Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आज_फिर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आज_फिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफिर वही रात है ख्वाब की, फिर कोई है वीडियो में, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर से meaning in english,

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Tarun Arora

Sameer Mansoory

आज फिर..
वही वक्त आया जो सदियों पहले गुजरा था
क्या तुमको याद है मैंने तुम्हारा गजरा चूमा था,
गुजर गयीं कई अनगिनत रातें तेरे इस दर्द में
एक बार फिर से बेरहम वही वक्त याद आया है....।। #आज_फिर

Royal Sadik Mehar77

#आज_फिर.......77

read more
आज फिर, आज फिर...
...लब खामोश से हैं,
            आंखे नम सी हैं...
...अक्स पर उदासियां हैं,
        आज फिर...
   तेरी याद बेइंतहा आई.........
                  
  ...मेरी कलम........
®$@d!k...m€h@r......77 #आज_फिर.......77

Avi Anji

आज फिर, आज फिर खुद को अकेला पाया है।
आज फिर झूठा दिलासा देकर कोई नज़दीक आया है।
आज फिर हालात को मेरे बड़े बारीकी से देखकर
किसी ने अपना खेल दिखाया है #आज_फिर

Sohit Singla

आज फिर, तन्हा बैठा हूं,
हाथ में कलम लिए,
दिल में तेरी याद लिए,
आज फिर कर रहा हूं कोशिश,
तुझे अपने रूबरू लाने की । #आज_फिर

Adbhut Alfaz

आज फिर, आज फिर मैं तुम्हारी राह तकता, रह गया दिन भर..
आज फिर तुम नहीं आई, हमेशा की तरह छत पर..
आज फिर यूं ही तन्हा बैठ कर, लेता रहा मैं कश..
बन गई तस्वीर धुएं में तेरी, होता रहा मैं खुश..
कुछ ही देर में ओझल हुई, आंखों से मेरे तुम..
धुआं था उड़ गया पल में,और मैं हो गया गुमसुम..
तुम्हे फिर देखने की तलब ने, एक सिगरेट और जला दी..
बनाई फिर धुएं से तस्वीर तेरी, अगले पल फिर मिटा दी..
आज फिर इस कदर मैने, अपने दिल को समझाया..
वो अब कभी न आएगी, हकीकत से रूबरू करवाया..
मगर ये दिल नहीं माना, ये था बस तेरा दीवाना..
इसका बस एक ही मकसद था, तेरे प्यार को पाना..
आज फिर बेरुखी मिली तेरी और टूट गया ये दिल..
अब अगर आ भी जाओ तुम नहीं पाओगी मुझसे मिल..
✍️©H!न$@✍️ #आज_फिर

Saurav K. Jha

आज फिर, आज फिर वही तारीख है,
पर हमारे माहौल बदल गए,
हमारे लहज़े बदल गए।

आज फिर वही अवसर है,
पर हमारे नज़रिए बदल गए,
हमारे रास्ते बदल गए।

आज फिर वही दिवस है,
पर हमारी जरूरतें बदल गई,
हमारे मुद्दे बदल गए।

आज फिर वही तारीख है,
पर वक्त बहुत बदल गया,
सब वही है मैं बदल गया। #आज_फिर

Anjuola Singh (Bhaddoria)

शहीदों की कुर्बानी पर आज फिर उनका नमन होगा,
देश के तिरंगे में लिपटा आज फिर उनका कफ़न होगा,
चहुँ ओर से मिलेगी आज फिर अश्रुपूर्वक विदाई उन्हें,
पर कल सुबह के सूरज के साथ उनका विस्मरण होगा।  #Nojoto #आज_फिर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile