अक़्सर लोग अपने चार दिन के प्यार के लिए करोड़ो साल पुराने चाँद सितारों को तोड़ लाने का वादा कर देते हैं ख़ुदा की महर हैं की उनका ये वादा हमेशा झूठा ही होता हैं क्योंकि जिस दिन उस असमान से ये चाँद सितारें तोड़ लिए जाएँगे ना उस दिन असमान भी लोगो के दिलो की तरह काला ही नज़र आएगा और ना जानें उन मासूम बच्चों का क्या होगा जो इन्हीं चाँद सितारों की शकल मे अपने माँ-बाप को ढूंढ़ते हुए सो जाते हैं सुना हैं अक़्सर लोग अपने चार दिन के प्यार के लिए करोड़ो साल पुराने चाँद सितारों को तोड़ लाने का वादा कर देते हैं ख़ुदा की महर हैं की उनका ये वादा हमेशा झूठा ही होता हैं क्योंकि जिस दिन उस असमान से ये चाँद सितारें तोड़ लिए जाएँगे ना उस दिन असमान भी लोगो के दिलो की तरह काला ही नज़र आएगा और ना जानें उन मासूम बच्चों का क्या होगा जो इन्हीं चाँद सितारों की शकल मे अपने माँ-बाप को ढूंढ़ते हुए सो जाते हैं
सुना हैं अक़्सर लोग अपने चार दिन के प्यार के लिए करोड़ो साल पुराने चाँद सितारों को तोड़ लाने का वादा कर देते हैं ख़ुदा की महर हैं की उनका ये वादा हमेशा झूठा ही होता हैं क्योंकि जिस दिन उस असमान से ये चाँद सितारें तोड़ लिए जाएँगे ना उस दिन असमान भी लोगो के दिलो की तरह काला ही नज़र आएगा और ना जानें उन मासूम बच्चों का क्या होगा जो इन्हीं चाँद सितारों की शकल मे अपने माँ-बाप को ढूंढ़ते हुए सो जाते हैं
read moreNisha khan
चाँद का टुकड़ा एक चाँद का टुकड़ा तेरा है, एक चाँद का टुकड़ा मेरा है,जो तुझ संग मुझको जोड़ सके,वो चाँद का हिस्सा मेरा है.. ये घर भी यूँ तो तेरा है,इस घर में मैं रहती हूँ, जहाँ चाँद छुपा के रखा है,वो घर का कमरा मेरा है.. वो आधा असमान तेरा है,ये आधा असमान मेरा है, तुम तारों की गिनती करना,चाँद पे मेरा पहरा है.. उस पार का सागर तेरा है,इस पार का सागर मेरा है, पर चाँद जहाँ पर तैर रहा वो बूंद बूंद मेरा है.. है सबकुछ यूं तो आधा आधा,पर तुम पूरा दिन रख लो, वो चाँद जहाँ पर ठहर गया,वो रात का टुकड़ा मेरा है.... #ChandKaTukda
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited